scorecardresearch

Shawarma : प्रोटीन और हेल्दी फैट से भरपूर है यह टर्किश रेसिपी, जानिए इसके फायदे और बनाने का तरीका

अगर आप नॉनवेज खाने के शौकीन है और आपका दिन फिजिकली एक्टिव रहता है, तो शवरमा आपके लिए एक शानदार ब्रंच हो सकता है। यहां हम इस टर्किश रेसिपी के फायदे आपको बता रहे हैं।
Updated On: 6 Dec 2023, 01:28 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
chicken shawarma recipe
शवरमा एथलीटों या ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

यदि आप अलग-अलग तरह के नॉन वेज डिश खाने का शौक रखते हैं, तो आपने शवरमा का नाम जरूर सुना होगा। मीट से तैयार की जाने वाली इस स्वादिष्ट रेसिपी को रूमाली रोटी या पीटा ब्रेड के साथ रोल बनाकर सर्व किया जाता है। जो लोग जिम लवर हैं और अपनी मसल्स बनाना चाहते हैं वे भी शवरमा को काफी पसंद करते हैं। इसे ब्रंच, ईवनिंग स्नैक्स और स्ट्रीट फूड के तौर पर भी काफी पसंद किया जाता है। आइए जानते हैं यह कैसे बनती (Shawarma Recipe) है और आपकी सेहत (Shawarma benefits for health) के लिए क्या हैं इसके फायदे।

क्या आप शवरमा के बारे में जानते हैं? (What is Shawarma)

शवरमा (shawarma) एक टर्किश डिश है, जिसे अब भारत में भी काफी पसंद किया जाने लगा है। एक नाॅर्मल चिकन शवरमा सैंडविच में चिकन थाई के मांस के पतले टुकड़े होते हैं। जिन्हें पीटा ब्रेड या रैप ब्रेड में रखा जाता है। चिकन को आमतौर पर मसालों और ऑलिव ऑयल या दही के मिश्रण में मैरीनेट किया जाता है और फिर रोटिसरी ग्रिल पर भूना जाता है।

Hariyali chicken
चिकन लीन प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत होता है। इसलिए शवरमा प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है। चित्र : शटरस्टॉक

इसे और लज़ीज बनाने के लिए इसमें जीरा, हल्दी, दालचीनी, जायफल, इलायची, लाल शिमला मिर्च, धनिया, लहसुन और नींबू का रस मिलाया जाता है। सैंडविच में, चिकन के साथ कटा हुआ सलाद, टमाटर, प्याज और अक्सर ताहिनी सॉस या हमस एड किया जाता है। कुछ में मसालेदार शलजम, हॉट सॉस, फ्रेंच फ्राइज़ या लहसुन सॉस भी मिलाई जाती है।

पिटा ब्रेड खमीर, पानी और आटे से बनी एक खमीरयुक्त फ्लैट ब्रेड है। इसे पारंपरिक रूप से पत्थर की सतह पर पकाया जाता है और अतिरिक्त स्वाद के लिए आटे में हर्ब और मसाले मिलाए जाते हैं।

सेहत के लिए भी खास है चिकन शवरमा 

चिकन शवरमा सैंडविच का पोषण मूल्य आकार, इस्तेमाल की गई सामग्री और उनकी मात्रा के आधार पर काफी अलग हो सकता है। सामान्यत: एक चिकन शवरमा सैंडविच में 6-इंच पीटा ब्रेड, 3 औंस चिकन, सलाद, टमाटर, प्याज और ताहिनी सॉस मिलाया जाता है। उसमें लगभग 500 कैलोरी, 25 ग्राम प्रोटीन, 15 ग्राम वसा, 60 ग्राम कार्ब्स और 600 मिलीग्राम सोडियम होता है।

साबुत गेहूं के आटे का उपयोग करना, सब्जियों की टॉपिंग और ताहिनी या हमस जैसे सॉस का उपयोग करना आपके चिकन शवरमा सैंडविच को अधिक पौष्टिक बनाने में मदद कर सकता है।

चिकन शवरमा के फायदों के बारे में जानने के लिए हमने बात की डॉ. राजेश्वरी पांडा से। डॉ. राजेश्वरी पांडा मेडिकवर अस्पताल, नवी मुंबई में पोषण और आहार विज्ञान विभाग की एचओडी हैं।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

यहां जानिए चिकन शवरमा खाने के फायदे ( Benefit of Chicken Shawarma) 

1 हाई एनर्जी फूड है (High energy food) 

बहुत से लोगों को यह एहसास नहीं है कि शवरमा में कार्बोहाइड्रेट, कैलोरी और वसा भी काफी मात्रा में होती है। यह उन लोगों के लिए नहीं है, जो वजन कम करना चाहते हैं। लेकिन पर अगर फिजिकली एक्टिव हैं और वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक हाई एनर्जी फूड है।

शवरमा एथलीटों या ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है, जिन्हें अतिरिक्त ऊर्जा की आवश्यकता होती है। ध्यान रहे कि आपको इसका सेवन सिर्फ सीमित मात्रा में करना है।

chicken benefits for health
सेहत के लिए फायदेमंद है चिकन. चित्र शटरस्टॉक।

2 यह प्रोटीन का अच्छा स्रोत (Good source of protein)  

चिकन लीन प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत होता है। इसलिए शवरमा प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है। प्रोटीन ऊतकों के निर्माण और मरम्मत में मदद करता है। इसके अलावा, शवरमा कई विटामिन ए, बी6, और सी और आयरन, कैल्शियम और जिंक सहित कई खनिजों का एक अच्छा स्रोत है। इसे आप लंच या डिनर में ले सकते है यदि आप वजन कम करने की जर्नी पर नहीं है तो।

3 शवरमा में हेल्दी फैट होता है (Healthy fat) 

शवरमा के मुख्य स्वास्थ्य लाभों में से एक यह है कि यह पॉलीअनसेचुरेटेड और मोनोअनसेचुरेटेड फैट का एक अच्छा स्रोत है। ये फैट कोलेस्ट्रॉल के स्तर और सूजन को कम करके हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं।

ये भी पढ़े- हरे लहसुन की सब्जी और रागी की रोटी है बेस्ट विंटर कॉम्बिनेशन, जानिए इसके फायदे और रेसिपी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख