किसी पार्टी में जाना हो या डेट के लिए तैयार होना मेकअप को कभी अवॉइड नहीं किया जा सकता। मेकअप आपको परमानेंट सुंदर नहीं बनाता लेकिन कॉन्फिडेंट और आकर्षित दिखने में मदद जरूर कर सकता है। वही जितना जरूरी मेकअप के स्टेप्स को याद रखना है, उतना ही जरूरी है मेकअप हाइजीन का ख्याल रखना। क्योंकि मेकअप करने पर प्रोडक्ट सीधा स्किन सेल्स के संपर्क में आता है। ऐसे में अगर हाइजीन का ध्यान नही रखा जाए, तो आपको त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आज इसी विषय पर बात करते हुए हम 5 ऐसी मेकअप हाइजीन टिप्स पर बात करेंगे, जो मेकअप के दौरान आपको कभी अवॉइड नहीं करनी चाहिए।
अगर आप मेकअप एप्लिकेटर्स को बिना क्लीन करें बार-बार इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपको कई स्किन प्रोबलम्स होने का खतरा बना रहेगा। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्मियोलॉजि के मुताबिक मेकअप एप्लिकेटर्स क्लीन करने से न केवल बैक्टीरिया और कीटाणुओं से बचा जा सकता है। बल्कि इससे मेकअप के दाग, डेड स्किन सेल्स को भी अवॉइड किया जा सकता है। जो कई स्किन इंफेक्शन और बैक्टीरियल इंफेक्शन का कारण बनते हैं। इसलिए हर बार मेकअप के बाद अपने एप्लिकेटर्स को जरूर क्लीन करें।
यह भी पढ़े – ब्रेस्ट मसाज क्रीम भी बन सकती हैं ब्रेस्ट रैशेज का कारण, जानिए क्यों इनसे बचना है जरूरी
अक्सर कई बार हमें मेकअप प्रोडक्टस की एक्सपाइरी डेट का ध्यान नही रहता। जिससे मेकअप लगाने के बाद इचिंग, रेडनेस या इंफेक्शन होने का खतरा हो सकता है। इसलिए कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले उसके एक्सपाइरी डेट का ध्यान रखें। खासकर आई मेकअप के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि ज्यादातर आई प्रोडक्ट शॉर्ट लाइफस्पेन तक ही काम कर पाते हैं।
मेकअप एप्लिकेटर्स को समय-समय पर क्लीन करने के साथ सही प्रकार से क्लीन करना भी जरूरी है। अक्सर लोग अपने हाथों की मदद से एप्लिकेटर्स को क्लीन करते हैं। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्मियोलॉजि के अनुसार इस स्टेप से हाथों के कीटाणु भी एप्लिकेटर्स पर आ जाते हैं। जो स्किन प्रोबलम्स का कारण बनने लगते हैं। इसलिए हमेशा टिशु या कॉटन की मदद से ही एप्लिकेटर्स क्लीन करें। मेकअप एप्लिकेटर्स को डीप्ली क्लीन करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
अगर आप दिन में मेकअप कर रही हैं, तो अपनी सनस्क्रीन को भूल से भी अवॉइड नहीं करें। क्योंकि सनस्क्रीन आपके मेकअप बेस को स्टेबल रखने के साथ स्किन को प्रोडक्टस के केमिकल्स से बचाने में भी मदद करेगी। सनस्क्रीन की एक हेवी लेयर लगाने से प्रोडक्ट सीधा स्किन सेल्स के संपर्क में नही आएगा। इस स्टेप से आपकी स्किन हेल्थ भी बेहतर रहेगी और आपको स्किन प्रोबलम्स होने का खतरा भी नही ।
स्प्रिंग स्ट्रीट डर्माटोलॉजी के विशेषज्ञों के मुताबिक मेकअप से पहले सनस्क्रीन लगाने से सन के एक्सपोजर के साथ प्रोडक्टस के केमिकल्स से बचा जा सकता है।
मेकअप लगातार सोना स्किन प्रोबलम्स को दावत देने के बराबर ही है। रात के दौरान स्किन को हील करने का मौका मिलता है। ऐसे में मेकअप स्किन हीलिंग के नेचुरल प्रोसेस को रोक सकता है। इसके साथ ही प्रोडक्टस के केमिकल्स बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन होने का कारण भी बनने लगते हैं। इसलिए रात में सोने से पहले मेकअप रीमूवर की मदद से मेकअप जरूर रिमूव करें और स्किन को डीप्ली मॉइश्चराइज करके ही सोए।
यह भी पढ़े – क्या नैपी रैश और फेस पैक के लिए बेकिंग सोडा इस्तेमाल करना सेफ है? जानिए क्या है सच्चाई
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करें