भारत में मौसम के बदलते ही खानपान भी बदल जाता है। जैसे ही सर्दियां आती हैं बाजार में शरीर को गर्म रखने वाली सब्जियां भी आने लगती हैं। ऐसा ही एक खास विंटर सुपरफूड है शकरकंद (Sweet Potato)। ये न केवल आलू का हेल्दी विकल्प है, बल्कि यह आपके शरीर को गर्म रखने में भी मदद करती है। स्वाद में लाजवाब होने के कारण चाट से लेकर चिप्स तक कई तरीकों से परोसी जा सकती है। इन्हीं हेल्दी रेसिपीज की श्रृंखला में चलिए आज तैयार करते हैं शकरकंद के कटलेट (Sweet Potato Cutlet Recipe)।
उबालकर बनाई गई शकरकंद की चाट एक आसान और टेस्टी विकल्प है। जिसे हम बरसों से अपनी विंटर डाइट में शामिल करते आए हैं। हमारे बचपन की सर्दियों में शाम का सबसे लोकप्रिय स्नैक्स हुआ करती थी शकरकंद की चाट। गली में खोमचा लेकर घूमने वाले चाट वाले भैया इसे लकड़ियों की आंच पर भूनकर उसकी चाट बनाते थे। जो उबली शकरकंद की चाट से भी ज्यादा टेस्टी लगती थी।
शकरकंदी के फायदों के बारे में जानने के लिए हमने डायटिशियन और वेट लॉस एक्सपर्ट शिखा कुमारी से बात की। शिखा कुमारी बताती है कि शकरकंदी खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है उतने ही इसकेे फायदे भी है। शकरकंदी में बीटा-कैरोटीन के रूप में विटामिन ए, विटामिन बी6, विटामिन सी, पोटैशियम, फाइबर मौजूद होता है।
जब आपकी आँखों को स्वस्थ रखने की बात आती है, तो गाजर एकमात्र ऐसी सब्जी नहीं है जिसका आपको सेवन करना चाहिए। शकरकंद बीटा कैरोटीन जैसे कैरोटीनॉयड का भी अच्छा स्रोत है, जो शकरकंद को नारंगी रंग देता है और सूजन से लड़ते हुए आपकी आंखों के स्वास्थ्य की रक्षा करता है।
ऐसे कई विटामिन हैं जो आपके इम्यून सिस्टम को अच्छा रखती है। लेकिन विटामिन ए और सी इसमें सबसे ज्यादा आपकी मदद करते है और शकरकंद में दोनों विटामिन काफी उच्च मात्रा में होते हैं। इसको सर्दियों में खाने से आपको मौसमी बिमारियों से लड़ने में मदद मिलेगी।
शकरकंद में फाइबर काफी मात्रा में होता है। जो आपके पेट के माइक्रोबायोम को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। जबकि फाइबर आपके पेट को प्रीबायोटिक्स प्रदान करता है, जो अच्छे गट बैक्टीरिया को बढ़ाता है।
एक मध्यम शकरकंद में लगभग 0.335 मिलीग्राम मैंगनीज होता है। मैंगनीज एक कोलेजन-उत्पादक खनिज है, इसलिए अच्छा मात्रा में ये खनिज मिलने से हाइड्रेशन में सुधार और त्वचा की लोच को बढ़ाकर त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है।
2 बड़े शकरकंद, उबले और मसले हुए
ब्रेडक्रम्ब्स 1/2 कप
बारीक कटा हुआ प्याज 1/4 कप
बारीक कटा हरा धनिया 1/4 कप
1 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई
गरम मसाला 1/2 चम्मच
जीरा पाउडर 1/2 चम्मच
नमक स्वाद अनुसार
तेल शैलो फ्राई करने के लिए
शकरकंद को धोकर छील लें। इन्हें टुकड़ों में काट लें और नरम होने तक उबालें। उबले हुए शकरकंद को मिक्सिंग बाउल में मैश कर लें।
मसले हुए शकरकंद में ब्रेडक्रंब, कटा हुआ प्याज, हरा धनिया, हरी मिर्च, गरम मसाला , जीरा पाउडर और नमक डालें। सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं।
मिश्रण का एक छोटा सा हिस्सा लें और इसे अपने पसंदीदा आकार और मोटाई के गोल या कटलेट का आकार दें। आप इन्हें अपनी पसंद के अनुसार पतला या मोटा बना सकते हैं।
मध्यम आंच पर एक पैन में थोड़ा तेल गरम करें। कटलेट को धीरे से पैन में रखें। इन्हें एक तरफ से सुनहरा भूरा होने तक सेकें, फिर इन्हें पलटकर दूसरी तरफ से पकाएं। तब तक पकाएं जब तक कि दोनों तरफ से समान रूप से सुनहरा और कुरकुरा न हो जाए।
शकरकंद कटलेट को केचप, चटनी या अपनी पसंद की किसी भी डिपिंग सॉस के साथ गर्मागर्म परोसे।
ये भी पढ़े- ये 5 हेल्थ कंडीशंस हो सकती हैं पैरों में सूजन का कारण, भूलकर भी न करें इन्हें नजरअंदाज