Lemon peel body scrub : नींबू के छिलके फेंकने की बजाए इस विधि से तैयार करें लेमन पील बॉडी स्क्रब, शरीर रहेगा तरोताज़ा

नींबू गर्मी के मौसम का सुपरफूड है। जलती-तपती गर्मी में बस एक गिलास नींबू पानी राहत दे सकता है। इसमें मौजूद विटामिन सी आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए फायदेमंद है। पर नींबू के इस्तेमाल के बाद अगर आप उसके छिलके फेंक देती हैं, तो अब से ऐसा करना बंद करें।
सभी चित्र देखे Lemon peel body scrub ke fayde
नींबू के छिलकों में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंटस पाए जाते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से बचाने में मदद करते हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 2 Apr 2024, 16:49 pm IST
  • 140

गर्मी के मौसम में बार-बार आने वाला पसीना तन की दुर्गंध और चिपचिपाहट को बढ़ा देता है। शरीर को तरोताज़ा बनाए रखने के लिए लेमन पील बॉडी वॉश बेहद कारगर साबित होता है। दरअसल, नींबू का रस निकालने के बाद अक्सर लोग नींबू के छिलकों को कचरे के ढ़ेर में फेंक देते हैं। विटामिन सी से भरपूर नींबू का रस स्वास्थ्य के लिए जितना फायदेमंद हैं, उतना ही इसका छिलका भी गुणकारी है। त्वचा संबधी समस्याओं को दूर करने के लिए नींबू के छिलकों से तैयार बॉडी स्क्रब स्किन को क्लीन और ताज़गी से भरपूर रखता है। जानते हैं कि कैसे करें नींबू के छिलकों से बॉडी स्क्रब तैयार और इसके फायदे भी।

नींबू के छिलके कैसे रखते हैं त्वचा का ख्याल

नींबू के छिलकों में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंटस पाए जाते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से बचाने में मदद करते हैं। इसमें डी लिमोनीन और विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की स्टडी के अनुसार इसमें मौजूद डी.लिमोनेन एंजाइम की गतिविधि को बढ़ाता है जो स्किन में ऑक्सीडेटिव स्ट्रैस को कम करने में मदद करता है।

इससे एजिंग साइंस की समस्या रिवर्स होने लगती है और त्वचा में लचीलापन बढ़ने लगता है। एंटी माइक्रोबियल और एंटी फंगल गुण भी पाए जाते हैं। इससे मुहांसों की समस्या हल होने लगती है।

Lemon peel body scrub ke fayde
नींबू के छिलकों में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंटस पाए जाते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से बचाने में मदद करते हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक

जानते हैं लेमन पील स्क्रब के फायदे

1. टैनिंग से मुक्ति

गर्मी के मौसम में यूवी किरणों का प्रभाव बढ़ने से त्वचा पर टैनिंग की समस्या बढ़ने लगती है। इसके चलते पैरों, बाजूओं और गर्दन पर बढ़ने वाली टैनिंग से राहत मिल जाती है। इसके नियमित इस्तेमाल से स्किन हेल्दी बनी रहती है।

2. स्क्नि इंफैक्शन से बचाता है

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार नींबू के छिलके में एंटी बैक्टीरियल, एंटीमाइक्रोबियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। रिसर्च के अनुसार नींबू के छिलके के इस्तेमाल से एंटीबायोटिक.प्रतिरोधी बैक्टीरिया को बढ़ने से रोका जा सकता है। इसे अप्लाई करने से किसी भी प्रकार के रैशेज से राहत मिलती है।

3. एजिंग को स्लो करता है

नींबू के छिलकों में पाई जाने वाली एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा त्वचा में बढ़ने वाली फाइन लाइंस की समस्या हल होने लगती है। इसमें पाए जाने वाले एंजाइम्स से ऑक्सीडेटिव स्ट्रैस से मुक्ति मिल जाती है। इससे स्किन में लचीलापन बना रहता है।

Nimboo ke chilke se body scrub kaise tayaar karein
नींबू के छिलकों में पाई जाने वाली एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा त्वचा में बढ़ने वाली फाइन लाइंस की समस्या हल होने लगती है। चित्र:शटरस्टॉक

इस तरह तैयार करें बॉडी स्क्रब

स्टेप 1

सबसे पहले नींबू के छिलकों की पतली परत उतारकर उसे एक बाउल में डालकर रख दें और पल्प का अवॉइड करें।

स्टेप 2 

छिलकों को 2 से 3 दिन तक धूप में सुखा लें या फिर माइक्रोवेव को प्रीहीट करके उसमें रख दें। जब नींबू के छिलके सूख कर कुरकुरे हो जाएं, तब उन्हें पूरी तरह से क्रश कर दें और पाउडर की फॉर्म में लाने के लिए छिलकों को ग्राइंड कर लें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

स्टेप 3 

दरदरे पिसे हुए लेमन पील को बारीक पाउडर बनाने के लिए उसे छलनी की मदद से छान लें और बारीक पाउडर इकट्ठा कर लें। इस पाउडर को ढक्कन वाले कंटेनर में डालकर फ्रिज में रख दें। इससे उसका अरोमा और क्वालिटी उचित बनी रहेगी।

स्टेप 4

जब आपको बॉडी स्क्रब करना हो, तब एक बाउल में 2 चम्मच पिसी हुई चीनी लेकर उसमें बराबर मात्रा में नींबू के छिलके का पाउडर मिला दें। इसके बाद इसमें 1 चम्मच नारियल का तेल और कुछ बूंद एसेशियल ऑयल की मिलाएं। इसके बाद 1/2 चम्मच शहद एड करें।

स्टेप 5 

सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके नहाने से पहले बॉडी पर अप्लाई करें और कुछ देर तक लगे रहने दें। मिश्रण को कोहनियों, पैरों, बाजुओं और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं। इससे टैनिंग की समस्या हल होने लगती है।

स्टेप 6

5 से 7 मिनट तक लगे रहने के बाद सामान्य पानी से नहा लें। इससे स्किन मॉइश्चराइज़ रहती है।

ये भी पढ़ें- कोकोनट मिल्क फेशियल है स्किन केयर का नया नेचुरल ट्रेंड, जानिए इसके फायदे और करने का सही तरीका

  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख