पानी की कमी भी बढ़ा देती है होंठों का कालापन, जानिए इसे दूर करने के 5 आसान उपाय

खूबसूरती को कायम रखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कैमिकल युक्त प्रोडक्टस आपके होठों की रंगत को कम कर देते हैं। गुलाबी होठों पर कालापन बढ़ने लगता है। जानते हैं लिप डार्कनेस को दूर करने के आसान उपाय।
Dark lips se raahat paane ke liye yeh tips follow karein
होंठों को नर्म और मुलायम बनाए रखने के लिए बेसिक चीजों पर ध्यान देना जरूरी है। चित्र : अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Updated: 12 Oct 2023, 06:39 pm IST
  • 141

गुलाबी होंठ चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाते हैं। मगर बहुत से लोग फटे, रूखे और गहरे रंग के होठों की समस्या से परेशान रहते हैं। मौसम में आने वाले बदलाव और कैमिकल युक्त प्रोडक्टस का प्रयोग हांठों की स्किन की नमी को छीन लेते हैं। जो लिप्स को डार्क बनाते हैं। दरअसल, हांठों की स्किन चेहरे की त्वचा से पतली होती है। जो आसानी से डैमेज और डिसकलर होने लगती है। मेलानिन का प्रोडक्शन बढ़ने से भी होठों की स्किन हाइपर पिगमेंटिड होने लगती है। जानते हैं किन टिप्स की मदद से होठों की डार्क स्किन को लाइट किया जा सकता है (ways to prevent lip darkening)।

गहरे रंग के होठों की समस्या से राहत दिलाएंगी ये 5 टिप्स

1. लिप ऑयल मसाज

होठों के कालेपन को दूर करने के लिए नारियल, जोजोबा या बादाम में से किसी भी तेल की कुछ बूंदे लें। अब इनसे होठों पर हल्के हाथों से मसाज करें। इसमें मौजूद फैट्स और मिनरल्स होठों की बेजान त्वचा को हाइड्रेट (Hydrate) करते हैं। इससे लिप स्किन मुलायम और ग्लोइंग हो जाती है। मसाज को रात में सोने से पहले करें। इससे तेल ओवरनाइट होठों पर टिका रहता है।

Lip massage hai faydemand
होठों पर हल्के हाथों से मसाज करें। इसमें मौजूद फैट्स और मिनरल्स होठों की बेजान त्वचा को हाइड्रेट (Hydrate) करते हैं। चित्र : एडोबी स्टॉक

2. शुगर व शहद से एक्सफोलिएट करें

होठों की त्वचा को हेल्दी बनाए रखने और उसे डार्कनेस (darkness) से बचाने के लिए शुगर को शहद में मिलाएं। अब उसे होठों पर लगाएं। 10 से 15 मिनट तक होठों पर लगा रहने दें। अब लिप्स को ठण्डे पानी से क्लीन करें। इससे डेड स्किन सेल्स बाहर आ जाते हैं। जो त्वचा को नरम बनाता है। इसे रोज़ाना नहाने से पहले होठों पर अप्लाई करें।

3. अनार के दाने व गुलाब जल

नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ हेल्थ के अनुसार अनार का रस हाइपरपिगमेंटेशन (hyperpigmentation) की समसया को हल करने में मददगार साबित होता है। इसके लिए अनार के दानों के रस को गुलाब जल में मिलाएं और उसमें ताज़ी मलाई को एड करें। इस मिश्रण को होठों पर हल्का मसाज करें। 5 मिनट तक लगे रहने दें। उसके बाद होठों को धो दें। इससे होठों की त्वचा का गहरापन लाइट होने लगता है।

4. हल्दी व दूध

लिप्स की डार्कनेस को कम करने के लिए हल्दी एक बेहतरीन विकल्प है। इससे स्किन पर मेलानिन का प्रभाव हम होने लगता है। लिप्स को नेचुरली पिंक बनाए रखने के लिए कच्ची हल्दी को पीस लें। उसके बाद 1ध्2 चम्मच हल्दी को एक चम्मच दूध में मिला लें और होठों पर लगाएं। इससे लिप्स कर डार्कनेस कम होने लगती है। इसे रोज़ाना होठों पर लगाने से रूखे होठों की समस्या भी दूर होने लगती है। दरअसल, हल्दी में करक्यूमिन तत्व पाया जाता है जो शुष्कता को कम करता है। वहीं दूध में पाया जाने वाला लैक्टोस स्किन को मुलायम बनाता है।

Haldi hai lips ke liye faydemand
हल्दी को एक चम्मच दूध में मिला लें और होठों पर लगाएं। चित्र : एडॉबीस्टॉक

5. नींबू, शहद व ग्लीसरिन

विटामिन सी से भरपूर नींबू का रस स्किन में कोलेजन की मात्रा को बढ़ाता है। नींबू के रस को बराबर मात्रा में शहद में मिलाकर होठों पर लगाएं। इससे लिप्स का रूखापन दूर होने लगता है। साथ ही लिप्स की त्वचा में मौजूद डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं। शहद और नींबू में कुछ बूंद ग्लीसरिन की मिलाएं और होठों पर लगाएं। रात को सोने से पहले इसे लिप्स पर अप्लाई करें।

होठों के कालेपन को दूर करने के लिए रखें इन बातों का रखें ख्याल

1. धूप में निकलने से बचें

सूरज की तेज किरणें स्किन को डैमेज कर देती हैं। बार बार धूप के संपर्क में आने से स्किन में मेलानिन का प्रोडक्शन बढ़ने लगता है। इससे स्किन के पिगमेंटिड होने का खतरा रहता है। डार्क लिप्स की समस्या को दूर करने के लिए चेहरे को कवर करना आवश्यक है।

2. अत्यधिक स्मोकिंग न करें

धूम्रपान जहां हमारे शारीरिक अंगों को नूकसान पहुंचाता है। तो वहीं होठों के रंग में भी बदलाव नज़र आने लगता है। ऐसे में स्किन में मेलानिन बढ़ जाता है। इससे होठों की डार्कनेस बढ़ जाती है।

3. बार बार पानी पीएं

वे लोग जो पानी कम पीते है। उन्हें भी रूखे होठों की समस्या से दो चार होना पड़ता है। ऐसे में दिनभर में हर थोड़ी थोड़ी देर में पानी अवश्य पीएं। पानी नियमित मात्रा में पीने से स्किन रहती है। उससे स्किन पर ग्लो दिखने लगता है।

4. ज्यादा कैमिकल युक्त प्रोडक्टस न प्रयोग करें

बहुत सी महिलाएं हर वक्त होठों पर लिप कलर लगाकर रखती है। इससे होठों की नेचुरल ब्यूटी कम होने लगती है। होठों के रंग से लेकर टैक्सचर तक सब कुछ बदल जाता है। जो चिहरे की खूबसूरती को कम कर देता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

ये भी पढ़ें- डियर लेडीज, 40 के बाद भी रखना है त्वचा को मुलायम और लचीला, तो इन 5 फूड्स से कर लें दोस्ती

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख