कई कपल्स के मन में यह दुविधा बनी रहती है की प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स करना चाहिए या नहीं। हालांकि, प्रेगनेंसी में सेक्स करना पूरी तरह से आपके कम्फर्ट पर निर्भर करता है। पर कुछ महिलाओं को प्रेगनेंसी के दौरान जटिलताओं का सामना करना पड़ता है। खासतौर से अंतिम तिमाही में। इसलिए जरूरी है कि अगर आप प्रेगनेंट हैं, तो उन स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में जानें, जब सेक्स करना आपके लिए जोखिमकारक हो सकता है।
इन परिस्थितियों का पता लगाने के लिए हेल्थ शॉट्स ने ऑरा क्लिनिक, सेक्टर 31 गुड़गांव की डायरेक्टर एवं क्लाउड नाइन हॉस्पिटल, गुड़गांव सेक्टर 14 की सीनियर कंसलटेंट डॉ रितु सेठी से बातचीत की।
डॉक्टर ने इससे जुडी कई महत्वपूर्ण बातें बताई हैं। तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से ताकि प्रेगनेंसी कॉम्प्लीकेशन्स से बचा जा सके।
यदि किसी महिला को प्रेगनेंसी के दौरान ब्लीडिंग होने की समस्या है अब चाहे वह ज्यादा हो या कम, तो ऐसे में सेक्स यानी कि इंटरकोर्स से पूरी तरह परहेज रखें। अन्यथा यह ब्लीडिंग को और ज्यादा बढ़ा सकता है। जो मां और बच्चे दोनों की सेहत के लिए नुकसानदेह साबित होगा।
डॉ रितु सेठी के अनुसार प्रेगनेंसी के दौरान यदि आपका ब्लड प्रेशर बढ़ा रहता है, तो सेक्स से पूरी तरह परहेज रखें। क्योंकि ऐसी स्थिति में इंटरकोर्स के दौरान प्लेसेंटा सेपरेट हो सकता है। जो आपके प्रेगनेंसी कॉम्प्लिकेशंस का कारण बनेगा।
डॉक्टर के मुताबिक प्रेगनेंसी के आखिरी 3 महीने काफी ज्यादा संवेदनशील होते हैं। ऐसे में इस दौरान सेक्स न करें। क्योंकि स्पर्म में कुछ ऐसे एंजाइम पाए जाते हैं, जो प्रीमेच्योर डिलीवरी का कारण बन सकते हैं। इसलिए प्रेगनेंसी के दौरान समस्याओं से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
डॉक्टर ऋतु सेठी कहती है कि यदि प्रेगनेंसी कॉम्प्लिकेशन से बचना चाहती हैं तो बच्चे के आसपास पानी बहुत ज्यादा होने पर इंटरकोर्स करने से बचें। वहीं बच्चे के आसपास पानी कितना है, इस बात का पता लगाने के लिए अपनी स्त्री रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें।
यदि किसी महिला को किसी भी कारण से प्रीटर्म लेबर पेन होता रहता है, तो ऐसे में सेक्स यानी कि इंटरकोर्स से पूरी तरह परहेज करें। क्योंकि ऐसा करना प्रीमेच्योर डिलीवरी का कारण बन सकता है। और प्रीमेच्योर डिलीवरी से अविकसित बच्चे का जन्म होता है।
गायनेकोलॉजिस्ट रितु सेठी के अनुसार यदि किसी महिला को प्रेगनेंसी के दौरान वेजाइना में यीस्ट, बैक्टीरियल, इत्यादि जैसे इंफेक्शन रह रहे हैं। तो सेक्स न करें। अन्यथा यह यूटीआई का कारण बन सकता है। हालांकि, प्रेगनेंसी के दौरान वेजाइना से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या आपके लिए गंभीर परेशानी खड़ी कर सकती है।
याद रखें
प्रेगनेंसी में सेक्स करना आपके कम्फर्ट पर निर्भर करता है। अगर आपको प्रेगनेंसी में बेड रेस्ट का सुझाव दिया गया है, तो अपनी डॉक्टर से बात करें। ताकि वे इस बारे में सही आपका सही मार्गदर्शन कर सकें।
यह भी पढ़ें : मम्मी-पापा नहीं बन पा रहे हैं, तो ये 5 कारण हो सकते हैं इनफर्टिलिटी के लिए जिम्मेदार, जानिए कैसे करना है समाधान
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।