scorecardresearch

मानसून में बालों के रूखेपन को दूर कर सकती है अलसी, इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल

अलसी में मौजूद प्राकृतिक तेल और जेल बालों को स्मूद और शाइनी लुक देते हैं। विटामिन ई, बी और ओमेगा 3 फैटी एसिड के गुणों से युक्त अलसी को इस तरह से करें बालों पर अप्लाई।
Published On: 27 Jul 2023, 09:30 am IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
flax seeds kaise karein balon ke liye istemaal
जानिए मजबूत और चमकदार बालों के लिए कैसे करना है फ्लैक्ससीड्स का इस्तेमाल। चित्र शटरस्टॉक।

बारिश के मौसम में बालों में चिपचिपाहट बढ़ने लगती है। इसके लिए रोज़ाना शैम्पू का इस्तेमाल बालों के टैक्सचर को खराब कर सकता है। इससे न केवल क्यूटिकल्स में रूखापन बढ़ने लगता है बल्कि बाल भी बेजान होने लगते हैं। अगर आप इस मौसम में बालों को डीप माइश्चराइज़ करना चाहती हैं, तो अलसी एक बेहतरीन विकल्प है। अलसी में मौजूद प्राकृतिक तेल और जेल बालों को स्मूद और शाइनी लुक देते हैं। विटामिन ई, बी और ओमेगा 3 फैटी एसिड के गुणों से युक्त अलसी को इस तरह से करें बालों पर अप्लाई (flax seeds for hair growth)

बालों को हेल्दी बनाने के लिए इस तरह से करें अलसी के बीजों का प्रयोग

1. अलसी हेयर जेल

हेयर रूट्स को हेल्दी बनाने और स्कैल्प पर मौजूद रूखेपन को दूर करने के लिए अलसी जेल का प्रयोग सप्ताह में दो से तीन बार किया जा सकता है। इससे बाल स्मूद होने लगते हैं और बाल झड़ने की समस्या भी हल हो जाती है।

कैसे करें प्रयोग

दो कप पानी में 1 चम्म्च अलसी के बीज डालकर उसे कुछ देर तक उबालें। पानी को तब तक उबलने दें जब तक वो थिक न हो जाएं। उसके बाद उसे ठण्डा होने दें और एक जार में निकाल दें। अब जार में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं इसे आप रोज़ाना बालों की जड़ों में लगा सकते हैं। इसे लगाने के 25 से 30 मिनट बाद बालों को धो लें। आप चाहें, तो इसे दिनभर बालों में लगा रहने दें। इससे बालों में शाइन बनी रहती है।

Ghar par banaye hair mask
घर पर बनाएं ये प्रभावी हेयर मास्क। चित्र:शटरस्टॉक

2. अलसी हेयर मास्क

बालों को सिल्की और स्मूद रखने के लिए अलसी और नारियल बेहद फायदेमंद इंगरीडिएंटस है। इसके अलावा दही भी आपके बालों को मज़बूती प्रदान करता है। इससे बालों को पोषण मिलता है। साथ ही बालों में मौजूद चिपचिपाहट भी दूर होने लगती है।

कैसे करें प्रयोग

इसे बनाने के लिए 1 चम्मच अलसी के बीज को ओवरनाइट सोक कर दें। अब उसमें नारियल का तेल और योगर्ट मिलाकर ब्लैण्ड कर दें। इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इसे बालों में करीबन 25 से 30 मिनट तक लगाए रखें। इसके बाद माइल्ड शैम्पू से बालों को धो दें।

3. अलसी हेयर सीरम

बालों के झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए अलसी से तैयार हेयर सीरम बेहद फायदेमंद साबित होता है। इससे बालों के फाॅलिकल्स मज़बूत होते हैं। साथ ही कमज़ोर बालों को पोषण प्राप्त होता है। इसके नियमित प्रयोग से उम्र से होने वाली सफेद बालों की समस्या भी दूर होने लगती है।

कैसे करें प्रयोग

इसके लिए अलसी को पानी में उबालकर रख लें। 2 से 3 मिनट तक उबालने के बाद उसे कपड़े से छान लें। अब उसमें एलोवेरा जेल, बादाम का तेल और विटामिन ई मिलाकर सीरम तैयार कर लें। आप चाहें, तो इसमें लैवेंडर आयल की 4 से 5 बूंदे मिला दें। अब रात को सोने से पहले इसे बालों को अप्लाई करें।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?
flaxseeds kaise hain baalon ke liye faydemand
पोषण से भरपूर अलसी तेल को सप्ताह में 2 से 3 बार लगाया जा सकता है। चित्र: शटरस्टॉक

4. अलसी हेयर आयल

अलसी के बीज साॅल्यूएबल और इनसाॅल्यूएबल फाइबर से भरपूर है। इससे बालों में ब्लड सर्कुलेशन में बढ़ोतरी होती है। इससे बालों के टूटने और डैमेज होने का खतरा कम होने लगता है। पोषण से भरपूर इस तेल को सप्ताह में 2 से 3 बार लगाया जा सकता है।

कैसे करें प्रयोग

किसी भी एसेंशियल आयल में अलसी के सीड्स को डालकर कुछ देर तक गर्म करें। अब इसके बाद तेल को ठण्डा होने के लिए रख दें। अब तेल को उंगलियों की मदद से बालों में कुछ देर लगाएं। 15 से 20 मिनट तक बालों में लगाकर हल्की मसाज करें। इससे बाल हेल्दी और मज़बूत बनने लगते हैं। अब गर्म पानी में तैालिए को भिगोकर निचोड़ लें और उसे बालों पर बांध लें। 30 मिनट तक बालों में तौलिए को बांधे रखें और फिर बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।

ये भी पढ़ें- बाल लगातार पतले होते जा रहे हैं, तो जानिए कैसे रोकनी है हेयर थिनिंग की समस्या

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख