ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहन रही हैं, तो इन 5 घरेलू नुस्खों से बढ़ाएं अपनी गर्दन, कंधों और बाजुओं का सौंदर्य

ऑफ-शोल्डर टॉप पहनने पर गर्दन, बांह और कंधे खुले रहते हैं। इसलिए इन जगहों की स्किन के टैन होने और दाग-धब्बे होने की आशंका बनी रहती है। कुछ उपाय अपनाकर गर्दन, बांह और कंधे की स्किन को मुलायम और चमकदार बनाया जा सकता है।
सभी चित्र देखे off shoulder dress pehanane ke liye skin chamakdar banana chahiye.
ऑफ़ शोल्डर ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो चमकदार स्किन पाने के लिए गर्दन और कंधे की स्किन पर आलू का रस लगाएं। चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Updated: 2 Apr 2024, 18:31 pm IST
  • 125

इन दिनों ऑफ-शोल्डर टॉप काफी ट्रेंड में हैं। बाजार और लड़कियों के वार्डरोब दोनों ही ऑफ-शोल्डर टॉप से भरे हुए हैं। यह हॉट लुक देने के साथ-साथ काफी आरामदायक है। इस टॉप को इस तरह डिज़ाइन किया जाता है कि आपकी गर्दन, बाहों और कंधे दिखते रहते हैं। इसलिए ऑफ-शोल्डर टॉप पहनने वाले लोगों को गर्दन, बांह और कंधों की स्किन की भी विशेष केयर करनी पड़ती है। उन्हें शाइनी और स्मूद दिखाना होता है। जानते हैं कौन से उपाय अपनाकर गर्दन, बांह और कंधों के अलावा स्किन को शायनी और स्मूद ( home remedies for neck skin care) किया जा सके।

क्यों जरूरी है विशेष केयर (Neck and shoulder skin care)

ऑफ-शोल्डर टॉप पहनने पर गर्दन, बांह और कंधों पर कपड़े मौजूद नहीं रहते हैं। वहां की स्किन खुली रहती है। शरीर के इन स्थानों के न सिर्फ धूल-मिट्टी के संपर्क में आने का खतरा रहता है, बल्कि सीधी धूप भी पड़ती है। इससे स्किन टैन होने का खतरा बना रहता है। साथ ही, स्किन पर एक्ने और दाग-धब्बे होने की आशंका भी बनी रहती है। इसलिए स्किन की विशेष केयर करनी पड़ती है।

यहां हैं गर्दन, कंधों और बाजुओं की स्किन को मुलायम और चमकदार बनाने के तरीके (how to make you neck and shoulder skin beautiful )

1 एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर एलोवेरा जेल लगाएं (Aloe vera gel for shiny and smooth skin)

ऑफ-शोल्डर टॉप पहनने के कारण कंधे, बांह और गर्दन की स्किन काली और खुरदुरी हो सकती है। ऐसी स्थिति में एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर एलोवेरा स्किन में पिगमेंटेशन पैदा करने वाले एंजाइम की गतिविधि को रोक देता है। इससे स्किन साफ़ और मुलायम हो जाती है। यह स्किन को हाइड्रेटेड और पोषित भी रखता है।

कैसे इस्तेमाल करें (How to use Aloe vera gel)

एलोवेरा का ताजा पत्ता लें। पत्ते को काट लें। एलोवेरा जेल को सीधे अपनी गर्दन, बांहों और कंधों पर लगाएं। इससे धीरे-धीरे मालिश करें। इसे बीस मिनट तक लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें। इस उपाय को नियमित रूप से अपनाया जा सकता है।

off shoulder dress pehanne ke liye aloe vera gel lagayen.
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर एलोवेरा स्किन में पिगमेंटेशन पैदा करने वाले एंजाइम की गतिविधि को रोक देता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

2 एपल साइडर विनेगर (Apple cider vinegar for shiny and smooth skin)

एपल साइडर विनेगर स्किन के पीएच लेवल को संतुलित करता है। मैलिक एसिड की मौजूदगी गर्दन, बांहों और कंधों के डेड स्किन सेल्स को हटा देगी। इससे स्किन को प्राकृतिक चमक मिल जाएगी।
कैसे इस्तेमाल करें (how to use Apple cider vinegar)

दो बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और चार बड़े चम्मच पानी लें। उन्हें अच्छी तरह मिला लें। एक कॉटन बॉल लें। इसे घोल में डुबोएं। इसे गर्दन के चारों ओर लगाएं। इसे दस मिनट तक लगा रहने दें और पानी से धो लें। अच्छे परिणाम के लिए इसे हर दिन किया जा सकता है।

3 बेकिंग सोडा (Baking Soda for shiny and smooth skin)

यदि स्किन टैन हो गई है, तो सबसे पहले डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाना होगा। इसके लिए बेकिंग सोडा सबसे अधिक कारगर रूप से काम कर सकता है। बेकिंग सोडा गंदगी हटाता है और स्किन को अंदर से पोषण देने में मदद करता है। यह स्किन को शायनी और स्मूद भी बनाता है।

कैसे इस्तेमाल करें (how to use baking soda)

एक चिकना पेस्ट बनाने के लिए 2 -3 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिला लें। इसे गर्दन, बांहों और कंधों पर लगाएं। इसे कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। एक बार जब यह सूख जाए, तो इसे गीली उंगलियों से रगड़ें। फिर पानी से धो लें। सही परिणाम पाने के लिए इसे हर दिन दोहराया जा सकता है। बेकिंग सोडा का उपयोग करने के बाद मॉइस्चराइज़ करना न भूलें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

4 आलू का रस (Potato juice for shiny and smooth skin)

आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो स्किन को काफी हद तक साफ़ कर चमकदार और मुलायम बनाते हैं। यदि धूप में रहने के कारण स्किन काली हो गई है, तो यह स्किन का कलर साफ़ करता है। यदि स्किन पर एक्ने हो गया है, तो आलू के साथ टमाटर के रस का भी उपयोग किया जा सकता है।

कैसे इस्तेमाल करें (how to use potato juice)

एक छोटे आलू को कद्दूकस कर उसका रस निचोड़ लें। कॉटन बॉल का उपयोग करके इस तरल को गर्दन, बांहों और कंधों पर लगा लें। इसे पूरी तरह सूखने दें। सूखने पर इसे पानी से धो लें।

5 पारंपरिक उबटन (Classical Ubtan for shiny and smooth skin)

पारंपरिक उबटन का उपयोग आमतौर पर त्वचा की रंगत को निखारने और हल्का करने के लिए किया जाता है। उबटन पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है। यह नेक स्किन को चमकदार बनाता है। उबटन में इस्तेमाल किया गया आटा स्किन को एक्सफोलिएट करने, अशुद्धियों को सोखने और पोर्स को कसने में मदद करता है।

glowing skin ke liye iss tarah karen besan ka istemal
पारंपरिक उबटन नेक स्किन को चमकदार बनाता है।  चित्र: शटरस्टॉक

कैसे इस्तेमाल करें (how to use Ubtan)

दो बड़े चम्मच बेसन, आधा चम्मच नींबू का रस, थोड़ी सी हल्दी और थोड़ा गुलाब जल या कच्चा दूध लें। इन सभी को अच्छी तरह मिला लें और पेस्ट तैयार कर लें। इस मिश्रण को गर्दन पर लगाएं। इसे लगभग पंद्रह मिनट तक लगा रहने दें। इसे पानी से धो लें। इस उपाय को हफ्ते में दो बार (5 home remedies for neck skin care) किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :-Micro Break : लंबे ब्रेक से ज्यादा फायदेमंद होते हैं छोटे-छोटे ब्रेक, इन 6 तरीकों से खुद को करें रिफ्रेश

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख