बच्चों की इमोशनल ग्रोथ पर ध्यान देना भी है जरूरी, इन 4 तरीकों से बनाएं अपने बच्चे को भावनात्मक रूप से मजबूत

बच्चे के समग्र व्यक्तित्व की उन्नति में उसकी भावनात्मक मजबूती पर ध्यान देना भी जरूरी है। दूसरों की मदद करना और चुनौतिपूर्ण स्थितियों का मुकाबला कर पाना भावनात्मक मजबूती से ही संभव हैं।
nutrition for kids
एक बच्चे को मानसिक रूप से स्ट्रांग करने के लिए एक सुरक्षित और सहायक वातावरण बनाना बहुत जरूरी है। चित्र:एडॉबीस्टॉक
संध्या सिंह Published: 4 Apr 2024, 16:10 pm IST
  • 134

किसी भी व्यक्ति के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य में उसकी परवरिश का बहुत बड़ा योगदान होता है। अकसर यह देखा गया है कि संयुक्त परिवार में रहने वाले या रिश्तेदारों और दोस्तों के परिवारों से लगातार मिलने वाले परिवारों के बच्चे भावनात्मक रूप से ज्यादा स्मार्ट होते हैं। जबकि एकल परिवारों या अपने आप में ही गुम रहने वाले परिवारों के बच्चे मुश्किल परिस्थितियों में जल्दी हार मान लेते हैं। इसलिए हमेशा बच्चों को अकादमिक उन्नति के साथ व्यवहारिक और भावनात्मक उन्नति के लिए तैयार करने पर भी बात होती है। यह जरूरी है कि आप बचपन से ही अपने बच्चों को इस तरह के अभ्यास करवाएं, ताकि वे भावनात्मक और मानसिक रूप से ज्यादा मजबूत (Emotional health of children) बन सकें। आपकी मदद के लिए हम यहां एक्सपर्ट के सुझाए टिप्स (Tips to make kids emotionally strong) दे रहे हैं।

क्यों जरूरी है बचपन से ही बच्चों को इमोशनली स्ट्रॉन्ग बनाना

बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने में माता-पिता के पालन-पोषण का बहुत असर पड़ता है। मानसिक रूप से मजबूत बच्चा अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढने, कठिनाइयों को सहने और खराब परिस्थितियों से निपटने में सक्षम होता है। संयम और खुद को अनुशासन में रखने वाले बच्चे भी मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। वे गुस्से को नियंत्रित करते हैं और किसी भी तरह के लालच या प्रलोभन का विरोध करने की भी क्षमता रखते हैं।

yoga for kids
संयम और खुद को अनुशासन में रखने वाले बच्चे भी मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। चित्र : एडॉबीस्टॉक

मानसिक रूप से मजबूत होने का अर्थ है कि आप अपनी परिस्थितियों के हिसाब से चुनौती, तनाव और दबाव के प्रति किस तरह की प्रतिक्रिया करते हैं। कई बच्चे छोटी-छोटी बातों पर ही तनाव और अवसाद महसूस करने लगते हैं।

कैसे बनाएं अपने बच्चे को मानसिक रूप से मजबूत (how to make kids emotionally strong)

1 बच्चों को हेल्पफुल वातावरण दें

एक बच्चे को मानसिक रूप से स्ट्रांग करने के लिए एक सुरक्षित और सहायक वातावरण बनाना बहुत जरूरी है। अपने बच्चे को अपने विचारों और भावनाओं को स्वतंत्र रूप से व्यक्त करने के लिए कहें, और उनके प्रयासों को पूरे दिल से प्रोत्साहित करें।

उन्हें सिखाएं कि विभिन्न प्रकार की भावनाओं का अनुभव करना स्वाभाविक है और इन भावनाओं को रचनात्मक तरीके से व्यक्त करना उनके मानसिक स्वास्थ्स के लिए अच्छा है। एक ऐसा माहोल बनाए जहां उनकी भावनाओं को मान्य और सम्मानित किया जाता है।

2 समस्या के समाधान का कौशल सिखाएं

जब आपका बच्चा अपनी समस्याओं के बारे में बताए, तो उसे काफी संवेदनशील तरीके से सुनने का प्रयास करें। उन्हें स्थितियों का विश्लेषण करने, समाधानों पर विचार करने और संभावित परिणामों के बारे में सोचने-समझने का महत्व भी सिखाएं। वो किस तरह किसी समस्या का समाधान कर रहें हैं, उस कौशल को और ज्यादा निखारने के प्रयास करें। उन्हें इस तरह से तैयार करें कि वे किसी भी तरह की चुनौती का सामना पूरे आत्मविश्वास के साथ कर सकें।

3 व्यक्तिगत गुणों को बढ़ाने की शिक्षा दें

उन्हें उनके गुणों और कार्यों पर ध्यान देने के महत्व के बारे में बताना बहुत जरूरी है। अकसर बच्चे भौतिक चीजों पर तो ध्यान देते हैं, मगर अपने जीवन के लक्ष्यों के बारे में जागरुक नहीं होते। बच्चे को इसके लिए प्रोत्साहित करें और उनकी सफलता की तारीफ करें।

उन्हें सिखाएं कि पूर्णतावाद आवश्यक नहीं है और गलतियां करना सीखने और ग्रो करने का एक हिस्सा है। इन मूल्यों को स्थापित करके, आप अपने बच्चों में आत्मविश्वास विकसित करने में मदद करते हैं।

storytelling ke fayde
जब आपका बच्चा अपनी समस्याओं के बारे में बताए, तो उसे काफी संवेदनशील तरीके से सुनने का प्रयास करें। चित्र: शटरस्टॉक

4 गलती के लिए जवाबदेह होना सिखाएं

बच्चों को उनकी गलतियों को मानने के लिए प्रोत्साहित करना उनकी आगे बढ़ने और ग्रोथ के लिए महत्वपूर्ण है। उन्हें अपनी गलतियों को स्वीकार करना और उनके अनुभवों से सीखना के बारे में बताकर, आप उन्हें निर्णयों के परिणामों को समझने और खुद के काम की जिम्मेदारी लेने के लिए सशक्त बनाते हैं।

उन्हे अपनी गलती के लिए जवाबदेह होना, उन्हें भविष्य में सकारात्मक विकल्प चुनने के लिए सशक्त बनाता है। अपनी गलती को मानकर और उसकी जिम्मेदारी लेकर बच्चे आपके जीवन में एक अच्छा इसांन बन सकते है और उनमें आत्मविश्वास बढ़ सकता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

ये भी पढ़े- एक्ने का सुपर इफेक्टिव उपचार हैं रसोई में मौजूद ये 5 तरह की औषधीय पत्तियां, जानें कैसे करना है इस्तेमाल

  • 134
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख