scorecardresearch

अनसेफ सेक्स हैं अब भी HIV का सबसे बड़ा कारण, एक्सपर्ट से जानिए इससे जुड़े जरूरी सवालों के जवाब

एचआईवी एक प्रकार का वायरस है, जो आपके इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है। वहीं यह वायरस आगे चलकर एड्स का कारण बन सकता है।
Published On: 1 Nov 2023, 09:05 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
hiv sambadhi uchit jankari honi chahiye
HIV संक्रमण से बचाव है बेहद जरुरी। चित्र- अडोबी स्टॉक

बहुत से लोगों को आज भी एचआईवी के बारे में अधिक जानकारी नहीं है। इस वजह से लोग अक्सर इसके शुरुआती संकेतों पर ध्यान नहीं देते और गंभीर परेशानी का शिकार हो जाते हैं। एचआईवी एक प्रकार का वायरस है, जो आपके इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है। वहीं यह वायरस आगे चलकर एड्स का कारण बन सकता है। एड्स की बीमारी का कोई इलाज नहीं है, आप केवल अपनी जागरूकता को बढ़ाकर इनसे बचाव के आवश्यक तरीके आजमा सकते हैं। आप सभी को एचआईवी के प्रति जागरूक करने के लिए आज हम आपके द्वारा ही पूछे जाने वाले कुछ सामान्य सवालों के जवाब लेकर आए हैं (FAQs about HIV)।

हेल्थशॉट्स ने इस विषय पर आकाश हेल्थ केयर नई दिल्ली के इंटरनल मेडिसिन, सीनियर कंसल्टेंट डॉ प्रभात रंजन सिंहा से बात की। तो चलिए जानते हैं, एचआईवी से जुड़े कुछ सामान्य सवालों के जवाब (FAQs about HIV)।

यहां हैं HIV से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQs about HIV)

1. एचआईवी क्या है?

यह सवाल सभी के मन में सबसे पहले आता है, कि आखिर HIV है? एचआईवी एक प्रकार का वायरस है, जो आपके शरीर पर अटैक करता है, और आपके इम्यून सिस्टम को बेहद कमजोर कर देता है। इससे बीमारियों से लड़ने की शरीर की क्षमता बेहद कम हो जाती है और आपको किसी भी बीमारी से उभरने में लंबा समय लगता है। वहीं वर्तमान समय में इस बीमारी का कोई भी परमानेंट इलाज नहीं है, परंतु आप ट्रीटमेंट के तहत एचआईवी होने के बावजूद भी एक हेल्दी लाइफ जी सकती हैं।

hiv treatment hai jaruri
यह वायरस आगे चलकर एड्स का कारण बन सकता है। चित्र शटरस्टॉक

2. एचआईवी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में कैसे ट्रांसफर होता है?

एचआईवी शरीर के फ्लूइड के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में ट्रांसफर होता है। इन फ्लूइड्स में शामिल है:

प्री इजेकुलेट
सेमन
ब्लड
वेजाइनल सेक्रेशन
रेक्टल सेक्रेशन
ब्रेस्ट मिल्क

जब ये फ्लूइड एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, तो यह ब्लड स्ट्रीम में वायरस को ट्रांसमिट कर देते हैं, जिससे HIV फैल सकता है।

वहीं पेनिट्रेटिव वेजाइनल सेक्स, ओरल और एनल सेक्स, खासकर बिना प्रोटेक्शन के ऐसा करने पर HIV होने का खतरा बना रहता है। ओरल सेक्स में एचआईवी का खतरा कम होता है, परंतु ऐसा नहीं कि प्रोटेक्शन के बिना ओरल सेक्स पूरी तरह से सुरक्षित है।

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

यह भी पढ़ें : प्रेगनेंसी के अगर दिखें ये 5 संकेत, तो भूल कर भी न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं गंभीर खतरे

3. किसे होता है HIV का सबसे अधिक खतरा

कुछ लोगों में एचआईवी का अधिक खतरा होता है जैसे कि:

वे पुरुष जो कंडोम के बिना मल्टीप्ल पार्टनर के साथ सेक्स करते हैं, उनमें HIV का खतरा अधिक होता है।
यदि कोई पुरुष बिना कंडोम के HIV पॉजिटिव किसी महिला के साथ पेनिट्रेटिव वेजाइनल और एनल सेक्स करता है, तो उन्हें HIV हो सकता है।
सिरिंज एयर नीडल शेयर करने से या किसी भी तरह से इंफेक्टेड ब्लड के संपर्क में आने से HIV हो सकता है।
जन्म के दौरान माता-पिता के HIV पॉजिटिव होने पर।

4. किसे करवाते रहना चाहिए HIV का टेस्ट

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के अनुसार 13 से 64 वर्ष के बीच के व्यक्ति को एचआईवी की जांच करवानी चाहिए। कुछ लोगों को फ्रिक्वेंटली अपनी जांच करवानी चाहिए, जैसे कि यदि आप एचआईवी पॉजिटिव किसी भी व्यक्ति के संपर्क में रहती हैं, तो आपको साल में एक बार जांच जरूर करवाना चाहिए।

वहीं यदि कोई पुरुष, अपने मेल पार्टनर के साथ सेक्स कर रहा है, तो उन्हें भी 3 महीने या 6 महीने पर एक बार HIV की जांच करवानी चाहिए। वहीं प्रेगनेंसी के शुरुआती स्टेज में महिलाओं को HIV की जांच करवानी चाहिए।

HIV ke prati jagrukta hai jaruri
एचआईवी के प्रति जागरूकता है जरुरी। चित्र शटरस्टॉक।

5. एचआईवी के शुरुआती लक्षण क्या हैं

एचआईवी के तीन स्टेज होते हैं वहीं पहले स्टेज में फ्लू जैसे लक्षण नजर आते हैं जैसे कि:
फीवर
गले की खराश
सिर दर्द
थकान
मांसपेशियों एवं हड्डियों में दर्द

इसके अलावा कुछ लोगों में लिम्फ नोड्स में सूजन, माउथ अलसर, इची और बम्पी रैश जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

6. कैसे कम कर सकते हैं HIV रिस्क

एचआईवी ट्रांसमिशन को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है सेक्सुअल एक्टिविटी के दौरान सावधानी बरतना। इसके अलावा सिरिंज और नीडल्स को किसी के साथ भी शेयर करने से बचें।

एचआईवी के ओवरऑल रिस्क को कम करने के लिए अपने और अपने पार्टनर के एसटीआई स्टेटस को लेकर खुलकर बातचीत करें। सेक्सुअल गतिविधि के दौरान बैरियर मेथड खासकर कंडोम का इस्तेमाल करना न भूले। यह एसटीआई और एचआईवी जैसी परेशानियों से फुल प्रोटेक्शन देता है। इसके अलावा सेक्शुअली एक्टिव होने के बाद एसटीआई की रेगुलर जांच करवाती रहें, समस्या सामने आए तो इसे फौरन ट्रीट करवाएं।

यह भी पढ़ें : Infidelity : पर्सनल स्पेस कब खत्म होता है और कब होती है बेवफाई की शुरुआत, एक्सपर्ट दे रही हैं जवाब

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख