वेट लॉस और डायबिटीज कंट्रोल कर सकता है लौकी का चीला, जानिए इसे कैसे बनाना है

गर्मियों के मौसम में लौकी की सब्जी को खाना सेहत के लिए लाभदायक रहता है। अगर आप भी घीए से तैयार सब्जी को खाना पसंद नहीं करती हैंए तो इससे तैयार करें पौष्टिक चीला।
Lauki ka chilla banane ki recipe
लौकी में पाई जाने वाली डाइटरी फाइबर की मात्रा भूख को नियंत्रित रखती है। चित्र अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 5 Aug 2023, 17:00 pm IST
  • 142

पोषक तत्वों से भरपूर घीया हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं। स्वाद में फीकी ये सब्जी वज़न कम करने और पाचन क्रिया को सुचारू करने में भी मददगार साबित होती है। बावजूद इसके बहुत से लोग ऐसे है, जिन्हें लौकी यानि घीए की सब्जी या सूप बिल्कुल पसंद नहीं हैं। घीए की तासीर ठण्डी होती है। इसके चलते गर्मियों के मौसम में इस सब्जी को खाना लाभदायक रहता है। अगर आप भी घीए से तैयार सब्जी को खाना पसंद नहीं करती हैं, तो इससे तैयार करें पौष्टिक चीला। जानते हैं घीया के लाभ और इससे तैयार होने वाले घीया चीला की रेसिपी (Lauki cheela recipe)

जानें लौकी खाने के फायदे

1. आंतों को मिलती है ताकत

एंटीऑक्सीडेंस से भरपूर लौकी को स्मूदी या सब्जी के तौर पर खाने से हमारी आंतों को मज़बूती मिलती है। इसमें फाइबर की अधिक मात्रा होने से कब्ज की समस्या से राहत दिलाता है। इससे अपच समेत पेट संबधी अन्य समस्याएं हल होने लगती है। दरअसल, इसके वॉटर कंटेट होने के चलते सेवन से पेट में भारीपन नहीं रहता है।

2. यूरिन न आने की समस्या होगी हल

इसमें कैल्शियम, पोटेशियम और विटामिन सी व मैग्नीशियम पाया जाता है। वे लोग जिन्हें यूरिन से जुड़ी समस्याएं है। उनके लिए भी लौकी लाभकारी है। इसका जूस निकालकर उसमें एक चुटकी काली मिर्च मिलाकर पीएं। इससे यूरिन पूरी तरह से न आ पाने की परेशानी हल हो जाएगी।

Bottle gourd juice ke fayde
फाइबर रिच होने के कारण इसका जूस या स्मूदी पीने से पेट लंबे वक्त तक भरा रहता है । चित्र: शटरस्टॉक

3. वेटलॉस में मददगार

100 ग्राम घीए में 12 कैलोरीज पाई जाती है। इसके अलावा हाई फाइबर और उच्च वॉटर कंटेंट वेटलॉस में फायदा पहुंचाता है। अगर आप वेटलॉस जर्नी पर है, तो नियमित तौर पर इसका सेवन करने से पेट लंबे वक्त तक भरा रहता है। इससे बार बार भूख लगने की समसया भी हल हो जाती है।

4. एसिडिटी को करे कम

लौकी में पानी की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। वे लोग जिन्हें कुछ भी खाने के बाद एसिडिटी की शिकायत होने लगती है। ऐसे लोगों को सुबह उठकर खाली पेट लौकी के रस का सेवन करना चाहिए। इससे ब्लोटिंग की परेशानी से भी राहत मिल जाती है। साथ ही सीने में जलन और दर्द भी दूर होती है।

5. त्वचा पर लाए निखार

एनसीबीआई के अनुसार लौकी खाने से स्किन संबधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है। इसमें मौजूद तत्व ब्लड को प्यूरीफाई करते हैं, जिससे मुहांसों और रैशेज की समस्या ठीक हो जाती है। नियमित लौकी का रस पीने से त्वचा का ग्लो बना रहा है। बिना छीले लौकी का जूस बनाएं। इसमें सेब भी मिला सकते हैं। इससे आपकी त्वचा निखने लगती है।

bottle gourd sabji
लौकी स्वादिष्ट होने के साथ-साथ किसी भी अन्य सब्जी से पौष्टिक होती है। चित्र : शटरस्टॉक

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

लौकी 1 कटोरी
चावल का आटा 2 कटोरी
सूजी 1 कप
दही 1/2 कप
जीरा पाउडर 1/2 चम्मच
नमक स्वादानुसार
अदरक लहसुन का पेस्ट 1 चम्मच
वेजिटेबल ऑयल 1 चम्मच
ग्रेटिड पनीर 1/2 कटोरी
धनिया 8 से 10 पत्ती

Gheeye ka chilla banane ki recipe
अगर आप भी घीए से तैयार सब्जी को खाना पसंद नहीं करती हैं, तो इससे तैयार करें पौष्टिक चीला। जानते हैं घीया के लाभ और इससे तैयार होने वाले घीया चीला की रेसिपी। चित्र:शटरस्टॉक

जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी

इसे बनाने के लिए घीए को धोकर छील लें। उसके बाद उसे टुकड़ों में काटकर ग्राइंड कर लें।

ध्यान रखें कि घीए का स्वाद अवश्य चख लें। अगर घीया कड़वा है, तो उसके इस्तेमाल से बचें।

एक घीए की प्यूरी को एक बाउल में निकालकर उसमें चावल का आटा, सूजी और दही का मिक्स कर दें। उसके बाद इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट अच्छी तरह से मिला दें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

तैयार घोल में आवश्यकतानुसार नमक, मिर्च, गर्म मसाला और धनिया पाउडर व काली मिर्च एड करे।

पूरी तरह से मिलाने के बाद इसमें धनिया पत्ती डाल दें। कंसिस्टेंसी को मेंटेन रखने के लिए थोड़ी सी मात्रा में पानी भी मिलाएं।

इस मिश्रण को 10 से 15 मिनट के लिए ढ़क कर रख दें। अब तवे को ग्रीस करके इसे कड़छी की मदद से तवे पर डालें और पकने का इंतज़ार करें। हल्का सुनहरी होने पर इसे पलट दें।

पलटने के बाद इस पर घिसा हुआ पनीर को धनिया पत्ती को डाल दें। पूरी तरह से पकने के बाद घीए के चीले को आप चाहें, तो टमाटर की चटनी या फिर पुदीने की चटनी के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़ें- सर्दी-खांसी का टेस्टी उपचार है अदरक कैंडी, मेरी मम्मी ने सिखाई मुझे इसकी रेसिपी

  • 142
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख