scorecardresearch

सही प्रोटीन का चुनाव करते समय आपको देना चाहिए इन 5 बातों पर ध्यान

प्रोटीन सम्पूर्ण शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है। मगर हर प्रोटीन हर व्यक्ति के लिए उसी तरह से काम नहीं कर पाता, जैसी जरूरत होती है। इसलिए अपने आहारीय आदतों और उम्र के साथ-साथ आपको कुछ और बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है।
Published On: 31 Jan 2024, 07:30 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
protein bone aur muscles health ke liye jaroori hai.
प्रोटीन की कमी से शरीर में सूजन जैसी स्थिति होने लगती है। चित्र : अडोबी स्टॉक

आहार में प्रोटीन ऊर्जा प्रदान करता है। यह मूड और कॉग्निटिव वर्क का समर्थन करता है। यह पूरे शरीर में ऊतकों, कोशिकाओं और अंगों के निर्माण, रखरखाव और मरम्मत के लिए जरूरी पोषक तत्व है। यह उन कई खाद्य पदार्थों में है, जिन्हें हम हर दिन खाते हैं।प्रोटीन आपको उठने और चलने-और चलते रहने की ऊर्जा देता है। प्रोटीन हृदय स्वास्थ्य और श्वसन तंत्र के लिए जरूरी है। यह व्यायाम के बाद रिकवरी में तेजी लाता है। बहुत अधिक प्रोटीन गुर्दे की बीमारी और अन्य कारणों से हानिकारक हो सकता है। इसलिए हेल्दी प्रोटीन का सही तरीके से चुनाव (how to choose healthy protein) होना जरूरी है।

क्या है प्रोटीन (What is protein)

प्रोटीन खाने के बाद यह 20 अमीनो एसिड में टूट जाता है। यह शरीर के विकास और ऊर्जा के लिए बुनियादी अंग हैं। अमीनो एसिड ट्रिप्टोफैन सेरोटोनिन का उत्पादन करके मूड को प्रभावित करता है, जो अवसाद और चिंता के लक्षणों को कम कर सकता है। यह समग्र संज्ञानात्मक कार्य में सुधार कर सकता है।

प्रोटीन के अधिकांश पशु स्रोत, जैसे कि चिकन, मीट, फिश, अंडे और डेयरी हैं, जो शरीर को सभी आवश्यक अमीनो एसिड प्रदान करते हैं। पौधे-आधारित प्रोटीन स्रोत जैसे अनाज, बीन्स, सब्जियां और नट्स में अक्सर एक या अधिक एमिनो एसिड की कमी होती है।

immunity ko badhawa de
प्रोटीन बॉडी के लिए बहुत जरुरी है। चित्र: शटरस्टॉक

मिलते हैं स्वास्थ्य लाभ (Healthy protein benefits)

प्रोटीन प्रतिरक्षा प्रणाली को ठीक से काम करने देता है। हृदय स्वास्थ्य और आपके श्वसन तंत्र को बनाए रखता है। व्यायाम के बाद रिकवरी में तेजी लाता है।
बच्चों की वृद्धि और विकास और एजिंग होने पर स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए जरूरी है।
मधुमेह और हृदय रोग के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है।
स्पष्ट रूप से सोचने और याददाश्त में सुधार कर सकता है। भूख पर अंकुश लगाकर लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस करा सकता है।
उच्च गुणवत्ता वाला प्रोटीन खाने से स्वस्थ त्वचा, नाखून और बाल बनाए रखने, मांसपेशियों का निर्माण करने और डाइटिंग करते समय लीन शरीर बनाए रखने में मदद मिल सकती है।

ये 5 टिप्स हेल्दी प्रोटीन के चुनाव में मदद कर सकते हैं (5 tips can help to choose healthy protein)

1 अपग्रेड करें प्रोटीन (Upgrade protein food)

अपनी प्लेट में प्रोटीन को अपग्रेड करें। हेल्दी फ़ूड प्लेट रेड और प्रोसेस्ड मीट जैसे कम स्वस्थ विकल्पों के स्थान पर बीन्स, नट्स, टोफू, मछली, चिकन या अंडे जैसे प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ खाने के लिए प्रोत्साहित करती है। उदाहरण के लिए, प्रोसेस्ड बीफ़ बर्गर की बजाय ब्लैक बीन बर्गर खाया जा सकता है। प्रोसेस्ड और हाई -सोडियम मीट के स्थान पर ताजा भुना हुआ चिकन या सैल्मन लें।

plant-protein
प्लांट प्रोटीन भी है एक अच्छा स्रोत। चित्र : एडॉबीस्टॉक

2. प्रोटीन की मात्रा को लेकर ज्यादा तनाव न लें (Choose healthy protein)

अधिकांश हेल्दी डाइट प्रचुर मात्रा में प्रोटीन प्रदान करते हैं। विभिन्न प्रकार के हेल्दी प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ खाने से, जैसे कि नाश्ते के साथ एक अंडा, दोपहर के भोजन के लिए अपने सलाद में कुछ बीन्स या लेगुम और रात के खाने के लिए साबुत अनाज वाला साइड डिश के साथ सैल्मन या टोफू का एक पीस लें। इससे सुनिश्चित होगा कि आपको सभी प्रोटीन बिल्डिंग-ब्लॉक या अमीनो एसिड मिलेगा। महंगे प्रोटीन शेक या पाउडर की बजाय हाई-प्रोटीन खाद्य पदार्थ चुनें। प्रोटीन शेक या पाउडर में से कुछ चीनी या अन्य एडिटिव्स होते हैं।

यह भी पढ़ें: मैंगों लस्सी है दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ डेयरी ड्रिंक, इस रेसिपी के साथ करें इसकी गुडनेस को सेलिब्रेट

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

3. मीट कम खाएं (say no to red meat)

प्लांट बेस्ड प्रोटीन और हेल्दी वसा से भरपूर आहार स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। इसलिए अपने भोजन में कुछ शाकाहारी प्रोटीन लेने का प्रयास करें। मांस रहित प्लेट स्वास्थ्य के लिए अच्छा हो सकता है। बीन्स, नट्स और सीड्स जैसे शाकाहारी प्रोटीन प्रोसेस्ड नहीं हो सकते हैं। मांस के स्थान पर प्लांट प्रोटीन खाना प्लेनेट के लिए भी अच्छा है।

4. सोया का सेवन कम मात्रा में करें (low intake of soya)

टोफू और अन्य सोया खाद्य पदार्थ रेड मीट का एक बढ़िया विकल्प हैं। लेकिन बड़ी मात्रा में सोया नहीं लें। उन पूरकों से दूर रहें, जिनमें सोया प्रोटीन या अर्क, जैसे कि आइसोफ्लेवोन्स शामिल होते हैं। इनका लॉन्ग टर्म में साइड इफेक्ट होता है।

good carbs energetic banate hain.
गुड कार्ब्स स्वस्थ पाचन तंत्र और मेटाबोलिज्म को बढ़ावा देता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

5. कार्ब्स और प्रोटीन का संतुलन बदलें (Balance of carbs and protein)

अत्यधिक प्रोसेस्ड कार्बोहाइड्रेट को कम करने और प्रोटीन बढ़ाने से ब्लड फ्लो में ट्राइग्लिसराइड्स और सुरक्षात्मक हाई डेंसिटी लिपोप्रोटीन (एचडीएल) के स्तर में सुधार होता है। इसलिए दिल का दौरा, स्ट्रोक या अन्य प्रकार के हृदय रोग होने की संभावना कम हो सकती है। यह तृप्ति भी देता है।

यह भी पढ़ें: क्या गठिया के दर्द से निजात दिला सकते हैं सप्लीमेंट्स? एक एक्सपर्ट से जानते हैं इसका जवाब

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख