मेकअप आपको एक अलग तरह का कॉन्फिडेंस देता है। लाइट से लेकर हैवी तक, हर व्यक्ति अपने-अपने हिसाब से मेकअप चुनता है। यह किसी की पसंद और नापसंद पर भी निर्भर करता है। मगर यह भी सच है कि मेकअप का असर आपकी स्किन पर भी पड़ता है। बहुत सी महिला ऐसी हैं जिन्हें मेकअप करना तो काफी पसंद होता है, पर वे अकसर इसमें गलतियां कर जाती हैं। जिसके कारण उन्हें त्वचा पर एक्ने, डार्क स्पॉट, ओपन पोर्स, जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यहां हम ऐसी ही मेकअप मिस्टेक्स के बारे में बात करने वाले हैं, जो आपकी स्किन के लिए नुकसानदेह हो सकती हैं।
ग्लोइंग और एक्ने फ्री स्किन टेक्सचर पर मेकअप भी अधिक खूबसूरत लगता है। इसलिए आपको भी मेकअप करते समय इन 6 मिस्टेक्स (makeup mistakes) से बचना चाहिए।
यदि आप मेकअप लगाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ़ नहीं करती हैं, तो आपके हाथों पर जमे जर्म्स और बैक्टीरिया आपकी स्किन पर आ जाते हैं और त्वचा को बुरी तरह से प्रभावित कर सकते हैं। इसका सबसे आम साइड इफ़ेक्ट एक्ने और पिंपल के रूप में देखने को मिल सकता है। मेकअप लगाने से पहले और बाद में अपने हांथ को अच्छी तरह से साफ़ करें। हमेशा मेकअप ब्रश स्पॉन्ज और अन्य चीजों का इस्तेमाल करें।
कई बार मेकअप प्रोडक्ट्स पुराने हो जाते हैं और काफी लंबे समय बाद दोबारा उपयोग में आते हैं, ऐसे में इनके एक्सपायरी डेट को चेक किए बगैर इनका इस्तेमाल करना आपकी त्वचा को नुकसान पंहुचा सकता है। चेहरे पर लगाए जाने वाले मेकअप की शेल्फ लाइफ की एक सीमा होती है और आपको इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
आपको हर तीन महीने में अपना काजल और हर छह से बारह महीने में आईलाइनर और आईशैडो बदलना चाहिए। चेहरे के अन्य मेकअप प्रोडक्ट्स जैसे की फाउंडेशन और पाउडर इत्यादि के शेल्फ लाइफ को ध्यान में रखते हुए इसका इस्तेमाल करें। यदि आप इनका इस्तेमाल करती हैं तो आपकी त्वचा पर कई सारे साइड इफेक्ट्स नजर आ सकते हैं।
यदि आप रात के समय आलस और सुस्ती की वजह से मेकअप अप्लाई किये हुए सो जाती हैं, तो यह आपकी त्वचा के लिए अधिक हानिकारक हो सकता है। मेकअप को हटाने के लिए रात में मेकअप रिमूवर वाइप्स का उपयोग करना काफी नहीं है, सोने से पहले त्वचा पर लगे मेकअप प्रोडक्ट्स को पूरी तरह से रिमूव करना बहुत महत्वपूर्ण है।
मेकअप वाइप्स की जगह आप घरेलु मेकअप रिमूवल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपकी त्वचा से बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के मेकअप को पूरी तरह से रिमूव करने में मदद करेंगे।
क्या आप भी अपने मेकअप ब्रश और स्पंज को दूसरों के साथ शेयर करती हैं? यदि हां! तो यह एक सबसे बड़ी मेकअप मिस्टेक हो सकती है। इसकी वजह से आपकी त्वचा पर एक्ने और पिम्पल की समस्या होना शुरू हो जाता है। आपको हमेशा दूसरों के साथ मेकअप शेयर करने से बचना चाहिए।
इसके साथ ही किसी और के मेकअप प्रोडक्ट के इस्तेमाल से भी बचें, क्युकी आपकी इस गलती की वजह से दुसरो की त्वचा पर जमा तेल और कीटाणु आपकी त्वचा के संपर्क में आ जाता हैं, जो आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं। नियमित रूप से अपने मेकअप ब्रश और स्पॉन्ज को साफ़ करें।
यह भी पढ़ें : Sun Tanning Removal : रोस्टेड हल्दी से बना ये फेस स्क्रब दूर कर सकता है सन टैनिंग की समस्या, जानिए इस्तेमाल का तरीका
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंअपनी त्वचा पर सनस्क्रीन, एंटी-एक्ने क्रीम और मॉइस्चराइजर से कवर किए बिना इनपर मेकअप लगाना एक्ने को ट्रिगर कर सकता है। साथ ही मेकअप में की जाने वाली ये गलती ब्रेकआउट का कारण बन सकती है। किसी भी प्रकार का मेकअप बेस लगाने से पहले एक्ने से प्रभावित अपनी त्वचा का ख्याल रखन बहुत जरुरी है। यदि आपको ओपन पोर्स की समस्या है तो पोर्स पर मेकअप लगाने से बचें। यदि मेकअप लगा रही हैं तो बिना प्राइमर के फाउंडेशन अप्लाई न करें। ऐसा करने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
हर रोज ऑफिस जानें से लेकर बाजार जाने तक के लिए मेकअप का उपयोग करने से त्वचा को खुलकर सांस लेने का समय नहीं मिलता और इन्हे पर्याप्त हवा नहीं मिल पाती है। यदि वजह है की मेकअप का अधिक इस्तेमाल आपको त्वचा संबंधी समस्यायों का शिकार बना देता है। एक हेल्दी स्किन के लिए हफ्ते में कम से कम एक दिन मेकअप न करें और अपनी प्राकृतिक खूबसूरती को एन्जॉय करें। आपकी यह आदत स्किन को ब्रेक होने से रोकती है।
यह भी पढ़ें : पेट की गड़बड़ी से लेकर मुंह की बदबू तक, गर्मी के मौसम में कई समस्याओं का उपचार हैं पुदीने की पत्तियां