एक हैप्पी वीकेंड के बाद मंडे को ऑफिस के नाम से घबराहट और एंग्जाइटी महसूस होना एक आम समस्या है। जिसे हम मंडे ब्लूज (Monday blues) के नाम से जानते हैं। मंडे ब्लूज के कारण आप अंदर से एक अलग सी उदासी महसूस करती हैं और ऐसे में अपने कार्य पर फोकस कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। हालांकि, यह कोई बड़ी समस्या नहीं है। मंडे ब्लूज लगभग सभी ऑफिस जाने वाले लोगों को हो सकते हैं। दिन भर सुस्त रहने और सुस्ती फैलाने की बजाए जरूरी है कि आप इन्हें परास्त करने के टिप्स (how to beat monday blues) जानें।
वीकेंड पर लेट नाइट पार्टी से लेकर अपने दिनचर्या को पूरी तरह अनियमित कर देने के कारण मंडे मॉर्निंग उन्हें वापस चीजों को संतुलित करने में परेशान करती है। परंतु मंडे ब्लूज से दूर रहना बहुत मुश्किल नहीं है। तो क्या आप भी मंडे ब्लूज से परेशान रहती हैं? तो बेवजह चिंता न करें। हम लेकर आए हैं आपके लिए ऐसे 5 टिप्स जो इससे उबरने में आपकी मदद करेंगे।
ज्यादातर लोग रविवार को छुट्टी के नाम पर देर रात तक जागते हैं। ऐसे में दिनचर्या में बेवजह बदलाव लाने और 7 से 8 घंटे की पूरी नींद न ले पाने के कारण आपको मंडे ब्लूज का सामना करना पर सकता है। हम ऐसा नही कह रहे की आप संडे एन्जॉय न करें या समय से बेड पर आ जाएं, परंतु नियमित रूप से सोने के समय से 1 घंटे से ज्यादा देरी न करें। क्योंकि ऐसा करने से आपको पूरे दिन आलस का सामना करना पड़ेगा।
अपने मन को शांत रखते हुए पता लगाएं की मंडे के दिन आपको परेशानियां क्यों होती है। वहीं यह समझें की आखिर क्यों आप मंडे को दुखी, गुस्सा या डरी हुई रहती हैं। साथ ही इस बात का भी पता लगाएं की आखिर मंडे से नाखुश रहने का कारण आपका काम है या ऑफिस का कोई इंसान। इन सभी बातों का पता लगाने के बाद खुद को इन सभी परिशनियों से लड़ने के लिए तैयार करें।
यदि मंडे के दिन आप परेशान नहीं रहना चाहती हैं, तो कुछ ऐसी चीजों में व्यस्त रहें जिसे करने से आपको अच्छा महसूस होता हो। जैसे कि मंडे को ऑफिस मे ब्रेक लेकर अपने सहकर्मियों से बातें करें या फिर सभी साथ मे लंच करें। ये छोटी-छोटी चीजें आपको मंडे ब्लूज से दूर रहने मे मदद करेंगी।
सकारात्मक विचार आपको हर परिस्थिति से लड़ने में मदद करता है। इसलिए हफ्ते की नई शुरुआत करते हुए ऑफिस हो या घर का काम खुद को पूरी तरह सकारात्मक रखने का प्रयास करें। मंडे के दिन खुद को पूरी तरह सकारात्मक रखने के लिए सुबह उठने के बाद अपनी मनपसंदीदा गानों की प्लेलिस्ट लगा लें।
इसके साथ ही मंडे ब्लूज से बचने के लिए फ्राइडे को ऑफिस से निकलते वक्त अपने डेस्क इत्यादि को पूरी तरह ऑर्गेनाइज करना न भूलें। यह मंडे को आपको एक पॉजिटिव वाइब देगा और काम करने के लिए एक्साइटिड रहने में भी मदद करेगा।
यदि आप खुलकर वीकेंड्स इंजॉय करने के साथ ही मंडे ब्लूज से भी बचना चाहती है, तो इसका एक सबसे अच्छा उपाय है मंडे की प्लानिंग पहले से कर लेना। यदि आप फ्राइडे या सैटरडे को मंडे की वर्क प्लानिंग कर लेती हैं, तो ऐसे में आपके ऊपर से एक प्रेशर हट जाता है और प्रेशर फ्री रहना मंडे ब्लूज से निपटने का एक सबसे प्रभावी तरीका है।
इन टिप्स को फॉलो करें, जिससे आपको मंडे मॉर्निंग एंग्जाइटी, स्ट्रेस इत्यादि का सामना नह करना पड़े। और आप टेंशन फ्री होकर अपने काम को एंजॉय कर पाएं।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करें