गर्दन पर दिखने लगी हैं झुर्रियां और महीन रेखाएं, तो इन 5 तरीकों से पाएं इनसे छुटकारा

स्किन केयर रूटीन फॉलो न करने से चेहरे के साथ साथ गर्दन पर भी झुर्रियां दिखने लगती हैं। अगर आप गर्दन पर दिखने वाले उम्र के प्रभाव को कम करना चाहती हैं, तो इन टिप्स को ज़रूर अपनाएं।
Neck wrinkles ko dur karein in tips se
गर्दन पर दिखने वाली झुर्रियां हो जाएंगी दूर, अपनाएं ये उपाय। चित्र : एडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 2 May 2023, 10:00 pm IST
  • 141

उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगती है। इसका प्रभाव गर्दन पर पड़ता है। इसके चलते नेक लाइन पर रिकल्स नज़र आने लगते हैं और गर्दन हिलाते डुलात वक्त स्किन का ढ़ीलापन महसूस होने लगता है। गर्दन की लटकती हुई त्वचा को दोबारा से टाइट करने के लिए हम कई उपाय करने लगते हैं (How to avoid Neckline or wrinkles)

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के मुताबिक कई बार सही पोस्चर मेंं न बैठना भी झुर्रियों का कारण बन जाता है। दरअसल, कम्प्यूटर पर काम करने के दौरान अपना सिर नीचे की ओर झुकाना और मोबाइल फोन का अत्यधिक इस्तेमाल इसका एक कारण साबित हो सकता है। इसके अलाव फैट्स और पेटोसिस की कमी के अलाव स्किन केयर रूटीन (Skin care routine) न फॉलो करने के चलते भी इस समस्या का कारण बन सकता है। इसके लिए स्किन की देखभाल बहुत ज़रूरी है।

जानते हैं कि वो कौन से उपाय हैं, जिनसे आप गर्दन की लटकती त्वचा में दोबारा कसावट पैदा कर सकते हैं।

1. योग करें

गर्दन की मांसपेशियों को टोन करने के लिए योग का सहारा लिया जा सकता है। नेक रिंकल एक्सरसाइज़ (Neck wrinkle exercise) से जुड़ी योग मुद्राओं को रोज़ाना दोहराने से आपकी समस्या का निवारण हो जाएगा।

पहले स्टेप में गर्दन को कुछ देर के लिए एकदम सीधा रखें और फिर गालों को अंदर की ओर ले जाएं। इससे जॉ लाइन पर जमा फैट्स दूर होने लगेंगे और इसका प्रभाव नेक लाइन पर बनने वाली झुर्रियों पर भी पड़ता है।

दूसरे स्टेप में गर्दन को सीधा करने के बाद धीरे धीरे इधर से उधर घुमाएं। इससे गर्दन की मांसपेशियों में खिंचाव आने लगता है। अब गर्दन को ढ़ीला छोड़ दें और कुछ देर के लिए आंखे बंद कर लें।

अब तीसरे स्टेप में गर्दन को उपर की ओर ले जाएं और दोनों हाथों को एक दूसरे से पकड़कर सामने की ओर रखें। इससे गर्दन और कंधे की मांसपेशियां खिंचने लगती हैं।

Yoga se neck wrinkles ki samasya hogi dur
गर्दन की लटकती हुई त्वचा को दोबारा से टाइट करने के लिए योग है ज़रूरी। चित्र अडोबी स्टॉक

2. फेशियल मसाज है ज़रूरी

अगर आप नियमित तौर पर फेशियल नहीं कराती है, तो इससे चेहरे पर अनचाही रेखाएं और झुर्रियां दिखने लगती हैं। इसके लिए आप अपनी स्किन के हिसाब से फेशियल अवश्य कराएं। दरअसल 1 घंटे के इस प्रोसेस में हमारे चेहरे और गर्दन की त्वचा कई चरणों से होकर गुज़रती है। इसके अलावा चेहरे पर अप्लाई किए जाने वाले प्रोडक्टस हमारी स्किन की खोई नमी को लौटाने का काम करते हैं। इससे स्किन हेल्दी और रिंकल फ्री रहने लगती है।

3. सनसक्रीन का करें प्रयोग

सनस्क्रीन लगाने से हमारी स्किन सूरज की तेज़ किरणों से बची रहती है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के मुताबिक सन रेज़ से अपनी सुरक्षा के लिए एसपीएफ 30़ का उपयोग करना न भूलें। अगर आप स्विमिंग पूल, सी साइड या बीच एरिया पर घम रहे हैं और पानी में नहा रहे हैं तो उस वक्त भी वाटरप्रूफ सनस्क्रीन को अवश्य लगाएं। इससे सॉल्टी वॉटर और धूप से चेहरे और बाजूओं समेत शरीर पर होने वाले टैनिंग के प्रभाव से बचा जा सकता है। साथ ही धूप में रहने से चेहरे और गर्दन पर झुर्रियों के बढ़ने का खतरा रहता हैं।

सनस्क्रीन का इस्तेमाल स्किन को सुरक्षित रखता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

4. कीवी योगर्ट मास्क

विटामिन सी और ई से भरपूर कीवी हमारे स्किन को नरिश करने का काम करती है। इससे स्किन की डलनेस दूर होने लगती है। एंटी ऑक्सीडेंटस से भरपूर कीवी कोलेजन बनाने में सार्थक है। वहीं दही डेड स्किन सेल्स को हटाकर आपन पोर्स में कसावट लाने का काम करते हैं। इसे बनाने के लिए एक कीवी को टुकड़ां में काटकर दो चम्मच दही के साथ ब्लैण्ड कर लें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। 30 मि नट लगाने के बाद इसे धो लें । इससे त्वचा में कसावट आने लगती है।

5. तेल से मसाज करें

फिंगर टिप्स पर तेल लें और उसे हल्के हल्के गर्दन पर अप्लाई करें। अब नेक लाइन से शुरू करके उपर तक गर्दन पर मसाज करें। इसके अलावा बेक नेक पर भी कुछ देर तक तेल को मलें। इससे स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने लगता है। साथ ही सि्ेकन पर दिखने वाली झुर्रियां दूर होने लगती हैं।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

ये भी पढ़ें- त्वचा की सॉफ्टनेस बनाए रखने के लिए घर पर लें कोकोनट मिल्क बाथ, जानें इसके स्टैप्स और फायदे

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख