क्या आपका पार्टनर नार्सिसिस्ट है, इन सवालों के जवाब देकर खुद पता लगाएं

Updated on:31 January 2024, 18:48pm IST

क्या आपका साथी आपको बात बात पर नियंत्रित करने का प्रयास करता रहता है और आप खुद को हर बार इमोश्नली वीक समझने लगती है। ये संकेत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आप एक नार्सिसिस्ट के साथ रिश्ते में हैं। इन सभी सवालों के जवाब को जानने के लिए इस प्रश्नोत्तरी को पूरा करें।

Narcissist partner ki kaise karein pehchaan
अगर अगर तय नहीं कर पा रहीं कि आप एक नार्सिसिस्टिक व्यक्ति को डेट कर रहे हैं या नहीं, तो इस प्रश्नोत्तरी की मदद लें। चित्र- अडोबी स्टॉक

किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रिश्ते में बंधना जो नार्सिसिस्ट पर्सनैलिटी डिसऑर्डर का शिकार हो बेहद चुनौतीपूर्ण हो सकता है। ऐसे लोगों का व्यवहार बेहद सेल्फ सेंटर्ड रहता है। वे अपने पार्टनर की जरूरतों और भावनाओं को अहमियत देने की जगह अपनी प्रशंसा करते हैं। ऐसे रिश्ते से गुज़र रहे गैर नार्सिसिस्टिक पार्टनर अक्सर अपने साथी का ध्यान खुद की ओर केंद्रित करने की कोशिश में जुटे रहते हैं। मगर उन्हे न सिर्फ रेसिप्रोसिटी यानि पारस्परिकता की कमी से जूझना पड़ता है बल्कि बातचीत में भी कई चैलेंजिज़ का सामना करना पड़ता है। 

रिश्ते में किसी नार्सिसिस्ट व्यक्ति के साथ रहने के कारण इमोशनल इंटिमेसी की कमी महसूस होती है। इसके चलते वे अपने साथी को अपने जीवन में आवश्यक और मूल्यवान महसूस करवाने में असमर्थ साबित होते हैं। नार्सिसिस्टिक व्यक्ति अपने फायदे के लिए दूसरों को तकलीफ पहुंचाने में पीछे नहीं हटता है। वे किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी लेने से भी हिचकिचाता है। 

01

क्या आपका पार्टनर हमेशा दूसरों की अटेंशन और प्रशंसा पाने की इच्छा रखता है

02

क्या आपके पार्टनर में सहानुभूति की कमी है और वो दूसरों की भावनाओं को आसानी से समझ नहीं पाता है

03

क्या आपका साथी अक्सर दूसरों से ईर्ष्या करता है या मानता है कि दूसरे उनसे ईर्ष्या करते हैं

04

क्या आपका पार्टनर अपनी आलोचना को स्वीकार नहीं कर पाता है

05

अपनी इच्छा के अनुसार परिणाम पाने के लिए क्या आपका पार्टनर भी स्थितियों में बदलाव लाने से नहीं चूकता है

06

गलतियों और विफलताओं के लिए अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करने में आपका पार्टनर आनाकानी करता है।

07

अपने व्यवहार को लेकर क्या आपके पार्टनर को पास्ट में कई रिश्तों में परेशनी से जूझना पड़ा है

08

क्या आपका साथी अक्सर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दूसरों का फायदा उठाता है

09

आपका पार्टनर भी अत्यधिक व्यस्त रहता है और लुक्स को लेकर हमेशा सराहना पाने की इच्छा रखता है

संबंधि‍त सामग्री