scorecardresearch

नहाने के बाद होने लगती है त्वचा पर खुजली और रूखापन, तो ये 5 घरेलू उपाय दे सकते हैं आपको राहत

गर्म पानी के साथ नहाना और फिर गर्म कपड़ों को पहनना त्वचा पर रूखेपन को बढ़ाने लगता है। इससे स्किन पर खुजली से लेकर रैशेज तक की परेशानी बढ़ जाती है। जानते हैं खुजली से बचने के उपाय।
Published On: 4 Dec 2023, 04:01 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Shower lene ke baad kyu badhne lagti hai itching
सर्दी के दिनों में गर्म पानी से नहाने के चलते स्किन की नमी खोने लगती है, जिससे रूखापन बढ़ता है । चित्र : अडोबी स्टॉक

सर्दियों में खांसी और जुकाम के बाद जो समस्या सबसे ज्यादा परेशानी का कारण साबित होती है। वो है बार बार शरीर पर होने वाली खुजली। गर्म पानी के साथ नहाना और फिर गर्म कपड़ों को पहनना त्वचा पर रूखेपन को बढ़ाने लगता है। इससे स्किन पर खुजली (itching) से लेकर रैशेज (rashes) तक की परेशानी बढ़ जाती है। इसके अलावा तरह तरह के साबुन और बॉडी वॉश इस समस्या को बढ़ाने का कारण साबित होते हैं। अगर आप भी शावर के बाद होने वाली खुजली से परेशान हैं, तो इन टिप्स को अवश्य फॉलो करें (remedies for itchy skin) और जानें खुजली के कारण भी।

इस बारे में बातचीत करते हुए डर्माटोलॉजिस्ट डॉ नवराज सिंह विर्क बताते हैं इचिंग से बचने के लिए स्किन को मॉइश्चराइज करना ज़रूरी है। इसके लिए नारियल के तेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एक्सपर्ट का कहना है कि मॉइश्चराइजर दो प्रकार के होते हैं। एक चेहरे के लिए और दूसरा ओवरऑल बॉडी के लिए। इचिंग के अनुसार मॉइश्चराइजर का चुनाव करें। अगर आप इचिंग से परेशान हैं, तो नॉन कोमेडोजेनिक मॉइश्चराइजर (non-comedogenic moisturizer) का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता हैं।

tavacha sambandhi samsyayon ka karan ho akti hai dryness
इचिंग से मुक्त रहने के लिए किसी भी माइश्चराइजर, सीरम या एलोवेरा जेल में कुछ बूंद लगाने से स्किन को ठण्डक मिलती है। चित्र- शटरस्टॉक

जानिए शॉवर लेने के बाद क्यों होती है खुजली की समस्या

1 गर्म पानी से नहाना

इस बारे में डॉ नवराज विर्क बताते हैं कि सर्दी के आगाज़ के साथ ही कुछ लोग नहाने के लिए ज्यादा गर्म पानी का प्रयोग करने लगते हैं। जो त्वचा की नमी को छीनने लगता है। स्किन से नेचुरल ऑयल रिमूव होने लगता है, जिसके चलते त्वचा पर रूखापन बढ़ जाता है। अगर आप नहाने के बाद त्वचा को मॉइश्चराइज़ नहीं करते हैं, तो खुजली की समस्या शुरू हो जाती है।

2 लंबे वक्त तक नहाते रहना

कुछ लोग नहाने में ज्यादा वक्त लगाते है, जो खुजली का एक कारण साबित हो सकता है। दरअसल, गर्म पानी से लंबे वक्त तक नहाने से त्वचा रूखी और खुरदरी नज़र आने लगती है। अगर आप चेहरे को भी हल्के गर्म पानी से वॉश करती हैं, तो चेहरे की त्वचा पर भी ड्राइनेस को बढ़ा देता है।

3 साबुन का ज्यादा इस्तेमाल

नहाने के लिए लोग अक्सर साबुन का प्रयोग करते है, जिसके चलते स्किन पर एलर्जी का खतरा बना रहता है। ऐसे में हाइपो एलर्जेनिक इंग्रीडिएंटस से भरपूर साबुन या बॉडी वॉश का इस्तेमाल करें। इससे त्वचा का खोया ग्लो वापिस लौट आता है, जो त्वचा की शुष्कता को कम करने में भी मददगार साबित होता है।

Soap twacha ki nami cheen leta hai
लोग अक्सर साबुन का प्रयोग करते है, जिसके चलते स्किन पर एलर्जी का खतरा बना रहता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

4 त्वचा को तौलिए से साफ करना

नहाने के बाद कुछ लोग त्वचा को तौलिए की मदद से पूरी तरह से साफ करते हैं। इससे स्किन धीरे धीरे ड्राइ होने लगती है। ड्राइनेस त्वचा पर इचिंग का कारण साबित होती है। ऐसे में स्किन पर तौलिए को ज़ोर से रगड़ने से बचें और हल्का पैट करें। इससे स्किन पर नमी ज्यों की त्यों बरकरार रहती है।

5 नहाने के बाद त्वचा को मॉइश्चराइज़ न करना

वे लोग जो नहाने के बाद त्वचा पर मॉइश्चराइज़र या बॉडी लोशन का प्रयोग नहीं करते है। उन्हें इचिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में स्किन को इचिंग फ्री बनाए रखने के लिए स्किन को मॉइश्चराइज़ रखें। इसके लिए माइल्ड क्रीम या कोकोनट ऑयल का भी प्रयोग कर सकते हैं।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

शॉवर के बाद स्किन रैश और इचिंग से बचने के लिए ये उपाय आ सकते हैं आपके काम

1. नीम के पत्ते

एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर नीम की पत्तियां त्वचा पर होने वाले रूखेपन और रैशेज को दूर करने में मदद करते हैं। इसके लिए नीम की पत्तियों को धोकर पीस लें। अब एक कटोरी सरसों के तेल में 15 से 20 पत्तियों को उबलने के लिए छोड़ दें। अब तेल के ठण्डा होने के बाद उसे छान लें। अब इसे खुजली वाली जगह पर लगाएं।

skin ke liye neem ke fayde
नीम की ताज़ी पत्तियों को पीसकर खुजली वाले स्थान पर लगाया जा सकता है। चित्र : शटरस्टॉक

2. संतरे के छिलके

फाइबर, विटामिन सी और पॉलिफेनोल्स से भरपूर संतरे के छिलके स्वाद में कड़वे होते हैं। इसमें मौजूद लीमोनीज़ तत्व त्वचा संबधी समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित होता है। संतरे के छिलकों को सुखाकर पीस लें और इसका पाउडर बना लें। अब उसमें नारियल का तेल मिलाकर खुजली वाली जगह पर मालिश करें। इससे त्वचा में मौजूद खुजली की समस्या हल हो जाएगी।

3. नींबू के रस का करें प्रयोग

स्किन पर होने वाली खुजली की समस्या को दूर करने के लिए एक चम्मच नींबू के रस को आधा चम्मच बेकिंग सोडा में मिलाकर पेस्ट बना लें। अब उस पेस्ट को खुजली वाली जगह पर लगाने से स्किन को राहत मिलने लगती है। साथ ही त्वचा का रूखापन भी कम होने लगता है।

4. एलोवेरा जेल है फायदेमंद

एंटी इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल इचिंग व रैशेज की समस्या को दूर करने में कारगर साबित होता है। इसे ओटमील में एड करके नहाने से पहले खुजली वाली जगह पर कुछ देर लगाकर सामान्य पानी से वॉश करने पर त्वचा पर बनने वाले रैशेज को कम किया जा सकता है।

5. हल्दी है कारगर

एंटी सेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ से भरपूर हल्दी त्वचा की खोई रंगत लौटाने के साथ खुजली से भी राहत दिलाती है। इसके लिए 1 चम्मच हल्दी पाउडर को कुछ बूंद नारियल के तेल के साथ मिलाकर खुजली वाली जगह पर लगाएं। इससे स्किन को फायदा मिलने लगता है।

ये भी पढ़ें- जीवन में लगातार बढ़ रहा तनाव छीन सकता है त्वचा का ग्लो और लचीलापन, जानिए कैसे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख