scorecardresearch

ये 5 मेकअप मिस्टेक्स बन सकती हैं स्किन इंफेक्शन का कारण, यहां जानिए मेकअप हाइजीन के बारे में सब कुछ

जितना जरूरी मेकअप के दौरान स्किन को प्रेप करना है, उतना ही जरूरी है मेकअप हाइजीन का ध्यान रखना। आइए जानें कुछ खास मेकअप हाइजीन टिप्स के बारें में।
Updated On: 1 Feb 2023, 07:57 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
makeup hygiene tips
जानिए मेकअप के दौरान आपको किन मेकअप मिस्टेक्स को अवॉइड करना चाहिए। चित्र अडोबी स्टॉक

किसी पार्टी में जाना हो या डेट के लिए तैयार होना मेकअप को कभी अवॉइड नहीं किया जा सकता। मेकअप आपको परमानेंट सुंदर नहीं बनाता लेकिन कॉन्फिडेंट और आकर्षित दिखने में मदद जरूर कर सकता है। वही जितना जरूरी मेकअप के स्टेप्स को याद रखना है, उतना ही जरूरी है मेकअप हाइजीन का ख्याल रखना। क्योंकि मेकअप करने पर प्रोडक्ट सीधा स्किन सेल्स के संपर्क में आता है। ऐसे में अगर हाइजीन का ध्यान नही रखा जाए, तो आपको त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आज इसी विषय पर बात करते हुए हम 5 ऐसी मेकअप हाइजीन टिप्स पर बात करेंगे, जो मेकअप के दौरान आपको कभी अवॉइड नहीं करनी चाहिए।

इन 5 मेकअप हाइजीन टिप्स का रखें खास ख्याल

1. मेकअप एप्लिकेटर्स को क्लीन रखें

अगर आप मेकअप एप्लिकेटर्स को बिना क्लीन करें बार-बार इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपको कई स्किन प्रोबलम्स होने का खतरा बना रहेगा। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्मियोलॉजि के मुताबिक मेकअप एप्लिकेटर्स क्लीन करने से न केवल बैक्टीरिया और कीटाणुओं से बचा जा सकता है। बल्कि इससे मेकअप के दाग, डेड स्किन सेल्स को भी अवॉइड किया जा सकता है। जो कई स्किन इंफेक्शन और बैक्टीरियल इंफेक्शन का कारण बनते हैं। इसलिए हर बार मेकअप के बाद अपने एप्लिकेटर्स को जरूर क्लीन करें।

यह भी पढ़े – ब्रेस्ट मसाज क्रीम भी बन सकती हैं ब्रेस्ट रैशेज का कारण, जानिए क्यों इनसे बचना है जरूरी

winter makeup mei rakhein inn baton ka khayal
मेकअप एप्लिकेटर्स क्लीन के लिए हाथ का इस्तेमाल नहीं करें। चित्र शटरस्टॉक

2. प्रोडक्टस की एक्सपाइरी डेट का रखें ख्याल

अक्सर कई बार हमें मेकअप प्रोडक्टस की एक्सपाइरी डेट का ध्यान नही रहता। जिससे मेकअप लगाने के बाद इचिंग, रेडनेस या इंफेक्शन होने का खतरा हो सकता है। इसलिए कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले उसके एक्सपाइरी डेट का ध्यान रखें। खासकर आई मेकअप के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि ज्यादातर आई प्रोडक्ट शॉर्ट लाइफस्पेन तक ही काम कर पाते हैं।

3. मेकअप एप्लिकेटर्स क्लीन के लिए हाथ का इस्तेमाल

मेकअप एप्लिकेटर्स को समय-समय पर क्लीन करने के साथ सही प्रकार से क्लीन करना भी जरूरी है। अक्सर लोग अपने हाथों की मदद से एप्लिकेटर्स को क्लीन करते हैं। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्मियोलॉजि के अनुसार इस स्टेप से हाथों के कीटाणु भी एप्लिकेटर्स पर आ जाते हैं। जो स्किन प्रोबलम्स का कारण बनने लगते हैं। इसलिए हमेशा टिशु या कॉटन की मदद से ही एप्लिकेटर्स क्लीन करें। मेकअप एप्लिकेटर्स को डीप्ली क्लीन करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

4. सनस्क्रीन को अवॉइड करना

अगर आप दिन में मेकअप कर रही हैं, तो अपनी सनस्क्रीन को भूल से भी अवॉइड नहीं करें। क्योंकि सनस्क्रीन आपके मेकअप बेस को स्टेबल रखने के साथ स्किन को प्रोडक्टस के केमिकल्स से बचाने में भी मदद करेगी। सनस्क्रीन की एक हेवी लेयर लगाने से प्रोडक्ट सीधा स्किन सेल्स के संपर्क में नही आएगा। इस स्टेप से आपकी स्किन हेल्थ भी बेहतर रहेगी और आपको स्किन प्रोबलम्स होने का खतरा भी नही ।

स्प्रिंग स्ट्रीट डर्माटोलॉजी के विशेषज्ञों के मुताबिक मेकअप से पहले सनस्क्रीन लगाने से सन के एक्सपोजर के साथ प्रोडक्टस के केमिकल्स से बचा जा सकता है।

बेस्ट मेकअप रिमूवर
मेकअप लगातार सोना स्किन प्रोबलम्स को दावत देने के बराबर ही है। चित्र : शटरकॉक

5. बिना मेकअप रिमूव किये न सोएं

मेकअप लगातार सोना स्किन प्रोबलम्स को दावत देने के बराबर ही है। रात के दौरान स्किन को हील करने का मौका मिलता है। ऐसे में मेकअप स्किन हीलिंग के नेचुरल प्रोसेस को रोक सकता है। इसके साथ ही प्रोडक्टस के केमिकल्स बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन होने का कारण भी बनने लगते हैं। इसलिए रात में सोने से पहले मेकअप रीमूवर की मदद से मेकअप जरूर रिमूव करें और स्किन को डीप्ली मॉइश्चराइज करके ही सोए।

यह भी पढ़े – क्या नैपी रैश और फेस पैक के लिए बेकिंग सोडा इस्तेमाल करना सेफ है? जानिए क्या है सच्चाई

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता

यंग कंटेंट राइटर ईशा ब्यूटी, लाइफस्टाइल और फूड से जुड़े लेख लिखती हैं। ये काम करते हुए तनावमुक्त रहने का उनका अपना अंदाज है।

अगला लेख