Intermittent fasting for heart health : क्या हार्ट हेल्थ के लिए अच्छी नहीं है इंटरमिटेंट फास्टिंग? एक एक्सपर्ट से जानते हैं इसका जवाब

इंटरमिटेंट फास्टिंग के अंतर्गत हम निश्चित समय तक कुछ भी नहीं खाते हैं। इससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहने, ब्लड शुगर कंट्रोल रहने, वेट लॉस में मदद मिलती है। गर्मी के दिन में इसे किया जाए या नहीं। यह दिल के मरीज के लिए क्या यह सेफ है?
यह आहार वेट लॉस, हाई ब्लड प्रेशर में सुधार के साथ-साथ हृदय रोग के जोखिम को भी कम कर सकता है। चित्र: शटरस्टॉक
Published On: 26 Apr 2024, 11:00 am IST
DR. Bikram Kesharee Mohanty
मेडिकली रिव्यूड

डायटरी पैटर्न हमारे स्वास्थ्य पर प्रभाव डालते हैं। इन दिनों हाई ब्लड प्रेशर काम करने के लिए डैश (DASH) डाइट और हृदय स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए मेडिटेरिनयन डाइट लेने की सलाह दी जाती है। इन दिनों इंटरमिटेंट फास्टिंग को एक अन्य प्रकार का लोकप्रिय डायटरी पैटर्न माना जा रहा है। इसमें उपवास के दौरान समय पर ध्यान दिया जाता है। इंटरमिटेंट फास्टिंग को हृदय संबंधी स्वास्थ्य के लिए बढ़िया माना गया है। कई अध्ययन बताते हैं कि यह आहार वेट लॉस, हाई ब्लड प्रेशर, डिस्लिपिडेमिया और डायबिटीज में सुधार के साथ-साथ हृदय रोग के जोखिम को भी कम कर सकता है। पर क्या हार्ट पेशेंट के लिए अच्छी नहीं है इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent fasting for heart health)?

क्या है इंटरमिटेंट फास्टिंग (what is intermittent fasting)

इंटरमिटेंट फास्टिंग का मतलब है कि आप हर दिन या सप्ताह में कुछ समय के लिए कुछ नहीं खाती हैं। इंटरमिटेंट फास्टिंग के कुछ लोकप्रिय तरीकों में से एक है वैकल्पिक-दिन उपवास (Alternate-day fasting)। इसका मतलब है कि एक दिन सामान्य आहार लिया जाता है और अगले दिन या तो पूरी तरह से फ़ास्ट रखें या एक स्मॉल मील लें।

यह मील 500 कैलोरी से कम होना चाहिए। व्यक्ति की जीवनशैली पर यह तय होता है कि वह कब खाना बंद कर सकता है। इसके अनुसार, इंटरमिटेंट फास्टिंग के लिए सबसे अच्छे घंटों में 16/8 या 14/10 फास्टिंग पीरियड हो सकते हैं। इसे वजन घटाने के साथ-साथ बीमारी की रोकथाम और रिवर्स एजिंग के नए मंत्र के रूप में भी माना जा रहा है।

Jyada fasting se ho skte hain nuksaan
इंटरमिटेंट फास्टिंग का मतलब है आप हर दिन या सप्ताह में कुछ समय के लिए कुछ नहीं खाती हैं। चित्र शटर स्टॉक

क्या हो सकते हैं फायदे (intermittent fasting benefits)

गर्मी में इस फास्टिंग के अलग प्रभाव हो सकते हैं। न केवल गर्मी, बल्कि लंबे लाइट फेज भी हमारे पूरे बायोसिस्टम पर प्रभाव डालते हैं। इस प्रकार यह हमारे खाने के व्यवहार पर भी प्रभाव डाल सकता है। हम सभी जानते हैं कि जब तापमान अधिक होता है, तो आमतौर पर पॉवरफुल डाइट के लिए हमारी भूख कम हो जाती है।

72 घंटे से अधिक समय तक उपवास करना खतरनाक हो सकता है। शरीर को वसा को जलाने की बजाय संग्रहीत करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है। दूसरी तरफ गर्मी में डीहाइड्रेशन का खतरा बना रहता है। कोशिश करें कि खुद को हाइड्रेट करने की कोशिश करती रहें। डॉक्टर या आहार विशेषज्ञ की देखरेख के बिना इस उपवास को करना सुरक्षित नहीं है।

हार्ट के लिए सुरक्षित है या नहीं

यह फास्टिंग कई तरह से शरीर पर प्रभाव डाल सकता है। इसमें ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करना, सर्कैडियन रिद्म का अनुकूल होना और कीटोजेनेसिस भी शामिल है। रात भर लंबे समय तक कुछ न खाने से ब्लडप्रेशर, ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल के स्तर में सुधार हो सकता है।

इन कारकों को नियंत्रण में रखने से हार्ट और ब्लड सर्कुलेशन संबंधी बीमारियों का जोखिम कम हो सकता है। कुछ मामलों में फास्टिंग एथेरोस्क्लेरोसिस को रोकने में भी मदद करता है। जो लोग तीन से पंद्रह साल तक इंटरमिटेंट फास्टिंग करते रहे, उनमें ट्राइग्लिसराइड्स, ट्राइग्लिसराइड्स और एचडीएल का अनुपात, ब्लड प्रेशर, इंसुलिन रेसिस्टेंस और हाई सेंसिटिविटी वाले सी-रिएक्टिव प्रोटीन जैसे एथेरोस्क्लेरोसिस के मार्कर का लेवल कम पाया गया।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?
Intermittent-Fasting mei apko yee 10 chizen khani chahiye
इंटरमिटेंट फास्टिंग मील 500 कैलोरी से कम होना चाहिए। चित्र- अडोबी स्टॉक

हार्ट पेशेंट वाले नहीं करें (intermittent fasting is not safe for heart patient)

ब्रिटिश हार्ट फॉउंडेशन के अनुसार, जिन लोगों को पहले से हार्ट और ब्लड सर्कुलेशन संबंधी बीमारियां थीं, उनमें हार्ट और ब्लड सर्कुलेशन संबंधी बीमारियों से मरने की संभावना तब अधिक थी, जब उन्होंने अपने खाने के समय को 8 – 10 घंटे तक सीमित कर दिया। इससे उनका जोखिम 66 प्रतिशत बढ़ गया।

इसमें पाया गया कि जो लोग प्रतिदिन 8 घंटे से कम समय में अपना सारा खाना खा लेते हैं, उनमें हृदय रोग के कारण मृत्यु का जोखिम 91% अधिक होता है। पहले से ही हृदय रोगों से पीड़ित लोगों में इस तरह से उपवास करने से हृदय रोग और स्ट्रोक के कारण मृत्यु का जोखिम 66% बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें :- Congenital Heart Defect : हर साल दो लाख से ज्यादा बच्चे होते हैं जन्मजात हृदय रोगी, जानिए कैसे रखा जाए इनका ख्याल

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख