बदलते मौसम के साथ जैसी हमें गर्म कपड़ों की ज़रूरत पड़ती है ठीक इसी तरह हमारे बालों को एक्सट्रा और स्पेशल केयर की ज़रूरत होती है। यदि हम बदलते मौसम के साथ भी अपने हेयर केयर रूटीन (hair care routine) में बदलाव नहीं करेंगे, तो बालों में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि सर्दियों में वातावरण में नमी की कमी कारण स्कैल्प रूखी (dry scalp) होने लगती है। इस वजह से इन्फेक्शन और डैंडरफ जैसी समस्याएं भी आ सकती हैं।
कुछ दिनों से मेरे बालों में काफी डैंडरफ हो गया था, जो जानें का नाम ही नहीं ले रहा था। इस वजह से मेरे बाल ग्रीसी (Greasy Hair) दिखने लगे थे और इनमें रूखापन बढ़ता जा रहा था। अपनी यह समस्या मम्मी को बताने पर उन्होनें मुझे कड़ी पत्ते के कुछ नुस्खे बताए। साथ ही, हर रोज़ सुबह खाली पेट कड़ी पत्ते (Curry Leaves) चबाने के लिए कहा।
इन सब उपायों को करने के बाद मेरी हेयर प्रॉबलम (hair problem) दूर हो गई। मुझे यकीन नहीं था क्योंकि में कई केमिकल प्रॉडक्ट और अन्य उपायों को आज़मा चुकी थी, लेकिन करी पत्ता बालों के लिए फायदेमंद साबित हुआ।
डैंड्रफ को रोकने के लिए करी पत्ता बहुत मददगार साबित हो सकता है। एनसीबीआई के अनुसार करी पत्ते में प्राकृतिक एंटीफंगल गुण होते हैं, जो बालों में डैंड्रफ को कम करने में मदद कर सकते हैं। यह खुजली को दूर करता है। इसके तेल में मौजूद जीवाणुरोधी गुण स्कैल्प के संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं।
करी पत्ते बालों की ग्रोथ में मदद कर सकते हैं। यह बालों को शायनी लुक देखर उन्हें अंदर से पोषण देता है। यह एक बेहतरीन नैचुरल इंग्रीडिएंट है जो बालों को रिपेयर करता है और किसी भी तरह के डैमेज से बचाता है। के विकास में सुधार करने में आपकी मदद करने के लिए एक शानदार प्राकृतिक सामग्री हैं। करी पत्ते का तेल आपके स्कैल्प को मॉइस्चराइज़ करने में फायदेमंद है।
शायद आपको न पता हो लेकिन करी पत्ते में थोड़ी मात्रा में प्रोटीन भी होता है जो स्कैल्प के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। करी पत्ते का तेल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। करी पत्ते में बीटा-कैरोटीन और अमीनो एसिड होता है जो डैमेज और रूखे बालों को रिपेयर करने में बहुत मददगार होता है।
कड़ी पत्ते का हेयर मास्क बनाने के लिए आपको चाहिए
15-20 करी पत्ते
पानी
2 बड़े चम्मच दही
मास्क तैयार करने का तरीका
सबसे पहले एक कटोरी में 15-20 करी पत्ते लें और उसमें थोड़ा पानी मिलाएं। इन्हें अच्छे से पीस लें और इस मिश्रण में 2 बड़े चम्मच दही मिलाएं। इन सबको अच्छे से मिलाएं और फिर मास्क को बालों में लगाएं। मास्क लगाने के 30 मिनट बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें।
एक कप कड़ी पत्ते
पानी – एक गिलास
मुट्ठी भर ताजे करी पत्तों को पानी में तब तक उबालें जब तक पत्ते नरम न हो जाएं। फिर इस मिश्रण को ठंडा करके छान लें। शैंपू करने के बाद इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं। इसे लगाने के लिए एक स्प्रे बोतल का इस्तेमाल करें। इसे कुछ देर के लिए लगा रहने दें फिर छोड़ दें।
1 कप करी पत्ता
मेथी का 1 बड़ा चम्मच
आधा नींबू
2 बड़े चम्मच नारियल का तेल
½ कप दही
एक मिक्सर जार लें और उसमें करी पत्ता डालें। साथ ही इसमें मेथी और आधा नींबू मिला लें। एक स्मूथ पेस्ट बनाने के लिए सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं। फिर इस पेस्ट को बाउल में निकाल लें और इसमें दही मिला लें। इसमें 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल डालें और सभी समग्रियों को अच्छी तरह मिला लें। एक बार मास्क तैयार हो जाने पर इसे 30-40 मिनट के लिए अपने बालों पर लगाएं।
यह भी पढ़ें : Skin tag : भद्दे लगते हैं स्किन टैग? तो एक्सपर्ट से जानिए इनसे छुटकारा पाने के सेफ तरीके