हाथ-पैरों में खुजली से परेशान हैं, तो एक त्वचा विशेषज्ञ से जानिए इसका कारण और बचाव के उपाय

शुष्क हवाओं के चलते त्वचा को खुजली की समस्या का सामना करना पड़ता है। जानते हैं सर्दी के मौसम में बढ़ने वाली खुजली की समस्या से निपटने के लिए आसान उपाय (Home remedies for itchy skin)।
Nails ka kaise rakhein khayal
नुकीले नाखूनों से शरीर के किसी भी अंग पर आने वाली खरोंच से कीटाणु शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 17 Jan 2024, 07:00 pm IST
  • 141

तापमान में दिनों दिन बढ़ रही गिरावट का असर त्वचा पर दिखने लगता है। ठण्ड के मौसम में हवा में बढ़ने वाला रूखापन और कपड़ों की बहुत सारी लेयर्स पहनने से इचिंग और रैशेज की समस्या बनी रहती है। ऐसे में कभी गर्म कपड़े तो कभी शुष्क हवाओं के चलते त्वचा को खुजली की समस्या का सामना करना पड़ता है। स्किन को इंफलामेशन से होकर गुज़रना पड़ता है, जो स्किन के टैकसचर को भी प्रभावित करता है। त्वचा की समस्या को समझे बगैर लोग कई प्रकार की क्रीम और लोशन अप्लाई करने लगते हैं। जानते हैं सर्दी के मौसम में बढ़ने वाली खुजली की समस्या से निपटने के लिए आसान उपाय (Home remedies for itchy skin)।

सबसे पहले जानें खुजली की समस्या का सामना क्यों करना पड़ता है

शरीर के किसी भी स्थान पर होने वाली खुजली झुंझलाहट का कारण बन जाती है। धीरे धीरे बढ़ने वाली खुजली रैशेज में तब्दील होने लगती है। इससे त्वचा पर लालिमा छा जाती है, जिससे इंफ्लामेशन का खतरा रहता है। ऐसे में खुजली को जल्द दूर करने के लिए बार बार होम रेमिडीज़ का ही ख्याल आता है।

इस बारे में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ नवराज विर्क का कहना है कि सोरायसिस और एक्जिमा के अलावा कई बार किसी पौधे को छूने से भी इचिंग की समस्या बढ़ने लगती है। साथ ही मौसम में बढ़ने वाला रूखापन गर्म कपड़ों के कारण खुजली की समस्या को बढ़ा देते हैं। वहीं कुछ लोगों में विंड बर्न भी खुजली की समस्या को बढ़ा देता है और खासतौर से बच्चों में होने वाला एटॉपिक डी खुजली की संभावना को बढ़ा देता है। कई बार मच्छर के काटने और जलने से भी खुजली होने लगती है।

Skin par rashes ka prabhav badhne lagta hai
शरीर में शुगर का लेवल बढ़ने से त्वचा पर लाल, पीले और भूरे रंग के पैच नज़र आने लगते हैं। चित्र : एडॉबीस्टॉक

जानें त्वचा पर होने वाली खुजली को दूर करने के उपाय (tips to get rid of skin itching)

1. फिटकरी का करें प्रयोग (Alum)

त्वचा पर बढ़ने वाने रूखेपन के कारण होने वाली खुजली की समस्या को दूर करने के लिए फिटकरी एक कारगर उपाय है। इसके इस्तेमाल से बार बार होन वाली इचिंग और रैशेज़ की समस्या से बचा जा सकता है। एंटी इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर फिटकरी में मिलाकर खुजली वाली जगह पर लगाएं। इससे जल्द ही राहत मिलने लगती है।

2. ओटमील बाथ (Oatmeal bath)

अमेरिकल अकेडमी और डर्माटोलाजी के अनुसार फाइबर से भरपूर ओटमील बाथ से खुजली की समस्या को दूर करके स्किन को मॉइश्चराज़ करने में मदद मिलती है। इसके लिए 1 मग पानी में एक कटोरी ओटमील पाउडर को सोक करें। 5 से 10 मिनट तक पानी में भिगोए रखने के बाद एस पेस्ट को शरीर पर लगाएं और हाथों से मसाज करें। इससे इचिंग कम होने लगती है।

oatmeal bath skin ke liye faydemand
ओटमील बाथ और हनी-मिल्क बाथ से सारे तनाव दूर हो जाते हैं। चित्र:शटरस्टॉक

3. एलोवेरा जेल (aloe vera gel)

त्वचा को हाईड्रेट करने के लिए एलोवरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए। एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल को शरीर पर लगाने से त्वचा पर होने वाली खुजली और जलन से राहत मिल जाती है। इससे स्किन में रिफ्रेशिंग सेंसेशन बढ़ने लगती है। इस नेचुरल उपचार को आप नियमित तौर पर प्रयोग कर सकते हैं।

4. पेट्रोलियम जेली से मिलेगा फायदा (Petroleum jelly)

इन्फ्लेमेशन के प्रभाव को कम करने के लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल अवश्य करें। इसे आई लिडस से लेकर लिप्स तक हर जगह अप्लाइ कर सकते है। इससे खुजली धीरे धीरे दूर होने लगती है। दरअसल, सर्दियों में बढ़ने वाला रूखापन भी कम हो जाता है। शरीर में जिस जगह पर खुजली हो रही हो उसे हल्का गीला करके तोलिए से पैट करें और फिर उस जगह पर जेली को अप्लाई करें। इसके इस्तेमाल से त्वचा में मौजूद बैक्टीरिया के अलावा अतिरिक्त तेल की समस्या से भी राहत मिल जाती है।

इन बातों का रखें ख्याल

1. हाटॅ बाथ न लें

वे लोग जो खुजली का सामना कर रहे हैं,उन्हें नहाने के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे त्वचा की नमी बरकरार रहतर है और त्वचा का रूखापन भी कम होने लगता है।

2. कॉटन के कपड़े पहनें

सिंथेटिक या एक के बाद एक वूलन लेयर्स की जगह कॉटन के कपड़े पहनें। इससे त्वचा को ठण्डक मिलती है और स्किन पर होने वाले रैशेज की समस्या भी कम हो जाती है।

3. देर तक नहाने से बचें

सर्दी हो या गर्मी अगर आप लंगे वक्त तक बाथ टब में बैठी हैं, तो इससे त्वचा का मॉइश्चर कम होने लगता है और रूखेपन की समस्या बढ़ने लगती है। ऐसे में नहाने में ज्यादा वक्त न लगाएं। इससे स्किन का पीएच लेवल मेंटेन रहता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
Moisturizer kaise hai twacha ke liye faydemand
नहाने के तुरंत बाद त्वचा पर मॉइश्चराइज़र को अप्लाई करें। चित्र- अडोबी स्टॉक

4. मॉइश्चराइज़र अप्लाई करें

नहाने के बाद त्वचा को पूरी तरह से पोंछने से बचें। तोलिए से त्वचा को हल्का पैट करने के बाद मॉइश्चर को अप्लाई करें। इससे स्किन हाइड्रेट बनी रहती है।

5. कपड़ों को धोते वक्त ज्यादा साबुन और डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें

कपड़ों को धोते समय ज्यादा मात्रा में डिर्टजेंट का प्रयोग करने से बचें। इससे फैब्रिक में मौजूद साबुन के कण त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं और रैशजे की समस्या बढ़ने लगती है। कपड़ों को धोने के लिए माइल्ड लिक्विड सोप का प्रयोग करें।

ये भी पढ़ें- टॉक्सिन फ्री और SPF युक्त हैं ये 5 नेचुरल ऑयल, सनस्क्रीन के रूप में आ सकते हैं काम

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख