Ragi Face Pack : ग्लोइंग स्किन का न्यू ईयर ट्रेंड है रागी फेस पैक, जानिए इसके फायदे और बनाने का तरीका

अगर आप स्किन का खोया ग्लो पाने के लिए किसी नेचुरल विकल्प की तलाश में हैं, तो रागी से तैयार फेसपैक आपकी मुश्किल को हल कर सकता है। जानते हैं रागी फेस पैक (Ragi face pack) तैयार करने के स्टेप्स और उसके फायदे भी।
जानते हैं रागी फेस पैक (Ragi face pack) तैयार करने के स्टेप्स और उसके फायदे भी। चित्र- अडोबी स्टॉक
Published On: 30 Dec 2023, 12:30 pm IST
  • 141

न्यू ईयर पार्टी में जाने के लिए स्किन के खोए ग्लो को पाने के लिए कई प्रकार के प्रोडक्टस का प्रयोग किया जाता है। फिर चाहे वो स्किन केयर हो या मेकअप। दरअसल, अत्यधिक मात्रा में कैमिकल्स का प्रयोग कहीं न कहीं त्वचा का नेचुरल ग्लो छीन लेती हैं और त्वचा बेजान और खुरदरी होने लगती है। सर्दी के मौसम में त्वचा में शुष्कता और भी बढ़ जाती है। अगर आप स्किन का खोया ग्लो पाने के लिए किसी नेचुरल विकल्प की तलाश में हैं, तो रागी से तैयार फेसपैक आपकी मुश्किल को हल कर सकता है। जानते हैं रागी फेस पैक (Ragi face pack) तैयार करने के स्टेप्स और उसके फायदे भी।

पोषक तत्वों से भरपूर रागी को फिंगर मिलेट के नाम से भी जाना जाता है। इसमें विटामिन, मिनरल और कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंटस पाए जाते हैं, जो त्वचा को डीप क्लीन करके उसे ग्लोई बनोन में मदद करता है। चेहरे पर इसके इस्तेमाल से त्वचा में कोलेजन की मात्रा बढ़ने लगती है। इससे स्किन इलास्टिसिटी बरकरार रहती है और चेहरे की त्वचा थिक हो जाती है।

ragi kaise hai skin ke liye faydemand
रागी से स्किन इलास्टिसिटी बरकरार रहती है और चेहरे की त्वचा थिक हो जाती है।
। चित्र : एडॉबीस्टॉक

रागी फेस पैक बनाने के लिए हमें चाहिए

रागी पाउडर 1 चम्मच
दही 1/2 चम्मच
शहद 1/2 चम्मच
नींबू का रस 1 चम्म्च

रागी फेस पैक कैसे करें तैयार

सबसे पहले रागी को पीसकर पाउडर की फॉर्म में लेकर आएं। अब उस दही में मिक्स कर लें।

अब मिश्रण को कुछ देर हिलाने के बाद इसमें शहद और नींबू का रस डालकर मिलाएं।

पैक तैयार होने के बाद उसे सेट होने के लिए 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

आप चाहें, तो इसमें गुलाब जल का भी प्रयोग कर सकते हैं।

पोल

टैनिंग से बचने का आपका विश्वसनीय तरीका क्या है?

कैसे करें अप्लाई

फेस पैकलगाने से पहले चेहरे को क्लीजिंग मिल्क से क्लीन कर लें और फिर सामान्य पानी से धो नें।

अब पेस्ट को चेहरे पर ब्रश की मदद से लगाएं। चेहरे के साथ गर्दन पर भी अप्लाई करें।

इसके बाद फेस पैक को ड्राइर् होने के लिए छोड़ दें। चेहरा सूखने के बाद स्किन मसाज करें।

3 से 5 मिनट तक गुलाब जल लगाकर चेहरे की मसाज करने से डेड स्किन सेल्स रिमूव होने लगते हैं।

चेहरे को सर्कुलर मोशन में रब करें और फिर नॉर्मल पानी से धो लें।

Ragi face pack rakhega chehre ka lachilapan barkarar
नेचुरल चीजों का प्रयोग न केवल आपके लिए फायदेमंद साबित होता है बल्कि त्वचा की इलास्टिसिटी भी बनी रहती हैं। चित्र : शटरस्टॉक

जानें रागी फेस पैक के फायदे

1. डेड स्किन सेल्स हटाए

रागी फेस पैक को चेहरे पर लगाने से स्किन में मौजूद मृत कोशिकाओं को चेहरे पर मसाज करके आसानी से रिमूव किया जा सकता है। इससे स्किन पोर्स क्लीन होने लगते हैं और ब्लैक् हेड्स की समस्या दूर हो जाती है।

2. एंटी एजिंग एजेंट के रूप में फायदेमंद

फाइबर से भरपूर रागी को चेहरे पर लगाने से समय उसे पहले दिखने वाली झुर्रियों की समस्या से बचा जा सकता है। इसमें मौजूद फेनोलिक एसिड त्वचा की कोशिकाओं को रिपेयर करके उन्हें मज़बूती प्रदान करती है।

3. स्किन को रखे मॉइश्चराइज

रागी में पाए जाने वाले अमीनो एसिड और फ्लेवोनोइड रूखी त्वचा को मॉइश्चराज़ रखते है। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा में ग्लो बढ़ने लगता है और स्किन मॉइश्चराइज़ रहती है। सव्ताह में 2 बार इसका प्रयोग अवश्य करें।

Home made ragi face pack hai faydemand
रागी फेस पैक को चेहरे पर लगाने से स्किन में मौजूद मृत कोशिकाओं को चेहरे पर मसाज करके आसानी से रिमूव किया जा सकता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

4. खुजली और रैशेज से रखे दूर

खाने के साथ साथ त्वचा पर लगाने में भी हेल्दी रागी में मेथिओनिन और लाइसिन नाम के अमीनो एसिड पाए जाते हैं। रागी को फेस पैक के तौर पर चेहरे पर लगाने से रूखी त्वचा की समस्या हल होती है और इचिंग से राहत मिलती है। इसे लगाने से त्वचा की नमी बनी रहती है।

ये भी पढ़ें-  त्वचा के लिए मैजिकल काम्बिनेशन है दही और शहद, खाने के साथ लगाने के भी हैं फायदे

लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख