Follicular phase : प्रजनन क्षमता बनाए रखने के लिए जरूरी है फोलिकुलर फेज में सही डाइट लेना, जानिए क्या है यह

पीरियड के दौरान शरीर को मजबूत बनाये रखना चाहती हैं या प्रेगनेंसी के लिए तैयार होना चाहती हैं। रेप्रोडक्टिव एज के हर कार्य के लिए फोलिकुलर फेज का हेल्दी होना जरूरी है। हेल्दी फोलिकुलर फेज के लिए अपने भोजन में कुछ खाद्य पदार्थों को शामिल करना जरूरी है।
Period ke pehle din se hota hai follicular phase.
फोलिकुलर फेज पीरियड के पहले दिन से शुरू होता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक
स्मिता सिंह Published: 19 Nov 2023, 06:30 pm IST
  • 125
मेडिकली रिव्यूड

ज्यादातर महिलाओं की प्रजनन क्षमता 20-30 की उम्र के दौरान चरम पर होती है। उम्र के साथ-साथ यह धीरे-धीरे कम होने लगता है। अंडाशय या ओवरी कम अंडे और कम प्रजनन हार्मोन (reproductive hormones) का उत्पादन करने लग जाते हैं। जब महिलाएं फर्टाइल होती हैं, तो कुछ खाद्य पदार्थ महिला की गर्भधारण करने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं। ये खाद्य पदार्थ पोषक तत्व प्रदान करके प्रजनन क्षमता को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।

क्या है फोलिकुलर फेज (follicular phase)

फोलिकुलर फेज पीरियड के पहले दिन से शुरू होता है। यह 13 से 14 दिनों तक चलता है। यह ओव्यूलेशन में समाप्त हो जाता है। मस्तिष्क में पिट्यूटरी ग्लैंड ओवरी की सतह पर फोलिकल के उत्पादन को उत्तेजित करने के लिए एक हार्मोन जारी करती है। आमतौर पर केवल एक फोलिकल ही अंडे में परिपक्व होता है।

इस फेज में कैसे स्वस्थ रहा जाता है (how to be healthy in follicular phase)

यदि कोई महिला फोलिकुलर फेज में स्वस्थ रहती है, तो वे कई काम बेझिझक कर सकती है। वह मीडियम इंटेंसिटी वाले वर्कआउट कर सकती है, जो फिटनेस बनाते हैं। साथ ही मांसपेशियों के निर्माण के लिए रेसिस्टेंस ट्रेनिंग पर भी ध्यान केंद्रित करती हैं। इस चरण में शरीर को सबसे अधिक आयरन की जरूरत होती है। इसलिए अपने भोजन में वे हेल्दी तरीके से पकाया गया रेड मीट, डार्क चिकन मीट और शेलफिश भी शामिल कर सकती हैं।

भोजन कैसे बूस्ट करते हैं (How food boost follicular phase)

इस फेज के दौरान पर्याप्त पोषण विशेष रूप से जरूरी है। इस दौरान एग जारी करने की तैयारी के लिए शरीर को जरूरी ऊर्जा चाहिए। पीरियड के फोलिकुलर फेज के दौरान शरीर ऊर्जा के लिए वसा या प्रोटीन की तुलना में कार्बोहाइड्रेट पर अधिक निर्भर होता है। प्रेगनेंसी की तैयारी के लिए भी फोलिकुलर फेज का हेल्दी होना जरूरी है ।

यहां हैं 5 फ़ूड जो फोलिकुलर फेज को बूस्ट कर सकते हैं (5 Foods to boost Follicular Phase)

1 फैटी मछली (Fatty Fish)

फोलिकुलर फेज के दौरान सबसे जरूरी होता है हेल्दी फैट का सेवन। ये ओमेगा-3 फैटी एसिड से मिल सकते हैं। सैल्मन और टूना जैसी वसायुक्त मछलियां हेल्दी आयल और ओमेगा-3 फैटी एसिड के बेहतरीन स्रोत हैं। इनमें ओमेगा 6 फैटी एसिड भी मौजूद होते हैं। ये फोलिक्ल के विकास और मजबूती को बढ़ावा देती हैं।

2 हरी पत्तेदार सब्जियां (Green Leafy Vegetables)

पत्तेदार साग, बीन्स और लीन मीट जैसे आयरन युक्त खाद्य पदार्थ प्रजनन अंगों को पोषण देते हैं। ये पीरियड के दौरान फोलिकुलर फेज में शरीर को जरूरी नुट्रीएंट देते हैं। इनमें मौजूद विटामिन सी आयरन के अवशोषण में मदद करता है। जिंक हार्मोन प्रोड्क्शन और रेगुलेशन में मदद करते हैं। पर्याप्त जिंक के लिए अपने आहार में ओयस्टर, कद्दू के बीज और पालक को शामिल कर सकती हैं।

.hari pattidar sabjiyan follicular phase ke liye badhiya hain.
नपत्तेदार साग, बीन्स और लीन मीट जैसे आयरन युक्त खाद्य पदार्थ प्रजनन अंगों को पोषण देते हैं। चित्र:शटरस्टॉक

3 अंकुरित अनाज (Sprouts)

बेहतर पोषक तत्व अवशोषण के लिए अंकुरित अनाज और सीड्स को शामिल करें। अंकुरण प्रक्रिया एंटीन्यूट्रिएंट्स को तोड़ देती है जो मिनरल अवशोषण में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं। इसके साथ ही फरमेंटेड खाद्य पदार्थ जैसे किमची, साउरक्रोट और केफिर प्रोबायोटिक्स से भरपूर होते हैं, जो बेहतर पाचन को बढ़ावा दे सकते हैं। ये गट माइक्रोबायोम बढ़ा सकते हैं।

4 फुल फैट वाले खाद्य पदार्थ (Full Fat Foods) 

फुल फैट वाले फ़ूड खासकर ग्रीक स्टाइल योगर्ट भी फोलिक्ल फेज के लिए जरूरी है। विटामिन बी के स्रोत वाले अंडे, सैल्मन, सार्डिन और डार्क ग्रीन सब्जियां भोजन में शामिल किये जा सकते हैं। कद्दू के बीज और अलसी के बीज विशेष रूप से लिग्नांस में फाइटोएस्ट्रोजेन का हाई लेवल होता है। ये फोलिक्ल फेज में शरीर को मजबूत बनाये रखने में मदद करते हैं।

Egg ka sevan karne se follicle phase majboot hote hain.
विटामिन बी के स्रोत वाले अंडे, सैल्मन, सार्डिन और डार्क ग्रीन सब्जियां भोजन में शामिल किये जा सकते हैं।  चित्र:शटरस्टॉक

5 नट्स (Nuts)

हेल्दी फोलिकुलर फेज के लिए स्नैक्स में नियमित रूप से नट्स शामिल करना चाहिए। स्नैकिंग के लिए काजू और ब्राजील नट्स का प्रयोग कर सकती हैं। हेल्दी फोलिक्ल के विकास के लिए जरूरी जिंक और सेलेनियम के ये बेहतरीन स्रोत हैं।

यह भी पढ़ें :- पीरियड्स आपके ब्रेन को भी कर सकते हैं प्रभावित, वजह के साथ जानिए बचाव के उपाय भी

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख