बदलते मौसम, प्रदूषण, धूप और धूल के कारण बालों का डैमेज होना एक ऐसी समस्या है, जिससे शायद ही कोई बचा होगा। लेकिन, आप इन डैमेज हेयर्स को घर पर ही ठीक कर सकते हैं। आईये आपको कुछ ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताते हैं, जिनकी सहायता से आप शाइनी और मजबूत बाल पा सकते हैं।
बालों में हुए डैमेज को सही करने के लिए आप दही का हेयर मास्क लगा सकती हैं। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए दही में 2-3 चम्मच कोकोनट का तेल और 3 चम्मच एलोवेरा जेल को मिक्स करें। जब येसही से मिक्स हो जाए तो इसे बालों की जड़ों से लंबाई तक लगा लें और इसे लगभग 30 मिनट के लिए छोड़ दें। 30 मिनट के बाद इसे पानी से अच्छी तरह धो लें। इससे आपके बाल शाइनी होंगे, बालों में डैंड्रफ की समस्या होगी और साथ ही साथ बाल मजबूत भी बनेंगे।
आपने बालों के लिए प्याज के फायदे तो सुने ही होंगे। इस मास्क को बनाने के लिए 3 चम्मच गाढ़ा दही लें, अब इसमें 6-7 चम्मच प्याज का रस मिला लें, इसके साथ ही इसमें कोकोनट का तेल मिक्स करें अब तैयार माक्स को अपने बालों के स्कैल्प और लंबाई में सही से लगा लें। इसके बाद 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें और इसके बाद इसे नॉर्मल पानी और शैंपू से धो लें। इससे आपके बाल सॉफ्ट होते हैं, शाइनी बनते हैं और बालों को मजबूती भी मिलती है।
इस हेयर मास्क को बनाने क लिए 3-4 गुड़हल के फूल और 5-6 गुड़हल के पत्ते के साथ एलोवेरा जेल और दही मिक्स करें। अब इन तीनों को एक मिक्सर जार में डालकर इसका एक पेस्ट तैयार कर लें। तैयार पेस्ट को आप अपने बालों में 25-30 मिनट के लिए लगा कर छोड दें। इसके बाद इसे ठंडे या गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपके बाल शाइनी और मजबूत होते हैं।
चावल और अलसी बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इसे बनाने के लिए 2 कप पानी में 2 चम्मच अलसी, 1 चम्मच चावल और आधा चम्मच मेथी के बीज मिला लें। अब इसे लगभग 8-10 मिनट के लिए उबाल लें, जब ये जेल की तरह हो जाए तो इसे उतार लें। इसे ठंडा करके अपने बालों में लगा लें। इसे 20 मिनट तक अपने बालों में रखें इसके बाद इसे धो लें।
दही के हेल्दी बैक्टीरिया बालों को मजबूत करते हैं, साथ ही अलसी बालों में शानदार शाइन लाता है। 1 कप दही में 2-3 चम्मच अलसी के बीजों को भिगो दें, इसके बाद इसमें 3 चम्मच एलोवेरा जेल मिला कर इसका एक पेस्ट तैयार कर लें। और इसको अपने बालों पर लगा कर इसे लगभग एक घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से बालों को धो लें।