World Hello Day पर जानिए आपसी विवादों को सुलझाने की जरूरत और तरीका

जब हम अपनी-अपनी बात और पसंद पर अड़े रहते हैं तो न चाहते हुए भी बहुत सारे विवाद पैदा हो जाते हैं। जबकि एक बेहतर दुनिया और प्रगति के लिए जरूरी है कि विवादों को सुलझाने की दिशा में प्रयास किया जाए। वर्ल्ड हेलो डे इसी भावना को प्रोत्साहित करने का दिन है।
world hello day conflict khatm karne ki apeel karta hai.
लोगों से कनफ्लिक्ट खत्म कर बातचीत करने की अपील करता है वर्ल्ड हेलो डे। चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Published: 21 Nov 2023, 09:30 am IST
  • 125
मेडिकली रिव्यूड

कभी-कभी बातों-विचारों को लेकर किसी से भी कॉन्फ्लिक्ट हो जाते हैं। हमें लगता है कि हम सही हैं और सामने वाले को लगता है वे सही हैं। कंफ्लिक्ट होना आम बात है। जरूरी नहीं कि हर बात हर किसी पर फिट बैठे ही। सामने वाले का जैसा भी बर्ताव या व्यवहार रहा हो, खुद का इससे तुरंत निकलना जरूरी है। यह प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों फ्रंट के लिए जरूरी है। अब सवाल यह भी हो सकता है कि इस कोंफ्लिक्ट या संघर्ष से कैसे निकला जाए। इसे कैसे खत्म किया जाए। विशेषज्ञ बताते हैं कि कनफ्लिक्ट मैनेजमेंट (Conflict management) की मदद से इसे सॉल्व किया जा सकता है। लोगों से कनफ्लिक्ट खत्म कर बातचीत करने की अपील करता है वर्ल्ड हेलो डे।

वर्ल्ड हेलो डे (World Hello Day-21 November)

विश्व हैलो दिवस या वर्ल्ड हैलो डे (world Hello Day) हर साल 21 नवंबर को मनाया जाता है। यह इस बात पर बल देता है कि कॉन्फ्लिक्ट बढाने की बजाय कम्युनिकेशन के माध्यम से हल करना चाहिए। शांति बनाए रखने के लिए आगे बढ़कर लोगों से हैलो कहें।

समझिए क्यों जरूरी है कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट (Conflict management)

कनफ्लिक्ट को मैनेज करना जरूरी है। यह सच है कि सामने वाला व्यक्ति आपकी सही बात को भी गलत कह सकता है। लेकिन यहां पर आपको सही तरीके से कनफ्लिक्ट को मैनेज करने आना जरूरी है। किसी भी प्रकार की असहमति और विवाद को प्रबंधित करने के लिए रचनात्मक और सम्मानजनक तरीके खोजना जरूरी है। इसके लिए प्रक्रिया, तकनीक और स्किल का उपयोग करने आना चाहिए। सक्रिय रूप से सुनने और पॉजिटिव तरीके से अपनी बात बोलने के अलावा, संघर्ष को सहयोगात्मक रूप से हल करना जरूरी है।

यहां हैं कंफ्लिक्ट को मैनेज करने के तरीके (How to manage conflict)

1 सीधी बातचीत का प्रयास करें (direct communication)

यदि शारीरिक हिंसा का कोई ख़तरा नहीं है, तो सीधे उस व्यक्ति से बात करें जिससे आपको समस्या है। पत्र लिखने, मैसेज करने, दूसरों के द्वारा संवाद देने, हर किसी से शिकायत करने की तुलना में सीधी बातचीत कहीं अधिक प्रभावी है। आप उचित अवसर देखकर सीधी बातचीत करें। इसके लिए पहले से योजना बनाना जरूरी है। गहन चर्चा के लिए पर्याप्त समय लें। जब सामने वाला व्यक्ति अपने पर्सनल काम में लगा हुआ है, तो संघर्ष या विवाद या कनफ्लिक्ट के बारे में बात करना शुरू न करें। किसी शांत जगह पर बात करने का प्रयास करें, जहां चर्चा के दौरान आप दोनों सहज और शांत रह सकें।

vivad ko baatcheet se suljhayen.
हर किसी से शिकायत करने की तुलना में सीधी बातचीत कहीं अधिक प्रभावी है। चित्र : अडोबी स्टॉक

2 दोष देना है विवाद बढ़ाना (Don’t Blame each other)

समय से पहले यह जरूर सोचें कि आप क्या कहना चाहती हैं। उन्हें बताएं कि समस्या क्या है और यह आपको कैसे प्रभावित करती है। अपनी बात सामने वाले को नाराज़ करने की कोशिश नहीं करें। इससे उन्हें बात सुनना और चिंताओं को समझना कठिन हो जाता है। हर बात के लिए दूसरे व्यक्ति को दोष न दें। क्या किया जाना चाहिए इस पर अपनी राय से बातचीत शुरू न करें।

3 सुनना है सबसे जरूरी (Listen carefully)

दूसरे व्यक्ति के व्यवहार की व्याख्या न करें। भावनात्मक बातों को कहने की बजाय सही बात की जानकारी दें। दूसरे व्यक्ति को संघर्ष के बारे में अपना पक्ष पूरी तरह से बताने का मौका दें। आराम से हर बात सुनें। यह जानने का प्रयास करें कि दूसरा व्यक्ति कैसा महसूस करता है। आपको जो कहा जा रहा है, आप उससे सहमत नहीं हो सकती हैं। दूसरे व्यक्ति को बताएं कि आप उसे सुनती हैं और खुश हैं कि आप समस्या पर एक साथ चर्चा कर रही हैं।

पोल

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बंद कर देने चाहिए स्कूल?

4 पूरी और स्पष्ट बात कहें (Speak clearly)

एक बार जब आप शुरू करें, तो सभी मुद्दों और भावनाओं को खुलकर सामने लायें। उस हिस्से को न छोड़ें जिस पर चर्चा करना बहुत मुश्किल या बहुत महत्वपूर्ण नहीं लगता है। यदि सभी मुद्दों पर गहन चर्चा की जाए, तो समाधान सबसे अच्छी तरह सामने आयेंगे।

apni baat spasht roop se kahen..
एक बार जब आप शुरू करें, तो सभी मुद्दों और भावनाओं को खुलकर सामने लायें। चित्र- अडोबी स्टॉक

5 समाधान पर काम करें (Work on solution)

किसी एक निश्चित बिंदु पर पहुंचने के बाद समाधान पर काम करना शुरू करें। एक व्यक्ति द्वारा दूसरे को बदलाव के लिए कहने की तुलना में दो या दो से अधिक लोगों का सहयोग लेना या करना कहीं अधिक प्रभावी होता है। बातचीत से समाधान निकलना जरूरी है।

यह भी पढ़ें :- Yoga for peace of mind : तन को फ्लैक्सिबल और मन को शांत करते हैं ये 4 योगासन, फिटनेस एक्सपर्ट बता रहे हैं अभ्यास का तरीका

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख