scorecardresearch facebook

डैमेज हेयर रिपेयर कर सुंदर-शाइनी बाल देता है हिना ऑयल, इस विधि से करें इसे घर पर तैयार

आमतौर पर बालों को डाइ करने से लेकर कंडीशन करने तक मेंहदी पाउडर का प्रयोग किया जाता है। मगर मेंहदी की पत्तियों से तैयार तेल भी कम गुणकारी नहीं है। जानते हैं मेंहदी की पत्तियों से तैयार हिना ऑयल बनाने की विधि
Published On: 19 Apr 2024, 05:41 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Heena ke fayde jaanein
मेंहदी में मौजूद विटामिन ई की मात्रा हेयरग्रोथ में मददगार साबित होती है। चित्र : अडोबी स्टॉक

सदियों से बालों को हेल्दी और मुलायम बनाने के लिए हिना लीव्स यानि मेंहदी की पत्तियों का प्रयोग किया जाता है। इसे बालों में लगाने से न केवल ठंडक मिलती है बल्कि केमिकल मुक्त हेयर कंडीशनिंग में मदद मिलती है। आमतौर पर बालों को डाइ करने से लेकर कंडीशन करने तक मेंहदी पाउडर का प्रयोग किया जाता है। मगर मेंहदी की पत्तियों से तैयार तेल भी कम गुणकारी नहीं है। मेंहदी की पत्तियों से तैयार हिना ऑयल बनाने की विधि और इसके फायदे भी।

मेंहदी के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंटस की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। इसे बालों में लगाने से पोषण की प्राप्ति होती है और मौजूद विटामिन ई की मात्रा हेयरग्रोथ में मददगार साबित होती है। हिना के तेल में पाए जाने वाले फैटी एसिड बालों में मॉइश्चर को लॉक कर देते हैं। इससे बालों में बढ़ने वाला रूखापन और स्कैल्प पर जमा डेड स्किन सेल्स की परत को दूर किया जा सकता है। डैंड्रफ से बचने के निए इसे बालों में अवश्य लगाएं।

हिला ऑयल क्यों है फायदेमंद (Benefits of Heena oil)

1. डैमेज बालों को रिपेयर करता है

हेयरग्रोथ को बढ़ाने के लिए हेयर डैमेज के लिए उचित उपचार आवश्यक है। इसके लिए विटामिन ई युक्त हिना ऑयल में कुछ बूंद एवोकाडो ऑयल मिलाकर बालों में लगाने से बालों को प्रोटीन की प्राप्ति होती है, जिससे फॉलिकल्स को मज़बूती मिलने लगती है और बालों का टूटना व झड़ना कम हो जाता है।

Heena oil kaise karta hai baalon ko protect
विटामिन ई युक्त हिना ऑयल में कुछ बूंद एवोकाडो ऑयल मिलाकर बालों में लगाने से बालों को प्रोटीन की प्राप्ति होती है चित्र : अडोबी स्टॉक

2. हेयरफॉल से बचाता है

हिना के तेल में फाइटोकेमिकल्स पाए जाते हैं, जो जड़ों को मज़बूत बनाते हैं। टूटते और झड़ते बालों की समस्या को दूर करने के लिए सबसे पहले मेंहदी का तेल लें और उसमें समान मात्रा में तिल का तेल मिलाएं और बालों के बीचों बीच लगाकर छोड़ दें। 30 मिनट के बाद बालों को धो लें। इससे बालों का टूटना और झड़ना बंद हो जाता है।

3. बालों को असमय सफेद होने से बचाता है

हिना एक नेचुरल डाइंग एजेंट है, जिसके इस्तेमाल से बालों का सफेद होने से रोका जा सकता है। हिना ऑयल में ग्रीन टी मिलाकर बालों में लगाने से ग्रे हेयर से राहत मिलती है। साथ ही बालों को वॉल्यूम भी बढ़ने लगता है। इससे बाल हेल्दी और स्मूद होने लगते हैं।

4. डैंड्रफ से राहत दिलाता है

एंटीफंगल प्रापर्टीज से भरपूर हिना के तेल को बालों में लगाने से डैंड्रफ कम होने लगता है। हिना ऑयल में कुछ बूंद लेमनग्रास ऑयल मिलाकर लगाने से बालों में बढ़ने वाली रूसी से बचा जा सकता है। इसे सप्ताह में 2 से 3 बार बालों में अवश्य लगाएं। इससे बालों को मज़बूती भी मिलती है।

mehandi oil kaise karein tayaar
एंटीफंगल प्रापर्टीज से भरपूर हिना के तेल को बालों में लगाने से डैंड्रफ कम होने लगता है। चित्र शटरस्टॉक।

जानें हिना ऑयल बनाने की विधि

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले मेंहदी के पत्तों को एकत्रित करके उन्हें किसी खुले बर्तन में 2 से 3 बार धोएं।
  • अब सभी पत्तों को ब्लैण्डर में डालें और थोड़ा सा पानी मिलाकर उसे ब्लैंण्ड करें। ज्यादा पानी डालने से बचें।
  • तैयार मिश्रण की गोलियां बना लें और उन्हें 2 से 3 दिन के लिए धूप में सूखने के लिए छोड़ दे।
  • गोलियों को किसी प्लेट में आपसी दूरी बनाकर रखें। ताकि उन्हें सूखने में आसानी हो सके।
  • एक पैन में 2 कप नारियल का तेल डालें और गैस पर मध्यम आंच पर गर्म होने के लिए रख दें।
  • तेल गर्म होने के बाद जब वो उबलने लगे, तो उसमें तैयार गोलियों को डाल दें और उन्हें कुछ देर तक पकाएं।
    10 से 15 मिनट तक गोलियों को पकाने के बाद तेल को ठंडा होने के लिए रख दें और फिर उसे छालकर अलग कर लें।

कैसे करें इस्तेमाल

बालों को धोने से पहले हिना ऑयल को बालों के बीचों बीच अप्लाई करें और कुछ देर तक हल्के हाथों से मसाज करें। इससे बालों की जड़ों को मज़बूती मिलती है। अब 30 मिनट तक बालों में तेल लगा रहने दें। उसके बाद बालों को हर्बल शैम्पू से धो लें। इससे हेयर डैमेज की समस्या से मुक्ति मिल जाती है और बालों को टैक्सचर भी इंप्रूव होने लगता है।

ये भी पढ़ें- अखरोट के छिलके दूर कर सकते हैं कई हेयर प्रोब्लम्स, जानिए कैसे करना है इनका इस्तेमाल

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख