खजूर बढ़ा सकता है आपके पार्टनर की सेक्स ड्राइव और आपकी एनर्जी, जानिए सेक्स लाइफ के लिए खजूर के फायदे

Updated on:27 January 2025, 10:16pm IST

काम के बोझ, थकान और बढ़ती उम्र के साथ ज्यादातर जोड़े लिबिडो में कमी महसूस करने लगते हैं। अगर आप भी लो एनर्जी और कम लिबिडो के कारण अपनी सेक्स लाइफ को एन्जॉय नहीं कर पा रहे हैं, तो खजूर आपकी मदद कर सकता है।

1/7
सेक्स लाइफ में जान डाल सकता है खजूर
First Time Sex myths

सेक्स को एन्जॉय करने के लिए शरीर में ताकत और लचीलापन होना दोनों जरूरी है। जबकि काम के बोझ, थकान और बढ़ती उम्र के साथ ज्यादातर जोड़े इनमें कमी महसूस करने लगते हैं। अगर आप भी लो एनर्जी और कम लिबिडो के कारण अपनी सेक्स लाइफ को एन्जॉय नहीं कर पा रहे हैं, तो खजूर आपकी मदद कर सकता है। यह छोटा सा फल, जिसे आप सूखे और ताज़ा दोनों तरीके से खा सकते हैं, आपके यौन जीवन में फिर से नई जान डाल सकता है। अगर लो स्पर्म काउंट या क्वालिटी के कारण आप बेबी प्लान नहीं कर पा रहे हैं, तो भी खजूर आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

2/7
खजूर है पोषक तत्वों का भंडार
Morning sex ke fayde

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार खजूर का सेवन करने से शरीर को एल्कलॉइड, सेपोनिन्स और फ्लेवोनोइड्स जैसे कंपाउड की प्राप्ति होती है। इससे नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है और शरीर में डोपामाइन का सिक्रीशन बढ़ने लगता है। ऐसे में पुरुषों और महिलाओं में यौन इच्छा की कमी से राहत मिलती हैं।

3/7
ब्लड सर्कुलेशन बेहतर कर बढ़ाता है यौन उत्तेजना
Dates se sex drive badhaayein

विटामिन और मिनरल से भरपूर खजूर का सेवन करने से हार्मोन को नियंत्रित करने में मदद मिलती है और शरीर में बढ़ने वाले तनाव के स्तर में भी सुधार आने लगता है। एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर खजूरका सेवन करने से शरीर में रक्त का प्रवाह नियंत्रित होने लगता है, जिससे यौन उत्तेजना बढ़ने लगती है।

4/7
खजूर की इंस्टेंट एनर्जी बढ़ाती है सेक्स स्टेमिना
sexual life ko healthy bana sakti hai yeh tips

खजूर का सेवन करने से शरीर को अमीनो एसिड की प्राप्ति होती है। इससे शरीर में ऊर्जा का निर्माण बढ़ने लगता है, जिससे स्टेमिना की कमी को पूरा किया जा सकता है। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर के अनुसार खजूर में फ्रुक्टोज, ग्लूकोज़ और सुक्रोज़ की मात्रा पाई जाती है। 100 ग्राम खजूर में 66.5 शुगर की मात्रा पाई जाती है, जो इंस्टेंट एनर्जी पहुंचाकर स्टेमिना बढ़ाती है।

5/7
दूध के साथ लेने से बेहतर होता है मूड
dates shake

अमीनो एसिड से भरपूर खजूर में ट्रिप्टोफैन पाया जाता है। इसके सेवन से ब्रेन में सेरोटोनिन का उत्पादन बढ़ने लगता है। उच्च मात्रा में सेरोटोनिन प्राप्त होने से मूड बेहतर बनता है और एंग्ज़ाइटी में कमी आने लगती है। इससे सेक्सुअल लाइफ को रोमांचक बनाया जा सकता है। इसे दूध में डालकर या डेजर्ट में मिलाकर खाने से फायदा मिलता है।

6/7
वेजाइनल टिशूज़ को रिलैक्स करता है खजूर
Dates se sex life healthy banayein

खजूर में विटामिन ए की उच्च मात्रा पाई जाती है। इससे वेजाइनल टिशूज़ को फायदा मिलता है, जिससे सेक्सुअल एक्टीविटी के दौरान शरीर रिलैक्स हो जाता है। इसमें मौजूद मैग्नीशियम की मात्रा हार्मोन के संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है। खजूर में पाए जाने वाले आर्जिनिन कंपाउड से ब्लड वेसल्स को आराम मिलता है, जिससे रक्त के प्रवाह में सुधार आने लगता है।

7/7
लिबिडो और स्पर्म क्वालिटी भी बढ़ाता है खजूर
Sex slang ke kya hai fayde

नियमित रूप से खजूर खाने से शरीर को एंटीऑसीडेंटस, एस्ट्राडियोल और फ्लेवोनोइड्स की प्राप्ति होती हैं। इससे जहां महिलाओं में फर्टिलिटी बढ़ने लगती है, तो वहीं पुरूषों में स्पर्म क्वालिटी और काउंट दोनों में ही फायदा मिलता है। इससे सेक्सुअल हार्मोन संतुलित बने रहते है, जिससे लिबिडो बढ़ने लगता है।