Rose Day Recipes : गुलाब की इन 2 सदाबहार रेसिपीज के साथ करें वैलेंटाइन वीक की शुरुआत

फरवरी के गुलाबी मौसम में प्रेम सप्ताह की शुरुआत गुलाब के फूल के साथ की जाती है। जब बात सेहत की हो, तब भी गुलाब आपको वही रूमानियत और शोखी परोसता है।
Gulkand ke fayde
गुलकंद का सेवन करने से शरीर को आयरन और मिनरल की उच्च प्राप्ति होती है। इससे शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है। चित्र- अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Updated: 6 Feb 2024, 03:27 pm IST
  • 134
Preparation Time
Preparation Time 20 mins
Cook Time
Cook Time 15 mins
Total Time
Total Time 35 mins
Serves
Serves 04

रोज़ डे (Rose Day 7 Feb) के साथ वैलेंटाइन वीक (Valentine’s week 2024) की शुरूआत हो जाती है। आपने भी जरूर किसी न किसी को गुलाब (Rose) भेंट करने की योजना बनाई होगी। प्रेम की भारतीय परंपरा सिर्फ फूल पर ही नहीं थमती। यहां दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है। तो अपने प्रेम का इज़हार क्यों न इसी रास्ते से किया जाए। रोज़ डे के लिए हमारे पास 2 ऐसी खास रेसिपीज (Rose day recipes) हैं, जो आपका दिन बना देंगी। तो फिर देर किस बात की, चलिए तैयार हो जाइए, गुलाब की इन दो सदाबहार रेसिपीज के साथ।

क्यों गुलाब है इतना खास

गुलाब सबसे पुराने और सबसे प्रसिद्ध औषधीय पौधों में से एक है। गुलाब सूजन-रोधी और बैक्टीरिया-रोधी गुणों से भरपूर होते हैं, जो जलन वाली त्वचा को शांत करने के लिए जाने जाते है। गर्मियों में गुलाब जल को चेहरे पर लगाने से एक ठंडक का एहसास होता है, न केवल यह आनंददायक ठंडक प्रदान करता है, बल्कि गुलाब की सुगंध मन को एक अलग शांति दोती है। गुलाब की पत्तियां, कलियां, और पंखुड़ियां पूरी तरह से खाने योग्य हैं। हालांकि, सीधा पंखुडियों को खाने से पहले ये जान लें कि आप उन गुलाबों का उपयोग करें जिनका ट्रीटमेंट नहीं किया गया है या टॉक्सीन, कीटनाशकों और इस तरह का छिड़काव नहीं किया गया है।

happy rose day 2024
रोज़ डे पर अपने पार्टनर को इन 2 रेसिपी के साथ करें खुश। चित्र- अडोबी स्टॉक

रोज़ डे के लिए तैयार करें गुलाब से तैयार ये 2 रेसिपीज

1 रोज हॉट चॉकलेट (Rose hot chocolate)

रोज हॉट चॉकलेट बनाने के लिए आपको चाहिए

गुलाब की पंखुड़ियां 4 बड़े चम्मच
मिल्की ओट्स 1 बड़ा चम्मच
अपनी पसंद का 250 ml दूध
कोको पाउडर या हॉट कोको ब्लेंड 4 बड़े चम्मच
मेपल सिरप 2-4 बड़े चम्मच
वेनिला बीन पाउडर 1 चम्मच
अदरक पाउडर 1/2 छोटा चम्मच
नमक 1/4 छोटा चम्मच
इलायची पाउडर 1/8 छोटा चम्मच
वेनिला एसेंस 4 बड़े चम्मच

ऐसे बनाएं रोज हॉट चॉकलेट

एक पैन में 12 औंस पानी उबालने के लिए गैस पर रख दें।

इस पानी में गुलाब की पंखुडियां और मिल्की ओट्स मिलाएं। आंच बंद कर दें और 10 मिनट तक ऐसे ही रहने दें।

इस पानी को छान पर गुलाब और मिल्की ओट्स को अलग कर लें।

छाने हुए पानी को वापस पैन में डालें। फिर उसमें दूध डालें और गर्म करें।

कोको, मेपल सिरप, वेनिला बीन, अदरक, नमक और इलायची डालकर अच्छे से फेंट लें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

इस दूध के मिक्सचर को दो अलग-अलग कप्स में डालें।

अब इसमें वेनिला एसेंस मिक्स करें। लीजिए रोज़ हॉट चॉकलेट परोसने के लिए तैयार है।

2 रोज़ पेटल जैम (Rose petal jam)

जैम बनाने के लिए आपको चाहिए

2 कप ताजी गुलाब की पंखुड़ियां या 2/3 कप सूखी गुलाब की पंखुड़ियां
1/2 नीबू का रस
पेक्टिन 25 ग्राम
वेनिला एसेंस 1 बड़ा चम्मच
कच्चा शहद
फ़िल्टर किया हुआ पानी 1 1/2 कप

gulab se banaye ye recipe
रोज़ देकर थक चुके है तो ये गुलाब की रेसिपी करेगी आपकी मदद। चित्र- अडोबी स्टॉक

ऐसे बनाएं रोज़ पेटल जैम

यदि आप सूखे गुलाब का उपयोग कर रहे हैं, तो आप इस चरण को छोड़ सकते हैं। बस ध्यान रखें कि आपको 1 कप ताजी पंखुड़ियों के लिए ⅓ कप सूखी पंखुड़ियां की आवश्यकता होगी।

गुलाब के स्वाद वाला जैम बनाने के लिए सूखे या ताजे गुलाबों को फ़िल्टर किए हुए पानी के साथ सॉस पैन में रात भर भिगोएं।

अब गुलाब की पंखुड़ियों को छान लें। यह चरण वैकल्पिक है और यह इस पर निर्भर करता है कि आप पंखुड़ियों को जैम में रखना चाहते हैं या उन्हें छानकर गुलाब जेली बनाना चाहते हैं।

गुलाब जल में पेक्टिन मिलाएं और मिश्रण को 1 मिनट तक उबालें। यह उबलना पेक्टिन के सक्रिय होने के लिए महत्वपूर्ण है ताकि आपका जैम जम जाए।

आंच को कम करें और मध्यम-धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाएं जब तक कि पेक्टिन घुल न जाए, इसे आपको लगातार हिलाते रहना है।

नींबू का रस मिलाएं और आंच को मध्यम-उच्च तक बढ़ाएं। इस स्तर पर मिश्रण अभी भी ढीला रहेगा। अगले 5 मिनट तक उबालना जारी रखें।

आंच से उतार लें, ढक्कन से ढक दें और 10 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। अगर इसमें कोई झाग हो तो उसे चम्मचे से हटा दें।

कच्चा शहद और वेनिला एसेंस मिलाएं और ठंडा होने पर जैम के गाढ़ा होने तक इंतजार करें।

आप जितना अधिक जैम बनाएंगे, उसे सेट होने में उतना ही अधिक समय लगेगा।

जैम को किसी साफ जार में डालें। यह जैम फ्रिज में 3-4 हफ्ते तक चलेगा।

ये भी पढ़े- Dry Dating : बेहतर अंडरस्टैंडिंग और लॉन्ग टर्म रिश्ते की चाह है, तो बिना शराब के करें इसकी शुरुआत

  • 134
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख