तेज धूप, केमिकल या ड्राईनेस से बढ़ गई त्वचा में खुजली, तो आजमाएं मां के बताए ये 5 नुस्खे

कॉस्मैटिक प्रोडक्ट हों या हवा में मौजूद डर्ट पार्टिकल्स, सभी आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जिनका नतीजा होता है त्वचा में बढ़ती ड्राईनेस और खुजली। जानिए इससे कैसे छुटकारा पाना है।
home remedies for skin itching
त्वचा में खुजली की समस्या के लिए ट्राई करें ये 5 घरेलू नुस्खे। चित्र :अडोबीस्टॉक
ईशा गुप्ता Updated: 10 Mar 2023, 03:35 pm IST
  • 149

मौसम में बदलाव आने के साथ ही मेरी स्किन में खुजली की समस्या शुरू हो गई थी। कई बार समस्या इतनी ज्यादा हो जाती थी कि मुझे सोने में भी परेशानी होती थी। इसके लिए मैंने कई मार्केट प्रोडक्टस ट्राई करें जिससे शुरूआत में असर दिखा, लेकिन कुछ दिनों में परेशानी फिर से बढ़ गई। अपनी समस्या के लिए मैं डॉक्टर से मिलने जा ही रही थी, कि मेरी दादी मां ने मुझे कुछ घरेलू नुस्के (home remedies for skin itching) ट्राई करने की सलाह दी। पहले तो मुझे इन नुस्को पर भरोसा नहीं था। लेकिन रिजल्ट उम्मीद से भी बेहतर देखकर मैं दंग रह गई। इन नुस्कों को ट्राई करने के 15 दिन के अंदर मेरी परेशानी बिल्कुल खत्म हो गई। साथ ही मेरी स्किन पहले से बेहतर और हेल्दी बनी। अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रही हैं, तो मेरी दादी के बताएं ये 5 नुस्के आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

लेकिन पहले जानते हैं इस समस्या के मुख्य कारण (causes of skin itching)

मौसम में बदलाव और केमिकलयुक्त प्रोडक्ट त्वचा मे खुजली का कारण बन सकते हैं। इसके साथ ही कुछ बैक्टिरियल और फंगल इंफेक्शन या खास तरह की एलर्जी भी स्किन ईचिंग का कारण बनने लगती हैं। मायो की रिसर्च के मुताबिक कुछ स्किन कंडीशन, नर्व डिसऑर्डर, इंटरनल डिजीज, मेंटल डिजीज भी स्किन ईचिंग का कारण पाएं गए हैं।

आइए जानते हैं त्वचा में खुजली के कुछ असरदार उपाय (home remedies for skin itching)

1.ओट्स और दूध से नहाएं

ओट्स और दूध को मिलाकर आप इसका स्क्रब तैयार कर सकती हैं। इसके लिए एक बाउल में एक कप कच्चे दूध और 6 चम्मच पीसे हुए ओट्स भी मिलाएं। नहाते वक़्त इस पेस्ट को अपने पूरे शरीर पर मसाज करें। इसके हफ्ते भर इस्तेमाल से आपको असर दिखने लगेगा।

ओट्स ईचिंग और ड्राई स्किन पर जादू की तरह काम कर सकता है। ओट्स स्किन में मॉइश्चर लेवल मेंटेन करके स्किन के लिए बेरियर का काम करते हैं। वही कच्चा दूध मॉइश्चर बनाए रखने के साथ स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाने में भी मदद करता है।

skin ke liye neem ke fayde
नीम की ताज़ी पत्तियों को पीसकर खुजली वाले स्थान पर लगाया जा सकता है। चित्र : शटरस्टॉक

2. नीम का नुस्खा

नीम के ताजे पत्ते तोड़कर उन्हें अच्छे से धोएं। पत्तों को पीसकर आप इनका पेस्ट भी तैयार कर सकती हैं, या नहाने के पानी में नीम डालकर इससे स्नान भी कर सकती हैं।

आयुर्वेद में नीम को औषधि माना गया है। इसके एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण स्किन इंफेक्शन से लड़कर स्किन हाइजिन मेंटेन रखने में मदद कर सकते हैं।

यह भी पढ़े – आपकी फेस स्किन के लिए सबसे अच्छा है ठंडे पानी से नहाना, जानिए स्किन केयर कुछ और भी टिप्स

3. बर्फ से सिकाई करना

एक सूती कपड़े में बर्फ के टुकड़े बांधकर खुलजी वाले हिस्से पर सिकाई करें। 15 से 20 मिनट की सिकाई में आपको बेहतर परिणाम मिल सकता है।

खुजली की समस्या में बर्फ की सिकाई आजतक का सबसे बेहतर नुस्का साबित हुई है। चेहरे की ईचिंग से लेकर शरीर की घमोरियों तक बर्फ की सिकाई सबसे ज्यादा असरदार साबित हो सकती है।

4. सेब का सिरका

सेहत के साथ त्वचा के लिए भी सेब का सिरका फायदेमंद माना गया है। इस नुस्के के लिए आप बाउल में सेब का सिरका लेकर कॉटन की मदद से खुजली वाले हिस्सों में लगा सकती हैं। यह खुजली पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़कर स्किन प्रॉब्लम में भी आराम देंगे।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
pepprermint essential oil mental health ke liye faydemand hai
पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

5. पुदीने के तेल की मसाज

पुदिने के तेल को खुजली के लिए असरदार माना गया है। इसके लिए आप रात को सोने से पहले पुदिने के तेल से मसाज भी कर सकती हैं। नारियल तेल में पुदिने के तेल की कुछ बूंदें मिलाकर अच्छे से मसाज करें। इससे आपको ड्राईनेस, खुजली से जल्द राहत मिलेगी

पबमेड सेंट्रल के मुताबिक पुदिने के तेल में पाएं जानें वाले एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टिरियल गुण त्वचा पर इचिंग खत्म करने में मदद कर सकते हैं।

यह भी पढ़े – चिया सीड्स से लेकर गोजी बेरी तक, आपके बालों की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं ये 5 सुपरफूड्स

  • 149
लेखक के बारे में

यंग कंटेंट राइटर ईशा ब्यूटी, लाइफस्टाइल और फूड से जुड़े लेख लिखती हैं। ये काम करते हुए तनावमुक्त रहने का उनका अपना अंदाज है। ...और पढ़ें

अगला लेख