मेकअप निकालते समय इन 8 बातों का रखें ख्याल, ताकि आपकी स्किन न हो खराब

मेकअप से आपकी स्किन कुछ समय के लिए तो अच्छी दिख सकती है, लेकिन मेकअप को अगर ठीक से रिमूव न किया जाए, तो यह आपकी त्वचा को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है।

मेकअप ठीक तरह से नहीं उतारने से यह कोलेजन के टूट सकता है। चित्र : अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Published on: 5 Feb 2023, 17:00 pm IST
  • 135
इस खबर को सुनें

मेकअप को लगाने और निकालने दोनो का अलग अलग तरीका होता है। मेकअप को लगाने से स्किन कुछ समय के लिए सुंदर जरूर दिखती है लेकिन अगर आप मेकअप लगाने से पहले या लगाने के बाद स्किन की केयर नहीं करेंगे तो ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है। जैसे मेकअप को लगाने के कुछ स्टेपस होते है वैसे ही इसको हटाने के भी कुछ स्टेपस होते है जिसको अपको फॉलो करना पड़ता है वरना ये आपकी स्किन को खराब कर सकता है।

गलत तरीके से मेकअप रिमूव करना दे सकता है जोखिम

यदि आप अपना मेकअप सही तरीके से हटाते हैं तो आप अपनी त्वचा को कई समस्या से बचा सकते है। मेकअप ठीक तरह से नहीं उतारने से यह कोलेजन के टूटने के कारण मुंहासे, सूखापन और यहां तक कि झुर्रियां जैसी त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। रात भर आंखों पर मेकअप को छोड़ने से आंखों में संक्रमण, पलकें टूटनें जैसी समस्या और आंखों में जलन हो सकती है।

जब आप थके हुए हों तो मेकअप हटाना एक कठिन काम लग सकता है। हालांकि, जब आप मेकअप लगाकर सोती हैं, तो आपकी त्वचा सांस नहीं ले पाती है, जिससे तेल और नमी का संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे ब्रेकआउट, जलन और सूजन हो जाती है। यह फाइन लाइन्स और झुर्रियों के दिखने में तेजी लाकर आपकी त्वचा की उम्र को भी तेजी से बढ़ा सकता है।

ये भी पढ़ें- ये 5 मेकअप मिस्टेक्स बन सकती हैं स्किन इंफेक्शन का कारण, यहां जानिए मेकअप हाइजीन के बारे में सब कुछ

आपकी त्वचा नाजुक होती है और गर्म पानी से मेकअप हटाने से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। मेकअप उतारने के लिए ठंडे पानी का उपयोग करना भी सही नहीं है क्योंकि यह आपकी त्वचा से तेल को पूरी तरह से हटाने का काम नहीं करेगा। मेकअप को पूरी तरह के निकालने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि अपकी त्वचा का तेल बना रहे।

बेस्ट मेकअप रिमूवर
मेकअप लगातार सोना स्किन प्रोबलम्स को दावत देने के बराबर ही है। चित्र : शटरकॉक

मेकअप हटाने के लिए अपनाएं ये तरीका

अपने हाथों को चेहरे पर लगाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें ताकि किसी भी बैक्टीरिया या कीटाणुओं से आप बच सकें।

बालों को बांध लें ताकि आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर सकें। आपको अपनी हेयरलाइन तक अच्छे से साफ करना चाहिए।

अपने होठों के मेकअप को हटाने के लिए कॉटन पैड को क्लींजर या माइसेलर पानी में भिगोएं और अपने होठों को साफ करें।

होठों पर कॉटन पैड को कुछ सेकंड रहने दें फिर इसे साफ करें।

क्लींजिंग बाम को अपने हाथों में लेकर चेहरे को गहराई से साफ करने के लिए अपने चेहरे की मालिश करें।

ये भी पढ़ें-मक्या नैपी रैश और फेस पैक के लिए बेकिंग सोडा इस्तेमाल करना सेफ है? जानिए क्या है सच्चाई

माइक्रोफ़ाइबर कपड़े या कॉटन पैड से अपने चेहरे को अपनी हेयरलाइन, कान, गर्दन सहित अच्छे से हल्के हाख से पोंछ लें।

बचे हुए मेकअप , गंदगी और तेल को हटाने के लिए कोमल फेस वॉश का उपयोग करें । अपने चेहरे को साफ करने के लिए गर्म पानी का उपयोग न करें।

इसके बजाय गुनगुने या ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। टोनर, सीरम और मॉइस्चराइजर के साथ स्किनकेयर रूटीन पूरा करें।

ये भी पढ़ें- पूरे हफ्ते ग्लो करना है, तो आज रात लगाएं शहनाज़ हुसैन के बताए ये ओवरनाइट फेस पैक

  • 135
लेखक के बारे में
संध्या सिंह संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

स्वास्थ्य राशिफल

स्वस्थ जीवनशैली के लिए ज्योतिष विशेषज्ञों से जानिए अपना स्वास्थ्य राशिफल

सब्स्क्राइब
nextstory

हेल्थशॉट्स पीरियड ट्रैकर का उपयोग करके अपने
मासिक धर्म के स्वास्थ्य को ट्रैक करें

ट्रैक करें