रिफाइंड फ्लोर का हेल्दी विकल्प है सूजी, नाश्ते में ट्राई करें सूजी से बने ये टेस्टी व्यंजन

अगर आप भी बोरिंग नाश्ता खा-खा कर पक चुके है और अपने नाश्ते को एक अलग और स्वादिश्ट टच देना चाहते है तो ये सूजी के बनी डिश आपको जरूरी ट्राई करनी चाहिए।
Suji aur rava healthy brreakfast ka hissa hona chahiya
मीठे और नमकीन सभी प्रकार की रेसिपीज़ में प्रयोग की जाने वाली सूजी मैदे का बेहतर विकल्प है। चित्र: शटरस्टॉक
Published On: 19 Mar 2024, 09:30 am IST
  • 134
Preparation Time
Preparation Time 20 mins
Cook Time
Cook Time 15 mins
Total Time
Total Time 35 mins
Serves
Serves 02

पूड़ी और परांठे में थोड़ी सी सूजी मिलाना उस अतिरिक्त कुरकुरापन को पाने की एक बहुत पुरानी ट्रिक है। भारत के दक्षिणी भाग में रवा के रूप में जाना जाने वाला सूजी एक ऑल पर्पस फ्लॉर है। जो हमेशा तब मदद करता है जब आपको कुछ जल्दी और स्वादिष्ट बनाने की आवश्यकता होती है। बहुत से लोग यह नहीं जानते होंगे कि यह मैदा या रिफाइंड आटे का भी एक स्वास्थ्यवर्धक विकल्प है। जबकि बहुत अधिक मैदा का सेवन वजन बढ़ाने, रक्त शर्करा के स्तर को बाधित करने और हृदय स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर सकता है, ऐसी सूरत में सूजी एक बेहतर विकल्प है। यह प्रोटीन, फाइबर और आवश्यक विटामिन और खनिजों से भरपूर है, जो इसे अपने वजन को नियंत्रित रखने वालों के लिए काफी पसंदीदा बनाती है।

जानिए हम क्यों बता रहे हैं सूजी को हेल्दी विकल्प

सूजी, जिसे रवा के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रकार का दरदरा पिसा हुआ गेहूं का आटा है जो ड्यूरम गेहूं से बनाया जाता है। इसका उपयोग आमतौर पर नमकीन से लेकर मीठे तक विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार करने के लिए किया जाता है। सूजी की बनावट किरकिरी होती है और आमतौर पर इसका रंग हल्का पीला होता है।

rava ki idli hai tasty or healthy
एक हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन है रवा की यह डिश। चित्र : शटरस्टॉक

सूजी, कार्बोहाइड्रेट से भरपूर आटा है, जो ऊर्जा प्रदान करता है। इसमें वसा और कोलेस्ट्रॉल कम है, जो इसे हृदय के लिए अच्छा है। सूजी में मध्यम मात्रा में प्रोटीन और फाइबर होता है, जो मांसपेशियों की मरम्मत और पाचन में सहायता करता है। यह आयरन और फॉस्फोरस जैसे आवश्यक खनिज भी प्रदान करता है।

नाश्ते में सूजी से तैयार करें ये स्वादिष्ट व्यंजन

1 सूजी का उपमा

उपमा के लिए आपको चाहिए

सूजी 1 कप
घी या तेल 2 बड़े चम्मच
सरसों के बीज 1 चम्मच
उरद दाल 1 चम्मच
1 प्याज, बारीक कटा हुआ
2 हरी मिर्च, बारीक कटा हुआ
कटी हुई मिक्स सब्जियां (गाजर, मटर, शिमला मिर्च, आदि) 1/4 कप
पानी 2 कप
नमक स्वाद अनुसार
कटा हुआ धनिया गार्निश के लिए पत्तियां

ऐसे बनाएं सूजी का उपमा

तेल/घी, सरसों के बीज, उरद दाल, कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, और करी पत्ते को हल्का भून ले।

पोल

एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

गाजर, मटर और शिमला मिर्च जैसी कटी हुई सब्जियां इसमें डालें।

भुना हुआ सूजी, पानी और नमक को भी इसमें मिलाएं। मिश्रण को गाढ़ा होने तक पकाएं।

कटा हुआ धनिया पत्तियों के साथ गार्निश करें और गर्म परोसें।

2 सूजी का पैनकेक

पैनकेक बनाने के लिए आपको चाहिए

सूजी 1 कप
दही 1/2 कप
पानी 1/2 कप
नमक स्वाद अनुसार
प्याज, बारीक कटा हुआ 1
हरी मिर्च, बारीक कटा हुआ 1
कसा हुआ गाजर 1/4 कप
कटा हुआ धनिया पत्तियां 2 बड़े चम्मच
तेल या घी

ऐसे बनाएं सूजी के पैनकेक

सूजी, दही, नमक और पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बना लें।

इसके बाद इस घोल में बारीक कटा प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया और कद्दूकस की हुई गाजर डालें।

एक नॉन-स्टिक पैन गरम करें, उसमें तेल डालें और एक करछुल बैटर डालें, उसे गोल आकार में फैलाएं और दोनों तरफ से सुनहरा भूरा होने तक पकाएं।

sooji se banaye pancake
आज ही टेस्ट कीजिये सूजी से बने पैककेक की रेसिपी। चित्र : शटरस्टॉक

3 सूजी की इडली

इडली बनाने के लिए आपको चाहिए

सूजी 1 कप
दही 1/2 कप
पानी 1/2 कप
नमक स्वाद अनुसार
प्याज बारीक कटा हुआ 1
हरी मिर्च, बारीक कटी हुई 1
कद्दूकस की हुई गाजर 1/4 कप
कटी हुई धनिया पत्ती 2 बड़े चम्मच
तेल

ऐसे बनाएं सूजी यानी रवा इडली

इडली के लिए गाढ़ा घोल बनाने के लिए सूजी को दही, नमक और पानी के साथ मिलाएं।

इडली को फूलाने के लिए ईनो या बेकिंग सोडा मिलाएं। इसे बाद घोल को थोड़ी मिक्स करें

घोल को घी या तेल से चिकने किए गए इडली के सांचों में डालें और नरम होने तक भाप में पकाएं।

इसे आप चटनी और सांबर के साथ परोसे सकते है।

ये भी पढ़े- बीमार होने से बचना है तो एंटीऑक्सीडेंट्स पर दें ध्यान, सप्लीमेंट्स की बजाए ट्राई करें ये 6 तरह के फूड्स

लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख