अक्सर चोट लगने या जल जाने के बाद स्किन पर दाग-धब्बे या स्कार्स हो जाते हैं। कुछ स्कार्स स्थायी होते हैं, तो कुछ अस्थायी। हालांकि इनके रहने से स्किन को कोई समस्या तो नहीं होती, लेकिन ये दिखने में अच्छे नहीं लगते हैं। कई घरेलू उपाय हैं, जिनके माध्यम से इन दाग को हटाया (How to fade skin scars naturally) जा सकता है। यहां हम ऐसे ही 5 उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।
स्कार्स (Scars) बनाने के लिए फाइब्रस टिश्यू जिम्मेदार होते हैं। यह डैमेज हो चुकी स्किन को रिमूव कर देते हैं। स्कार्स वास्तव में स्किन की बायोलॉजिकल रिपेयरिंग करते हैं। स्किन रिपेयरिंग की प्रक्रिया बॉडी टिश्यूज द्वारा संचालित की जाती हैं। यदि आपकी स्किन पर निशान हैं, तो यह कहा जा सकता है कि ये प्राकृतिक रूप से आपकी स्किन को ठीक कर रहे हैं।
यदि स्किन पर लंबे समय तक स्कार्स बने रहते हैं, तो इससे शरीर में होने वाली बीमारियों के संकेत भी मिल सकते हैं।
यदि लंबे समय तक स्कार्स बने रहते हैं, तो इसका मतलब है कि क्षतिग्रस्त त्वचा की मरम्मत करने वाले ऊतक को पर्याप्त रक्त नहीं मिल रहा है। ब्लड टिश्यूज के लिए ईंधन की तरह हैं। यदि ब्लड सर्कुलेशन ठीक नहीं है, तो हार्ट डिजीज होने की संभावना भी बन सकती है।
घाव के अंदर संक्रमण होने पर भी स्कार्स जल्दी ठीक नहीं होते हैं। हवा में कीटाणु और बैक्टीरिया होते हैं, जो घाव को ठीक नहीं होने देते हैं।
शरीर में पर्याप्त प्रोटीन नहीं रहने पर शरीर की मरम्मत ठीक तरह से नहीं हो पाती है। इसलिए स्कार्स स्थायी बन जाते हैं।
एलोवेरा की एक पत्ती लें।
ऊपर वाले भाग को छीलकर हटा दें।
ट्रांसपेरेंट हरे जेल को दाग-धब्बों पर लगाएं।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंविटामिन ई डेड सेल्स को हटाकर स्किन की पोर्स को साफ कर देता है। यह दाग-धब्बों को हटाने में मददगार है।
किसी भी फार्मेसी से विटामिन ई कैप्सूल लें।
सुबह 1 कैप्सूल को काटकर इसके ऑयल को स्कार्स वाली जगह पर लगाएं।
रात में भी 1 कैप्सूल को काटकर इसके ऑयल को स्कार्स वाली जगह पर लगाएं।
रोज 2 कैप्सूल को तब तक लगाती रहें जब तक कि स्कार्स खत्म न हो जाएं।
एंटी बैक्टीरियल और एंटी एलर्जिक शहद बारिश के मौसम में स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। यह किसी भी प्रकार की स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में मदद करते हैं।
सोने से पहले स्किन स्कार पर शहद लगाएं।
उसे पट्टी से ढक दें।
इसे पूरी रात लगा हुआ छोड़ दें और सुबह धो लें।
यह घरेलू उपाय तब तक आजमाएं जब तक कि निशान खत्म न हो जाएं।
तेल को गुनगुना गर्म करें और निशान पर लगाएं।
इसे सोखने के लिए छोड़ दें।
यह दिन-रात कभी-भी और कई बार स्किन पर लगाया जा सकता है।
हर मर्ज की दवा है एप्पल साइडर विनेगर। इसका एसिडिक नेचर दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता है।
2 टेबल स्पून डिस्टिल्ड वॉटर के साथ 4 टेबलस्पून एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं।
कॉटन बॉल को इस मिश्रण से गीला कर स्कार वाली जगह पर लगाएं।
इसे हल्के हाथों से थपथापाएं।
आप इसे दिन भर में 2-3 बार एप्लाई कर सकती हैं।
यहां पढ़ें:-ऑयली, ड्राई या मिक्स, जैसा भी है आपका स्किन टोन, ये 5 एसेंशियल ऑयल आ सकते हैं आपके काम