उपासना कामिनेनी कोनिडेला एक सफल व्यवसायी हैं। समाज के विकास के लिए काम करती हैं। साथ ही सुप्रसिद्ध सुपरस्टार रामचरण की पत्नी के रूप में घर-परिवार के दायित्वों का भी सफलतापूर्वक निर्वाह करती हैं। दुनिया भर के लोग उन्हें “डायमंड स्पून” के साथ पैदा हुई लड़की का तमगा देते हैं। लेकिन उपासना कामिनेनी कोनिडेला न तो अपने विशेषाधिकारों को हल्के में लेती हैं, न ही किसी और को हल्के में लेने देती हैं। वह भारत की दो प्रमुख विरासतों का प्रतिनिधित्व करती हैं – एक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा समूह के परिवार की तीसरी पीढ़ी के उद्यमी और सामजिक कार्यकर्ता के रूप में और दूसरे फिल्म सुपरस्टार की पत्नी के रूप में। वे हर क्षेत्र में सफल (Upasana Kamineni Konidela success story) हैं।
33 वर्षीय हेल्थकेयर उद्यमी और सस्टेनेबिलिटी चैंपियन हैं उपासना कामिनेनी कोनिडेला। जो वर्तमान में आरआरआर स्टार राम चरण के साथ अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं। उनका मानना है कि पारिवारिक स्थितियों की वजह से उन्हें अपने आसपास के अन्य लोगों को सशक्त बनाने की प्रेरणा मिलती है।
उपासना कामिनेनी कोनिडेला के दिल के करीब है हेल्थकेयर। वह एक वेलनेस प्लेटफॉर्म के साथ-साथ सीएसआर अपोलो फाउंडेशन की वाइस चेयरमैन हैं। यह भारत के शहरी, ग्रामीण और आदिवासी परिदृश्य में काम करती हैं। वह हाल ही में सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी की सबसे कम उम्र की स्वतंत्र निदेशकों में से एक बन गई हैं। इससे उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह मातृत्व के दौरान अपने व्यक्तिगत और व्यवसायिक जीवन को संतुलित करने के लिए तैयार हैं!
उपासना कामिनेनी कोनिडेला के अनुसार महिलाएं तभी सशक्त होंगी, जब वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र होंगी। वे कहती हैं, ‘शहरी आबादी हो या ग्रामीण आबादी, जब महिला आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होती है, तो उसके स्वास्थ्य में सुधार होता है। उसकी मानसिक स्थिति में सुधार होता है। वह अपने बारे में बहुत अच्छा महसूस करती है। इसलिए उनका आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना जरूरी है।’ कोनिडेला की राय में महिलाएं अपने पैशन को बिजनेस में बदलें।
यदि एक महिला घर चला सकती है, तो वह निश्चित रूप से एक व्यवसाय भी चला सकती है। हंसते हुए वे कहती हैं, ‘वास्तव में घर चलाना मेरे लिए बहुत कठिन है! यदि प्रत्येक महिला अपने आप में एक उद्यमी बन जाती है, तो देश की जीडीपी में वृद्धि होगी, हम एक अधिक सफल और अधिक शक्तिशाली राष्ट्र बन सकेंगे।’
उपासना कामिनेनी कोनिडेला कहती हैं, ‘चाहे आप एक आदिवासी क्षेत्र में हों या शहर में, जिस समय आपके पास वित्तीय स्थिरता होगी और आप अपने परिवार और परिवार की भलाई के लिए अपने स्वास्थ्य के मामलों को जान पाएंगी, यह स्वतः ठीक हो जाएगा। मैं गंभीरता से सुझाव देती हूं कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। हमें वास्तव में देश में महिलाओं के लिए और अधिक वित्तीय स्थिरता को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। यह बात आपके स्वास्थ्य को पूरी तरह प्रभावित करेगा। यह आपकी सेल्फ एस्टीम में सुधार करेगा।’
वे आगे कहती हैं कि जिस मिनट महिलाएं जान पाती हैं कि वे इसके लायक हैं, तो वे अपने स्वास्थ्य की देखभाल करना शुरू कर देंगी। वे चलना शुरू कर देंगी। वे स्वस्थ भोजन लेना शुरू कर देंगी। मैं तो कहती हूं कि वे अपनी स्वास्थ्य जांच के लिए भी जाने लगेंगी। वे अपने और अपने परिवार के लिए स्वास्थ्य के महत्व को समझेंगी।
उपासना कहती हैं, ‘घर चलाना मेरे लिए कठिन है, क्योंकि मेरे पास देखभाल करने के लिए बहुत सी चीजें हैं। जैसे कि दो लोगों की स्ट्रिक्ट डाइट और डाइट रूल्स को फ़ॉलो करना भी। राम चरण और मैं अपने स्वास्थ्य और वेल बीइंग के लिए बहुत कुछ करते रहते हैं। मुझे जीवन में छोटी-छोटी चीजें पसंद हैं। जैसे कि हर दिन शाम 6 बजे हम दोनों घर में मोमबत्ती जलाना पसंद करते हैं।’
वे आगे बताती हैं, ‘हमें यह सुनिश्चित करना भी होता है कि हम दोनों के शेड्यूल मेल खाएं। सुबह 10.30 बजे तक खाना हो जाना चाहिए, ताकि वे शूटिंग लोकेशन के लिए निकल सकें।
व्यवसाय चलाने के साथ-साथ घर-परिवार के लिए सभी चीजों को मैनेज करना व्यवसाय चलाने से ज्यादा कठिन है। लेकिन मुझे राम की मां से बहुत सपोर्ट मिलता है। वे मेरी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम हैं।’
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंउपासना के लिए सपोर्ट सिस्टम अब तक बेहद निजी मामला रहा है। वे बताती हैं, ‘मैं अपने पति के लिए जो कुछ भी करती हूं, जब भी मुझे उनकी जरूरत होती है, वे मेरे साथ होते हैं। ठीक वैसा ही, जब उन्हें मेरी जरूरत होती है, मैं साथ खड़ी रहती हूं। मैं उनके साथ कहीं घूमने जाती हूं या सेट पर उनके साथ समय बिताती हूं। उनके साथ गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स के लिए जाना या उनके साथ सेट पर होना। जब वे कठिन समय से गुजर रहे थे और वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे थे, उन्हें मेरा साथ देना वास्तव में महत्वपूर्ण था।
वे मेरे लिए भी ऐसा ही करते हैं। राम इस बात का दिखावा नहीं कर सकते, लेकिन सपोर्ट सिस्टम के तौर पर वे हमेशा मौजूद रहते हैं। रिश्ते और अलग-अलग व्यवसायों में एक-दूसरे का समर्थन और सम्मान करना सबसे बड़ी ताकत हो सकती है।
उपासना का मानना है कि बड़े विशेषाधिकार के साथ बड़ी जिम्मेदारी आती है। यह जीवन को बहुत आसान नहीं बनने देते हैं, इसलिए वे खुद को हर दिन बेहतर बनने की चुनौती देती हैं। वे बताती हैं, ‘मैं अपनी काबिलियत के कारण पहचान बनाना चाहती हूं। अपने परिवार के कारण नहीं। मैं दो सबसे बड़े परिवारों का प्रतिनिधित्व करती हूं। एक स्वास्थ्य सेवा से, तो दूसरा फिल्म से। अगर मैं अच्छे काम नहीं करूं, तो यह जीवन को व्यर्थ गंवाना ही होगा।
मुझे पता है कि बाहरी दुनिया कहती होगी कि मैं डायमंड स्पून के साथ पैदा हुई हूं, लेकिन एक हीरा ही हीरे को पॉलिश कर सकता है। मैं खुद की सबसे बड़ी आलोचक हूं। लगातार खुद को चुनौती देती रहती हूं।
उपासना बताती हैं कि मेरे पति राम मानते हैं कि आपको प्यार में सिर्फ डूबना ही नहीं चाहिए, बल्कि प्यार में ग्रो यानी आगे बढ़ना भी चाहिए। हर दिन एक नई सीख दे जाता है। हम आपस में अनुशासन बनाये रखते हैं। हम अपने संबंधों और लक्ष्यों की समीक्षा करते हैं। जैसे हम अपने व्यवसाय की समीक्षा करते हैं।
ये सभी चीजें रिश्ते को स्वस्थ बनाती हैं। सफलतापूर्वक 10 साल साथ बिताने का हमारा मंत्र है- बुनियादी सिद्धांतों और आपसी कम्युनिकेशन को बनाए रखना।
यह भी पढ़ें :-परिवार ने दिया साथ, तो परियों ने छूआ आसमान, पढ़िए 5 महिला पायलटों की सफलता की कहानी