Static Hair : कंघी करने के बावजूद बाल खड़े रहते हैं, तो जानिए क्या है इसका कारण और बचाव के उपाय

घर से बाहर निकलने से पहले स्टेटिक बालों की समस्या दूर करने के लिए कई प्रकार के ऑयल और सीरम का प्रयोग किया जाता है। जानते हैं स्टेटिक बाल किसे कहा जाता है और इसकी समस्या से बचने के लिए किन टिप्स को फॉलो करें (Tips to get rid of static hair)।
Static hir problem se kaise deal karein
जानते हैं स्टेटिक बाल किसे कहा जाता है और इसकी समस्या से बचने के लिए किन टिप्स को फॉलो करें । चित्र : अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 25 Jan 2024, 19:00 pm IST
  • 140

कुछ लोगों के बाल कर्ली होते हैं, कुछ के पतले और स्ट्रेट होते हैं और कुछ रूखे बालों का शिकार होते हैं। सर्दी के मौसम में बालों में बढ़ने वाला रूखापन जहां डैंड्रफ का कारण साबित होता है, तो वहीं उससे स्टेटिक बालों की समस्या बढ़ने लगती है। घर से बाहर निकलने से पहले स्टेटिक बालों की समस्या को दूर करने के लिए कई प्रकार के ऑयल और सीरम का प्रयोग किया जाता है, मगर स्टेटिक बालों की समस्या कुछ देर बाद दोबारा से परेशान करने लगता है। जानते हैं स्टेटिक बाल किसे कहा जाता है और इसकी समस्या से बचने के लिए किन टिप्स को फॉलो करें (Tips to get rid of static hair)।

पहले जानें स्टेटिक बाल किसे कहते हैं

सर्द हवाओं के चलते पर्यावरण में नमी की कमी बनी रहती है। इससे बालों में फ्रिक्शन होता है, जिससे बाल खड़े हो जाते हैं। दरअसल, बाल चार्ज होकर अतिरिक्त इलेक्ट्रॉन एकत्रित कर लेते हैं। जिसके चलते बालों में फ्रिजीनेस बढ़ने लगती है। इससे कॉम्ब करने के बावजूद भी बाल खड़े रहते हैं। एनआईएच के अनुसार कई बार हीटिंग टूल्स का नियमित इस्तेमाल भी स्टेटिक हेयर की समस्या को बढ़ा देता है। इससे बाल रूखे और बेजान दिखने लगते हैं। सर्दियों के मौसम में हैट और स्कार्फ पहनने से इलेक्ट्रॉन रिचार्ज हो जाते है, जिससे ये समस्या बालों में बनी रहती है।

Static baal kise kehte hain
बालों में बढ़ने वाला रूखापन जहां डैंड्रफ का कारण साबित होता है, तो वहीं उससे स्टेटिक बालों की समस्या बढ़ने लगती है। चित्र अडोबी स्टॉक

इन टिप्स की मदद से पाए स्टेटिक हेयर से मुक्ति (Tips to get rid of static hair)

1. हेयर मसाज

बालों को हेल्दी बनाने के लिए हेयर मसाज बेहद आवश्यक है। इसके लिए नारियल के तेल को हल्का गुनगुना करके बालों के बीचों बीच लगाएं। इससे रूखे बालों की समस्या कम होने लगती है। नारियल के तेल में मौजूद मॉइश्चराइजिंग गुण स्कैल्प के पीएच लेवल को बनाए रखने में मदद करती हैं।

2. मॉइश्चराइजिंग शैम्पू

बालों की ग्रोथ को बढ़ाने और सर्दी में स्टैटिक बालों की समस्या को हल करने के लिए मॉइचराइजिंग शैम्पू को चुनें। इससे फ्रीजिनेस दूर होती है और बालों में नमी बरकरार रहती है, जिससे बार बार बालों के खड़े होने की समस्या से मुक्ति मिल जाती है।

thand me shampoo kam karen.
सप्ताह में 2 से 3 बाद हर्बल शैम्पू को प्रयोग करने से बालों की फ्रिजीनेस दूर हो जाती है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

3. डीप कंडीशनिंग से बालों को बनाएं मुलायम

बालों की शाइन को बनाए रखने और रूखेपन को दूर करने के लिए डीप कंडीशनिंग करना एक बेहतरीन विकल्प है। इससे हेयर फॉलिकल्स को मज़बूती मिलती है, जिसके चलते बालों का झड़ना और टूटना बंद हो जाता है। इससे स्कैल्प पर मौजूद डेड स्किन सेल्स की समस्या भी हल होने लगती है।

4. हेयर सीरम है कारगर

सीरम में बायोटिन और मिनरल्स पाए जाते हैं, जिससे बालों को मज़बूती मिलती है और स्कैल्प हाइड्रेट बना रहता है। इसे बालों की लैन्थ पर लगाने से स्टैटिक बालों से राहत मिलती है। इसे लगाने के बाद बाल एक जैसे मुलायम बन जाते हैं। इसका नियमित इस्तेमाल बालों के टैक्सचर को बेहीतर बनाने में मददगार साबित होता है।

5. एंटी फ्रिज शीट करें प्रयोग

बार बार खड़े होने वारले बालों को मुलायम बनाने के लिए एंटी फ्रिज शीट से बालों को रगड़े। इससे चार्ज इलेक्ट्रॉन को आसानी से बेअसर किया जा सकता है। साथ ही बालों का टूटना भी कम हो जाता है। इसके अलावा हवा के संपर्क में आने से पहले बालों पर एंटी फ्रिज शीट का इस्तेमाल करें। इससे स्टैटिक बालों से बचा जा सकता है।

इन बातों का रखें ख्याल (How to avoid static hair in winter season)

1. हीट स्टाइलिंग टूल से बचें

बालों को कभी स्ट्रेट तो कभी कर्ली करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हीट स्टाइलिंग टूल्स के इस्तेमाल से बचें। इससे बालों में मौजूद मॉइश्चर लॉस्ट होने लगता है, जिससे शुष्कता, हेयरफॉल और हेयर डैमेज बढ़ जाता है।

Heating tools aapke baalo ko nuksaan pahunchata hai
अगर आप इन टूल्स को गीले बालों के संपर्क में लाती है, तो इससे बालों का रूखापन बढ़ने लगता है।

2. रोज़ाना बाल न धोएं

बालों को निरंतर वॉश करने से बालों की जड़ों पर उसका असर दिखने लगता है। इससे बालों में मौजूद नेचुरल ऑयल धीरे धीरे गायब हो जाता है और बाल रूखे बन जाते हैं। डेली हेयरवॉश से हेयरफॉल की समस्या भी बढ़ने लगती है।

3. गर्म पानी से बालों को न धोएं

हेयरवॉश के लिए गर्म पानी की जगह गुनगुना या ठण्डा पानी प्रयोग करना चाहिए। इससे स्कैल्प का पीएच लेवल मेंटेन रहता है। गर्म पानी से बालों को धोने से स्कैल्प पर डेड स्किन सेल्स जमा होने लगते है, जो रूसी का समस्या का कारण साबित होता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

4. कैमिकल्स का अतिरिक्त इस्तेमाल न करें

हार्मफुल कैमिकल की चपेट में आने से न केवल ग्रे हेयर की समस्या बढ़ने लगती है बल्कि बाल स्टैटिक होने लगते हैं। इससे बचने के लिए बालों पर कैमिकल का अत्यधिक इस्तेमाल न करें। बालों को वॉश करने के लिए नेचुरल और माइल्उ शैम्पू का ही इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें- नेचुरल ग्लो पाने के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें मां के सुझाए दाल से बने 3 फेस पैक

  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख