scorecardresearch

मानसिक शांति और स्वास्थ्य के लिए जरूरी है बाउंड्री सेट करना, जानिए क्यों और कैसे

आपको कहां अपनी बाउंड्री रखने की जरूरत है ये जानने के लिए 3 स्टेपस कोई रिश्ते हो या कहीं भी काम पर अपने लिए एक बाउंडरी रखना बहुत जरूरी है। लेकिन आपको कब बाउंड्री की जरूरत है ये जानना जरूरी है।
Published On: 21 Dec 2023, 03:45 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
boundaries set krna kya hota hai
सीमाएं निर्धारित करने का अर्थ स्वयं को और दूसरों को यह बताना है कि आपको क्या पसंद है और क्या पसंद नहीं है। चित्र- अडोबी स्टॉक

सीमाएं हमारे समय को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने, हमारे रिश्तों में सुरक्षित महसूस करने, हमारी ऊर्जा को संरक्षित करने और हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए स्वयं और दूसरों के साथ बाउंडरी निर्धारित करना होता है। अगर हम सीमाएं तय नहीं करते है तो इसके कारण तनाव, एंग्जाइटी, मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और ख़राब रिश्ते जैसी चीजें हो सकती है। सीमाएं निर्धारित करना आपके सेल्फ केयर के लिए भी बहुत जरूरी है।

सीमाएं निर्धारित करने का क्या अर्थ है? (what is the meaning of boundaries)

सीमाएं निर्धारित करने का अर्थ स्वयं को और दूसरों को यह बताना है कि आपको क्या पसंद है और क्या पसंद नहीं है। हम अपने लिए सीमाएं तय करते हैं, उदाहरण के लिए सप्ताह में कितने घंटे नेटफ्लिक्स देखना ठीक है, कितना जंक फूड खाना है, सोशल मीडिया पर हमें क्या देखना है, हमारी सेल्फ टॉक कैसी होती है।

दूसरे के लिए हम जो बाउंड्री बनाते हैं उसमें कई तरह की चीजें शामिल हो सकती हैं। जैसे फिजिकल बाउंड्री, भावनात्मक सीमाएं, टाइम बाउंड्री, सैक्सुअल बाउंड्री, मैटीरियल बाउंड्री।

boundaries kaise tey krni hai
अगर आप बाउंड्री नहीं बनाएंगे तो लोग आपका फायदा उठा सकते है। चित्र- अडोबी स्टॉक

हमें कहां सीमाओं की जरूरत होती है (Where you need to set boundaries)

सीनियर क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव बताते है कि कॉगनिटिव बिहेवियर थेरेपी के एबीसी मॉडल से हम इसे समझ सकते हैं। एक ऐसी पद्धति जिसका उपयोग लोगों को उनके विचारों और भावनाओं के बीच संबंधों को समझने में मदद करने के लिए किया जाता है।

यह व्यवहार को कैसे प्रभावित करता है, यह जानने के लिए आप अपने ट्रिगर्स और प्रतिक्रियाओं काे समझ सकते हैं। ताकि आप अधिक चीजों के बारे में जान सकें। एक सीमा तय करने की जरूरत अपने और दूसरों के लिए भी होती है।
कई बार कुछ लोगों का व्यवहार हमे पसंद नहीं होता। जिससे हम भावनात्मक रूप से पेरशान हो जाते हैं। लेकिन हम केवल इसलिए उन्हें मना नहीं करते कि उनकी भावना को कोई ठेस न पहुंचे।

खुद को भावनात्मक रूप से थकाने की बजाय आपको उनके इस व्यवहार को समझना और उन्हें रोकना जरूरी है। किसी के लिए बाउंड्री बनाने से पहले आप एबीसी मॉडल को अपना कर देख सकती हैं। चलिए जानते हैं वो तीन चरण जो आपको किसी से सीमा निर्धारित करने की संकेत देता है।

रिश्तों में भावनात्मक बोझ के ये 3 चरण बताते हैं बाउंड्री सेट करने की अहमियत

ए- आपको ट्रिगर करने वाली घटना

यदि आपके किसी को मित्र को बहुत सारी मदद मांगने की आदत हो, लेकिन आपको उसके मदद मांगने से कोई परेशानी न हो। यहां तक ठीक है, लेकिन अगर वो आपके सामने कभी आए ही न और आपके लिए कभी खड़ा ही न हो, तो ये असंतुलन रिश्ते को एकतरफा बना देता है। रिश्तों में देने और लेने का संतुलन होना चाहिए। यह असंतुलन आपको क्रोधित कर सकता है और इसे राेकना जरूरी है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

बी-आपको अपने उपर विश्वास करने की जरूरत है

आप अच्छा बनना चाहते हैं। आप जितना कर सकते हैं उतना करने की सोचते हैं। आप चाहते हैं कि लोग आपसे खुश हों। साथ ही मदद करना आपको दयालु बनाता है। आपको लगता है कि इससे लोग आपकी कद्र करेंगे और आपकी वैल्यू बढ़ेगी। क्योंकि लोगों का वैलिडेशन आपके लिए मायने रखता है।

दूसरों का वैलिडेशन लेते लेते आप कब अपनी वैल्यू करना भूल जाएंगे, शायद आपको पता भी नहीं चलेगा। जिससे आप केवल अपने आप को थका हुआ पाएंगे।

सी- परिणाम की चिंता किए बिना सीमा तय करनी है

लगातार देने के परिणामस्वरूप क्योंकि आप “अच्छा” दिखना चाहते थे, आप हमेशा थका हुआ, परेशान, और खाली महसूस करेंगे। सब आपके न नहीं बोलने के कारण आप पर और अधिक बैगेज डालते जाएंगे। जिससे एक तरह का नकारात्मक माहौल आपके आसपास बन जाएगा।

भले ही आपको ऐसा लगता हो कि दोस्त को बेहतर पता होना चाहिए था। फिर भी यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप बोलकर उन्हें बताएं कि आप उनके व्यवहार के बारे में कैसा महसूस करते हैं। इससे आपको एहसास होता कि अब अपनी सीमाओं को विकसित करने और बताने का समय आ गया है।

boundries kaise banayein
बात बात में की जाने वाली दखलअंदाज़ी कई बार घुटन भरा माहौल पैदा करने का काम करती है। चित्र अडोबी स्टॉक

कैसे सेट करें बाउंड्री (How to set boundary)

1 वास्तविकता को समझें

आपको ये समझने की जरूरत है कि आपके लिए वास्त में कौन जरूरी है और कहां आपको बाउंडरी बनाने की जरूरत है। क्योंकि ये सच है कि आप सबकी मदद नहीं कर सकते है आपको कहीं न कहीं मन जरूर करना पड़ेगा।

2 जरूरत और आदत में अंतर समझें

कई लोग आपना काम भी दूसरों से करवाने के बारे में सोचते है। ये उनकी आदात होती है कि वे आपना काम खुद न करें और दूसरों से ही अपना काम करवाएं। लेकिन किसी को सच में मदद की जरूरत होती है तो आपको इन दोनें चीजों में अंतर समझना होगा। अगर आप ये नहीं समझेंगे तो लोग आपका फायदा उठा सकते है।

3 रिश्तें में गिव एंड टेक का संतुलन बनाएं

आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि आप सामने वाले की जितन मदद या केयर कर रहें है क्या सामने वाला उतना दे रहा है या नहीं। अगर वो केव आपसे ले रहा है और गीवर नहीं बन रहा है तो यहां भी आपको सामी तय करने की जरूरत हो सकती है।

4 न कहना सीखें

यदि आपको कोई आपकी लिमिट से ज्यादा काम करने बोलता है तो आपको वहां न कहना सीखना चाहिए। क्योंकि आप अकेले सारा काम और सबका काम नहीं कर सकते है।

5 अपनी मानसिक शांति का ध्यान रखें

कई बार आपको अपने सामने वाले इंसान का बरताव परेशान करता है लेकिन आप केवल इसके लिए कुछ नहीं बोलते कि सामने वाल को बुरा न लग जाए और परेशान होते रहते है। लेकिन आपको सबसे पहले अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना है और सीमा तय करना है।

ये भी पढ़े- दुख, निराशा और अवसाद से उबरना है, तो ये 5 बातें हमेशा रखें ध्यान

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख