scorecardresearch

अपने पार्टनर के साथ इंटीमेट होने से बच रही हैं? सेक्सुअल एंग्जाइटी हो सकती है इसकी वजह

सेक्सुअल एंग्जाइटी एक ऐसी समस्या है जिसका कई महिलाएं सामना करती हैं, लेकिन कुछ ही इसके बारे में बात करती हैं। आइए सेक्सुअल एंग्जाइटी से जुड़े इस स्टिग्मा को तोड़ें और समस्या का समाधान करें।
Published On: 25 Oct 2022, 09:30 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
sex ke dauran cramp ke karan
शरीर के अंदर होने वाले असंतुलन के चलते कई लोगों को सेक्स के दौरान क्रैंप झेलने पड़ते हैं। चित्र शटरस्टॉक

सेक्स करने से पहले हमारे मन में कई तरह के सवाल उठ सकते हैं कि जैसे “क्या में अच्छी दिख रही हूं? क्या इसमें दर्द होगा? मैं अपने पार्टनर को ऑर्गेज्म कैसे करवा सकती हूं? क्या होगा अगर उन्हें पसंद नहीं आया जो मैं कर रही हूं?” तो यदि आपके मन में भी इसी तरह के सवाल उठ रहे हैं, तो आप हो सकती हैं सेक्सुअल एंग्जाइटी (Sexual Anxiety) की शिकार।

यदि आप पहली बार सेक्स कर रही हैं या किसी नए व्यक्ति से साथ संबंध बना रही हैं, तब इस तरह से सवाल मन में आना लाज़मी है। मगर यदि आपको सेक्स करने से हमेशा मन में डर और चिंता के भाव आने लगते हैं, तो आप सेक्सुअल एंग्जाइटी (Sexual Anxiety) का शिकार हैं। यह आपको सेक्स के दौरान आनंद का अनुभव करने से रोक सकता है।

क्या है सेक्सुअल एंग्जाइटी?

इसके ट्रिगर्स के बारे में जानने के लिए, और यह जानने के लिए कि इसे कैसे दूर किया जाए, हेल्थ शॉट्स क्लाउडनाइन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, बेंगलुरु, इलेक्ट्रॉनिक सिटी की वरिष्ठ सलाहकार, प्रसूति और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ लावण्या किरण के पास पहुंची।

डॉ किरण बताती हैं – “सेक्सुअल एंग्जाइटी या सेक्सुअल परफॉर्मेंस की चिंता पुरुषों और महिलाओं दोनों में काफी कॉमन है, लेकिन बहुत कम महिलाएं इसकी रिपोर्ट करती हैं।” सेक्सुअल एंग्जाइटी कई पुरुषों में शीघ्रपतन जैसी समस्याएं पैदा कर सकती है, क्या आप जानते हैं कि यह महिलाओं में वैजिनिस्मस (vaginismus) नामक स्थिति के लिए भी जिम्मेदार है? पेनिट्रेटिव सेक्स के डर के कारण वैजिनिस्मस योनि की मांसपेशियों में ऐंठन और कसावट का कारण बनता है।

सेक्सुअल एंग्जाइटी का क्या कारण है और आप इसे कैसे रोक सकती हैं?

बॉडी इमेज

सेक्सुअल एंग्जाइटी के पीछे बॉडी डिस्मॉर्फिया एक बड़ा कारण हो सकता है। यदि आप लगातार अपने आप को समाज द्वारा स्थापित किए गए फेक ब्यूटी स्टैंडर्ड पर खरा उतारने की कोशिश कर रही हैं, तो यह एक समस्या है जो आपके दिमाग पर हावि हो सकती है। इसलिए इस बात को समझना ज़रूरी है कि इंटरनेट मौजूद सभी लोगों में से कोई भी परफेक्ट नहीं है।

डॉक्टर की सलाह है कि – “खुद से प्यार करना सीखें, अपने शरीर से प्यार करना सीखें। इससे आपको खुद को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।”

how to overcome sexual anxiety
क्या आप भी अपने पार्टनर के साथ इंटीमेट होने से बच रही हैं? ! चित्र: शटरस्टॉक

सेक्स के दौरान दर्द को लेकर चिंतित रहना

यदि आपको लगता है कि सेक्स पेनफुल होने वाला है, खासकर यदि यह आपका पहली बार है, तो आपको सेक्स से बचना चाहिए या अपने पार्टनर से बात करनी चाहिए। या डॉ. किरण के अनुसार आप पेनिट्रेटिव सेक्स करने की हड़बड़ी न करें। फोरप्ले बढ़ाएं। ”

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

फोरप्ले आपको और आपके साथी को बेहतर तरीके से जानने का अवसर प्रदान करता है। यह आप दोनों को एक-दूसरे के साथ सहज होने का समय देता है। यह आपको उत्तेजित होने का समय देता है। यदि कोई महिला उत्तेजित होती है, तो उसकी यौन ग्रंथियां प्राकृतिक लुब्रिकेशन का स्राव करती हैं, और संभोग के दौरान किसी भी दर्द से बचने के लिए योनि खुद को स्ट्रेच करती है। जब कोई महिला उत्तेजित नहीं होती है, तो उसकी योनि लगभग 2-4 इंच लंबी होती है। लेकिन उत्तेजना के कारण यह लगभग 4-8 इंच तक फैल सकती है।

ऑर्गेज्म तक पहुंचने के लिए जल्दबाज़ी न करें

ऑर्गेज्म तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल हो सकता है और इसका प्रेशर किसी कि भी परफॉर्मेंस पर असर डाल सकता है। खासकर गर्भवती होने की कोशिश कर रही हैं तो यह विशेष रूप से कठिन हो सकता है, क्योंकि आपके कंधों पर पहले से ही उम्मीदों का भार है। एक स्ट्रिक्ट शेड्यूल के अनुसार संभोग करना किसी का भी मूड खराब कर सकता है। इसलिए जब आपको लगे कि आपका मन भविष्य की चिंताओं में भटक रहा है, तो माइंडफुलनेस का अभ्यास करें। अपने आप को याद दिलाएं कि इंटीमेसी का पहला लाभ अपने साथी के करीब होना है। हर सेक्स ऑर्गेज्म तक पहुंचे ये ज़रूरी नहीं है!

अपने साथी के साथ बात करना सबसे अच्छा उपाय है

बात करना हर समस्या का हल है। इसलिए यदि आपको कभी – कभी परफॉर्मेंस प्रैशर फील होता है, अपने पार्टनर से इस बारे में खुल कर बात करें। साथ ही, उन्हें अपनी झिझक और चिंताओं के बारे में बताएं। यकीनन वे आपको समझेंगे और आपको अपनी सेक्सुअल एंग्जाइटी को कम करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें : प्रेगनेंट हैं, तो इन 6 स्थितियों में भूलकर भी न करें सेक्स, हो सकती है परेशानी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख