हम सभी के जीवन में कई दोस्त आते है और कई जाते है कुछ दोस्त लंबे समय तक हमारे साथ रहते है तो कुछ नही रहते है। हम सभी हमेशा अपने दोस्तों के ही आसपास रहते है। अपने जावन में दोस्तों का चुनाव ठीक तरह से करता बहुत जरूरी होता है। क्योंकि हमारे आसपास जितने अच्छे दोस्त होंगे हमे उतना ही साकारात्मक औ जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। लेकिन कई बार हम कुछ ऐसे दोस्तों के साथ होते है जिन्हे हम तो अच्छा दोस्त मानते है लेकिम वो लोग हमारे साथ बहुत टॉक्सिक होते है। हम उनसे दोस्ती इसलिए खत्म नही करते है क्योंकि हमे लगता है कि उनका दिल टूट जाएगा, लेकिन उनसे दूर बनाना भी जरूरी होता है।
सीनियर क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव बताते हैं कि टॉक्सिक फ्रेंडशिप एक ऐसा रिश्ता है जिसमें एक या दोनों व्यक्ति ऐसे व्यवहार में शामिल होते हैं जो दूसरे व्यक्ति के लिए भावनात्मक, मानसिक या यहां तक कि शारीरिक रूप से हानिकारक होता है। टॉक्सिक फ्रेंडशिप के कुछ संकेत हो सकते है।
टॉक्सिक फ्रेंड अक्सर रिश्ते में नकारात्मकता लाते हैं, हमेशा शिकायत करते रहते हैं, आलोचना करते रहते हैं या समाधान दिए बिना बस समस्याओं को ही गिनाते रहते है। ऐसे दोस्त आपके आसपास रहते है और सिर्फ आपको डिमोटिवेट करते है।
टॉक्सिक दोस्त दूसरे व्यक्ति को नियंत्रित करने के लिए मैनिपुलेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं, उनमें किसी भी बात के लिए गिल्ट पैदा कर सकते हैं, दिमागी खेल खेल सकते हैं, या जो चाहते हैं उसे पाने के लिए इमोशनल ब्लैकमेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
टॉक्सिक दोस्त आपकी सफलताओं से जल सकते हैं या आपकी उपलब्धियों का ईमानदारी से जश्न मनाने के बजाय आपसे प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश कर सकते हैं। उन लोगों को आपकी किसी भी तरक्की से खुशी नही होती है और वो आपको आगे निकलता हुआ देख आपसे जल सकते है।
टॉक्सिक फ्रेंड हमेशा आपका भरोसा टोड़ सकते है। उन पर भरोसा करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि वे आपके पीठ पीछे जाकर आपके बारे में गलत बात या आपकी बुराई करते है। वे आपके बारे में गलत अफवाहें भी फैला सकते है।
सबसे पहले इस बारे में सोचने के लिए कुछ समय लें कि आप दोस्ती क्यों खत्म करना चाहते हैं। इस बात पर विचार करें कि यह किन कारणों से टॉक्सिक है और कैसे यह आपके जीवन को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहा है। सुनिश्चित करें कि आप अपने निर्णय पर कॉन्फिडेंट हो।
जब आप अपने मित्र से बात करें, तो अपनी भावनाओं और उन कारणों के बारे में कॉन्फिडेंट रहें जिनके कारण आप दोस्ती समाप्त करना चाहते हैं, बात करते समय आप थोड़ी नरम रहें। अपने दोस्तों से बात करते समय उन पर दोषारोपण या आरोप लगाने से बचें। आपको सभी चीजें ये कहकर बतानी चाहिए कि आपके लिए क्या अच्छा है।
जब आप अपने दोस्त से बात कर रहें हो तो आपने दोस्त की स्थिति को भी सुनने की कोशिश करें। उन्हे भी अपने विचार और भावनाएं प्रकट करने दें। उनका एक अलग दृष्टिकोण हो सकता है या वो उस बात से अनजान हो सकता है जो आप सोच रहें हैं। यदि आप उन्हें सुनेंगे तो आपके निर्णय को वे अच्छे से समझ पाएंगे।
आपको दोस्ती खत्म करने के लिए बोलने और उससे बाहर निकलने में समय लग सकता है। दोस्ती से आगे बढ़ने में समय लग सकता है। याद रखें कि टॉक्सिक फ्रेंडशिप को ख़त्म करना एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन की ओर एक कदम उठाना हो सकता है। अपने जीवन में सकारात्मक रिश्ते और व्यक्तिगत विकास के लिए जगह बनाने पर ध्यान दें।