तौलिया, कंघी और ब्रश पर भी होते हैं खतरनाक बैक्टीरिया, जानिए इन्हें कब और कैसे साफ करना है

बाथ टॉवल, कंघी, मेक अप ब्रश हमारी स्किन के संपर्क में रोजाना आते हैं। इनकी सफाई बहुत जरूरी है। विशेषज्ञ से यह जानना जरूरी है कि इन सभी की सफाई कितने दिनों में करनी चाहिए, ताकि हम इन्फेक्शन से बचे रहें।
bath towel ko share na karein
यदि बाथ टॉवल, कंघी, मेकअप ब्रश की सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाए, तो यह संक्रमण के खतरे को बढ़ा सकते हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Updated: 18 Oct 2023, 10:19 am IST
  • 125

स्वस्थ रहने के लिए साफ़-सफाई बहुत जरूरी है। बेडशीट, पिलो कवर के साथ-साथ, नहाने के तौलिये, हेयर ब्रश, मेकअप ब्रश जैसे कई सामान हैं, जो शरीर की स्किन के रोजाना संपर्क में आते हैं। कुछ लोग इस्तेमाल के बाद इसे साफ़ नहीं करते हैं। इन्हें यूं ही छोड़ देते हैं। तौलिया के रोज साफ़ नहीं करने पर उनमें बदबू भी आने लगती है। विशेषज्ञ कहते हैं कि बाथ टॉवल, कंघी, मेक अप ब्रश (hygiene tips for bath towel makeup brush and comb) की सफाई नहीं करने के कारण ये स्किन इन्फेक्शन के कारण बनते हैं।

क्यों जरूरी है बाथ टॉवल, कंघी, मेकअप ब्रश को साफ़ करना (hygiene tips for bath towel makeup brush and comb)

दिल्ली के प्राइमस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डर्मेटोलोजिस्ट डॉ. नव्या हांडा (Dr. Navya Handa, Dermatologist, Primus Super Speciality Hospital) बताती हैं, ‘बाथ टॉवल, कंघी, मेकअप ब्रश के अलावा भी कई और सामान हमारी स्किन के संपर्क में आते हैं। इनका उपयोग करने पर ये शरीर के सभी हिस्सों के साथ निकट संपर्क में आते हैं।

यदि बाथ टॉवल, कंघी, मेकअप ब्रश की सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाए, तो यह संक्रमण के खतरे को बढ़ा सकते हैं। इससे स्किन पैथोजेन स्टैफिलोकोकस ऑरियस, ई. कोली और आई फ्लू होने की संभावना बन जाती है। इसके कारण फंगल इन्फेक्शन हो सकता है। ये एथलीट फुट और खुजली का कारण बनती हैं।‘’

तौलिया की सफाई कितनी बार (How often wash bath towel)

डॉ. नव्या हांडा बताती हैं,‘सबसे अच्छा अभ्यास तो हर दिन उपयोग के बाद तौलिये को धोना है। यदि आप समर्थ नहीं हो पाती हैं, तो कम से कम एक दिन छोड़कर दूसरे दिन जरूर तौलिया धोना चाहिए। 2-3 बार उपयोग करने के बाद तौलिये को धोना जरूरी है।

इसे धूप में सुखाना भी जरूरी है। सुखाने से संभावित बैक्टीरिया को मारने में मदद मिलती है। यह उन्हें पनपने से रोकता है। बारिश वाले मौसम में मोटे तौलिये को धोना और सुखाना कठिन है। इसलिए कॉटन के पतले टॉवल का उपयोग करना सही होता है। ध्यान दें कि नियमित रूप से पहनने वाले कपड़ों के साथ-साथ तौलिये-नैपकिन को भी वाशिंग मशीन में डालना नहीं भूलें।

towel technique
सबसे अच्छा अभ्यास तो हर दिन उपयोग के बाद तौलिये को धोना है। चित्र : शटरस्टॉक

स्किन प्रोब्लम होने पर बरतें सावधानी (Precautions for skin problem)

डॉ. नव्या हांडा के अनुसार, यदि शरीर पर खुले घाव या खरोंच हैं या हाल में सर्जरी हुई है या बहुत अधिक एक्जिमा या चकत्ते हैं, तो तौलिया बार-बार बदलना होगा। अपने तौलिये को किसी दूसरे को इस्तेमाल करने नहीं दें। इससे संक्रमण फैलने का डर रहता है। जब तक त्वचा ठीक न हो जाए तब तक प्रत्येक स्नान के बाद धुले और सूखे तौलिये का उपयोग करें। फोड़े-फुंसियों से ग्रस्त होने पर तौलिया का दोबारा उपयोग न करें। ऐसा करने से संक्रमण दोबारा हो सकता है

हेयर ब्रश और कॉम्ब की सफाई (How often wash hair brushes and comb)

ज्यादातर हेयरब्रश और कोम्ब को 15 दिन या अधिक से अधिक महीने में एक बार साफ़ करना जरूरी है। यदि आपके बाल बहुत लंबे हैं या बहुत सारे स्टाइलिंग उत्पादों का उपयोग करती हैं, तो हर दो सप्ताह में हेयर से जुड़े सभी उपकरणों को साफ करन चाहिए। ब्रिसल्स के आसपास उलझे बालों को नियमित रूप से हटाना जरूरी है। सफाई करने के लिए एक बाउल में गर्म पानी लें। इसमें थोड़ा-सा वाशिंग लिक्विड डालें। इसे हिलाकर झागदार घोल बना लें। सिंथेटिक कोंब वाश ब्रश की सहायता से कंघी साफ़ कर (hygiene tips for bath towel makeup brush and comb) लें।

kaise karein hair brush ki safai
अहेयरब्रश और कोम्ब को 15 दिन या अधिक से अधिक महीने में एक बार साफ़ करना जरूरी है। चित्र- अडोबी स्टॉक

मेकअप ब्रश की सफाई (How often wash makeup brush)

गंदे मेकअप ब्रश भी संक्रमण का कारण बन सकते हैं। इसके कारण फंगल संक्रमण, ई. कोली, या स्टैफ़ संक्रमण (staph infection) भी हो सकता है। मेकअप ब्रश में मौजूद किसी भी हानिकारक बैक्टीरिया को मारने और स्किन की सुरक्षा के लिए ब्रश को हर 7 से 10 दिनों में धोना जरूरी है। मेकअप ब्रश को इसेमाल करने से पहले 5-10 मिनट साबुन के पानी में डालें। भिगोने से ब्रश पर लगे पुराने उत्पाद से छुटकारा मिल जाता है।

यह भी पढ़ें :-स्किन को डल और ड्राई होने से बचाते हैं ये 5 सप्लीमेंट्स, आज ही से करें अपनी डाइट में शामिल

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख