Karwa chauth skin care : काले घेरे खराब कर रहे हैं लुक, तो जानिए क्या है इनका कारण और समाधान

काले घरों से निपटने के लिए लोग अक्सर कैमिकल्स से युक्त कॉस्मेटिक प्रोडक्टस का प्रयोग करते हैं। जो कई बार स्किन संबधी समस्याओं को भी बढ़ा देते हैं। जानते हैं काले घेरों को दूर करने के उपाय।
Dark circle dur krne ke liye yeh tips apnaayein
काले घेरों को दूर करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो। चित्र : अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Updated: 25 Oct 2023, 01:00 pm IST
  • 142

काले घेरों (Dark circles) की समस्या चेहरे की खूबसूरती को कम कर देती है। तनाव, नींद पूरी न होना और अत्यधिक स्क्रीन टाइम समेत कई चीजें डार्क सर्कल्स के बढ़ने का कारण साबित होने लगती है। ऐसे में काले घरों से निपटने के लिए लोग अक्सर कैमिकल्स से युक्त कॉस्मेटिक प्रोडक्टस का प्रयोग करते हैं। जो कई बार स्किन संबधी समस्याओं को भी बढ़ा देते हैं। ऐसे में काले घेरों की समस्या को सुलझाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपनाएं। सदियों से प्रयोग होने वाली इन टिप्स का आंखों की त्वचा हेल्दी और हो जाती है। जानते हैं काले घेरों को दूर करने के उपाय (Home remedies to fix dark circles)।

डार्क सर्कल्स बढ़ने के कारण (Reasons of Dark circles)

नींद पूरी न होना भी डार्क सर्कल्स बढ़ने का प्राथमिक कारण साबित होता है।

शरीर में आयरन की कमी डार्क सर्कल्स को बढ़ाता है

उम्र के साथ इलास्टिसिटी की कमी भी काले घेरों का कारण बन जाती है

वॉटर इनटेक कम होने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। जिससे स्किन डल हो जाती है। साथ ही काले घेरों की समस्या भी बढ़ने लगती है।

स्क्रीन टाइम का बढ़ना काले घेरों की समस्या का कारण बनने लगता है। ऐसे में डॉक्टरी जांच आवश्यक है।

Dark circles ke liye yeh tips follow karein
जानते हैं काले घेरों (Home remedies for dark circles) को दूर करने के कुछ आसान उपाय। चित्र : शटरस्टॉक

जानते हैं काले घेरों को दूर करने के घरेलू नुस्खे (Tips to get rid of Dark Circles)

1. कोल्ड टी बैग (Cold tea bag)

काले घेरों की बढ़ रही समस्या को दूर करने में कोल्ड टी बैग आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। इसके लिए कोल्ड टी बैग को आंखों के नीचे कुछ देर तक रखें। इससे ब्लड सेल्स संकुचित होते हैं, जिससे ब्लड फ्लो नियमित हो जाता है। ऐसे में काले घेरों की समस्या कम होने लगती है।

कैसे करें अप्लाई

टी बैग को पानी में कुछ देर डिप करके रखें और फिर उसे रेफ्रिजरेटर में ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद उसे फ्रिज से बाहर निकालकर 5 से 8 मिनट के लिए काले घेरों पर रखें। नियमित प्रयोग से डार्क सर्कल्स कम होने लगते हैं।

2. बादाम के तेल की मसाज (Almond oil)

विटामिन ई, विटामिन के और रेटिनॉल से भरपूर बादाम का तेल काले घरों को दूर करने में मददगार साबित होता है। बादाम तेल की मसाज से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने लगता है। जो रूखी और बेजान स्किन को दोबारा से नरिशमेंट में फायदेमंद साबित होता है। आंखों के आस पास की गई मसाज चेहरे की खूबसूरती को भी बढ़ाती है।

कैसे करें अप्लाई

3 से 4 बूंद बादाम का तेल लेकर काले घेरों पर अप्लाई करें और सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इससे आंखों के नीचे पाया जाने वाला रूखापन और झुर्रियों की समस्या दूर होने लगती है। साथ ही फ्लूइड रिटेंश्सन से भी राहत मिल जाती है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
Jaanein almond oil ke fayde
विटामिन ई, विटामिन के और रेटिनॉल से भरपूर बादाम का तेल काले घरों को दूर करने में मददगार साबित होता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

3. ग्रेटिड आलू (Grated potato)

आलू में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंटस की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। एंटीइंफ्लामेटरी गुणों के चलते आंखों के नीचे सूजन से लेकर कालेपन तक सभी समस्याएं दूर होने लगती हैं। आंखों को रिलैक्स करने के लिए आलू का रस और आलू के छल्लों को अंडर आई पर रखने से आंखों का कालापन दूर होने लगता है।

कैसे करें अप्लाई

आलू का ग्रेट करके उसे निचोड़ लें। अब उसके रस को रूई की मदद से आंखों के नीचे अप्लाई करें। अपनी सुविधा के मुताबिक 5 से 10 तक लगे रहने के बाद उसे ठण्डे पानी से क्लीन कर दें। इसके अलावा आलू के स्लाइज़ भी आप आंखों पर कुछ देर के लिए रखें। इससे आंखों को रिलैक्सेशन मिलता है।

4. हल्दी का घोल (Turmeric)

हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन तत्व आंखों की त्वचा को फायदा पहुंचाती है। इसे आंखों के नीचे लगाने से मेलानिन का प्रोडक्शन कम होने लगता है। जो काले घेरों के साथ पिगमेंटेशन की समस्या को भी हल कर देता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस त्वचा की रंगत को निखारती है।

कैसे करें अप्लाई

हल्दी को पानी में घोलकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें। अब उसमें गुलाब जल की कुछ बूदं मिलाएं और आंखों के नीचे अप्लाई करें। 10 मिनट तक आंखों के नीचे लगाए रखने के बाद उसे रिमूव कर दें। इसके लिए हल्दी पाउडर की जगह कच्ची हल्दी का ही इस्तेमाल करें।

haldi ke fayade
हल्दी के कुछ उपाय हमारे चेहरे को दोबारा रौनक से भर देने में सहायता कर सकते हैं. चित्र : शटरस्टॉक

5. ठंडा दूध (Milk)

ठण्डा दूध आंखो की त्वचा को सूदिंग इंफेक्ट प्रदान करती है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा की रंगत को निखारने में मददगार साबित होती है। इसमें पाई जाने वाली पोटेशियम की मात्रा स्किन के टैक्सचर को रिपेयर करने में मदद करते हैं।

कैसे करें अप्लाई

इसे लगाने के लिए कॉटन बॉल को दूध में डिप करके आंखों के नीचे लगाएं और फिर कुछ देर बाद क्लीन कर लें। रोज़ाना इस प्रक्रिया को दोहराने से आंखों का कालापन कम होने लगता है।

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth skin care: एक्ने प्रोन है आपकी स्किन, तो जानिए कैसे ला सकती हैं आप अपने चेहरे पर निखार

  • 142
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख