Rose Petals for hair growth : हेयर ग्रोथ में भी मददगार हैं गुलाब की पंखुड़ियां, जानिए कैसे करनी हैं इस्तेमाल

गुलाब की पंखुड़ियां रूसी को हटाकर हेयर ग्रोथ को बढ़ावा दे सकती हैं। जानते हैं गुलाब की पंखुड़ियों से बालों को मजबूती देने के 5 घरेलू नुस्खे।
gulab ki pankhudiyan baalon ko majboot banati hain
विटामिन ई तेल सीधे अपने बालों और स्कैल्प पर लगा सकते हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Updated: 18 Oct 2023, 10:20 am IST
  • 126

गुलाब प्रेम, पवित्रता, विश्वास और सुंदरता का प्रतीक है। भारत सहित कई एशियाई देशों में गुलाब जल सदियों से ब्यूटी रेजिम का हिस्सा रहा है। गुलाब के फूल, फूल से तैयार रोज वाटर, रोज एसेंशियल आयल का भी प्रयोग किया जाता रहा है। खुशबूदार होने के कारण इसका प्रयोग और अधिक बढ़ जाता है। इसकी औषधीय क्षमताओं के कारण ही प्राचीन चिकित्सा और ब्यूटी प्रोडक्ट में इसका खूब इस्तेमाल होता है। इस आलेख में जानते हैं मां के बताये गुलाब की पंखुड़ियों से बालों को मजबूती देने के (how to use rose petals for hair growth) 5 उपाय।

हेयर और स्कैल्प दोनों के लिए फायदेमंद (Rose Petals for hair and scalp)

गुलाब में एंटीऑक्सीडेंट गुण के साथ-साथ एंटी इन्फ्लामेटरी क्षमता भी होती हैं। गुलाब और गुलाब जल जलन और सूजन कम कर सकता है।एस्ट्रिन्जेंट प्रोपर्टी वाला गुलाब स्कैल्प पर एक्स्ट्रा आयल उत्पादन को रोक सकता है। गुलाब रूसी और इम्बैलेंस स्कैल्प के कारण होने वाली अन्य हेयर प्रॉब्लम को खत्म कर बालों को मजबूती दे सकता है।

कैसे मजबूती देती है बालों को (How rose petals help in hair growth)

गुलाब में विटामिन ए, विटामिन बी 3, विटामिन सी और विटामिन ई होते हैं। ये सूजन को रोक सकते हैं। गुलाब के सूजन-रोधी गुण स्कैल्प के एक्जिमा और सोरायसिस खत्म करने में भी मदद कर सकते हैं। गुलाब से तैयार गुलाब जल तेल उत्पादन को कम करते हैं। ड्राईनेस खत्म कर डैंड्रफ फ़ॉर्मेशन को रोकते हैं और बालों को मजबूती देती हैं।

बालों का झड़ना रोकती है (Rose petals for Hair fall)

डैंड्रफ के कारण हेयर फॉल की समस्या होती है। इससे बालों का विकास प्रभावित होता है। गुलाब के सूजन-रोधी गुण हेल्दी स्कैल्प बनाते हैं बालों के झड़ने को कम करने में मदद कर सकते हैं।

यहां हैं गुलाब की पंखुड़ियों से बालों को मजबूती देने के 5 उपाय (5 DIY Hacks of rose petals for Hair growth)

1 गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर (Rose petal paste for Hair growth) लगाएं

गुलाब की पत्तियों को पीस कर पेस्ट तैयार कर लें।
इस पेस्ट को उंगलियों के सहारे धीरे-धीरे स्कैल्प पर लगायें।
आधे घंटे तक लगा रहने दें।
आधे घंटे बाद अच्छे हर्बल शैम्पू से धो लें।

2 गुलाब की पंखुड़ियों को उबालकर (Rose Water for Hair growth)

2-3 गुलाब की पंखुड़ियों को तोड़ लें।
इन्हें 2 कप पानी डालकर धीमी आंच पर उबाल लें।
इसे छान लें।
इस तरह से यह गुलाब जल तैयार हो गया।
शैंपू से बाल धोने के बाद इस पानी से स्कैल्प और बालों की मालिश करें।
लगाने के बाद इसे पानी से नहीं भी धो सकती हैं।
इस खुशबूदार पानी से बाल मुलायम भी बनेंगे।

neembu ke saath milakar bhi gulab ka istemal karen
नींबू के साथ मिलाकर गुलाब की पंखुड़ियों के खुशबूदार पानी से बाल मुलायम  बनेंगे। चित्र : अडोबी स्टॉक

3 नींबू के साथ (rose petals with Lemon Juice for Hair growth)

गुलाब की पीसी हुई पंखुड़ियों में एक टेबलस्पून नींबू का रस डाल दें।
इसे अच्छी तरह मिला लें।
इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर लगायें।
सप्ताह में 2-3 बार लगाने पर रूसी खत्म हो जाएगी और हेयर ग्रोथ भी अच्छी होगी।

4 एलोवेरा के साथ (rose petals with aloe vera for Hair growth)

बालों में लगने लायक गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट बना (how to use rose petals for hair growth) लें।
एलोवेरा की पत्तियों से 1 टेबल स्पून जेल निकाल लें।
जेल को पेस्ट में मिला लें।
इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों पर लगा लें।
आधे घंटे बाद इसे बढ़िया हर्बल शैंपू से धो लें।

5 शैंपू या कंडीशनर के साथ (Rose Petals with shampoo or conditioner for Hair growth)

गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार गुलाब जल को अपने शैंपू या कंडीशनर के साथ
मिक्स कर (how to use rose petals for hair growth) लें।
इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर भी रूसी खत्म हो जाती है। इसके अलावा गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार गुलाब जल को मिस्टिंग बोतल में डाल लें।

गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार गुलाब जल को मिस्टिंग बोतल में डाल लें। चित्र : अडोबी स्टॉक

इससे अपना मिस्ट तैयार कर सकती हैं। अपने बालों पर इससे मिस्ट भी कर सकती हैं। यह भी बालों को मजबूती देने में मददगार (Rose Petals or Rose water mist for hair growth) होगा।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

अंत में

हर सप्ताह में दो से तीन बार से अधिक गुलाब की पंखुड़ियों और इससे तैयार गुलाब जल का उपयोग नहीं करें। इसके अधिक उपयोग से स्कैल्प के पीएच में असंतुलन पैदा हो सकता है।

  • 126
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख