काम के बोझ, थकान और बढ़ती उम्र के साथ ज्यादातर जोड़े लिबिडो में कमी महसूस करने लगते हैं। अगर आप भी लो एनर्जी और कम लिबिडो के कारण अपनी सेक्स लाइफ को एन्जॉय नहीं कर पा रहे हैं, तो खजूर आपकी मदद कर सकता है।
सेक्स को एन्जॉय करने के लिए शरीर में ताकत और लचीलापन होना दोनों जरूरी है। जबकि काम के बोझ, थकान और बढ़ती उम्र के साथ ज्यादातर जोड़े इनमें कमी महसूस करने लगते हैं। अगर आप भी लो एनर्जी और कम लिबिडो के कारण अपनी सेक्स लाइफ को एन्जॉय नहीं कर पा रहे हैं, तो खजूर आपकी मदद कर सकता है। यह छोटा सा फल, जिसे आप सूखे और ताज़ा दोनों तरीके से खा सकते हैं, आपके यौन जीवन में फिर से नई जान डाल सकता है। अगर लो स्पर्म काउंट या क्वालिटी के कारण आप बेबी प्लान नहीं कर पा रहे हैं, तो भी खजूर आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
खजूर का सेवन करने से शरीर को अमीनो एसिड की प्राप्ति होती है। इससे शरीर में ऊर्जा का निर्माण बढ़ने लगता है, जिससे स्टेमिना की कमी को पूरा किया जा सकता है। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर के अनुसार खजूर में फ्रुक्टोज, ग्लूकोज़ और सुक्रोज़ की मात्रा पाई जाती है। 100 ग्राम खजूर में 66.5 शुगर की मात्रा पाई जाती है, जो इंस्टेंट एनर्जी पहुंचाकर स्टेमिना बढ़ाती है।
अमीनो एसिड से भरपूर खजूर में ट्रिप्टोफैन पाया जाता है। इसके सेवन से ब्रेन में सेरोटोनिन का उत्पादन बढ़ने लगता है। उच्च मात्रा में सेरोटोनिन प्राप्त होने से मूड बेहतर बनता है और एंग्ज़ाइटी में कमी आने लगती है। इससे सेक्सुअल लाइफ को रोमांचक बनाया जा सकता है। इसे दूध में डालकर या डेजर्ट में मिलाकर खाने से फायदा मिलता है।
खजूर में विटामिन ए की उच्च मात्रा पाई जाती है। इससे वेजाइनल टिशूज़ को फायदा मिलता है, जिससे सेक्सुअल एक्टीविटी के दौरान शरीर रिलैक्स हो जाता है। इसमें मौजूद मैग्नीशियम की मात्रा हार्मोन के संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है। खजूर में पाए जाने वाले आर्जिनिन कंपाउड से ब्लड वेसल्स को आराम मिलता है, जिससे रक्त के प्रवाह में सुधार आने लगता है।