आइब्रोज को गहरा और घना बना सकते हैं ये 6 घरेलू नुस्खे, जानिए इस्तेमाल का सही तरीका

बहुत से लोगों को गहरे रंग का आइब्रो पसंद होता है, पर ज्यादातर लोगों के आइब्रो का रंग हल्का होता है। ऐसे में कुछ घरेलु नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं।
Jaane eyebrow ko dark karne ke kuch khas tips.
जानें आइब्रो को डार्क करने के कुछ खास टिप्स. चित्र:एडॉबीस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 14 Feb 2024, 04:20 pm IST
  • 111

आपके आइब्रोज आपकी त्वचा की सुंदरता को बढ़ा देते हैं। हर किसी के आईब्रो की शेप और डेंसिटी अलग अलग होती है, कुछ लोगों का आइब्रो पतला होता है और इसका शेप भी काफी टेढ़ा-मेढ़ा होता है। साथ ही बहुत से लोगों को गहरे रंग का आइब्रो पसंद होता है, पर ज्यादातर लोगों के आइब्रो का रंग हल्का होता है। हालांकि, इस स्थिति में आपको किसी तरह की ट्रीटमेंट की आवश्यकता नहीं होती, आप चाहे तो घरेलू नुस्खे आजमा कर अपने आईब्रो के रंग को डार्क बनाए रख सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ खास घरेलू नुस्खे जो आईब्रो को डार्क (tips to darken eyebrows) करने में आपकी मदद करेंगे।

जानें आइब्रो को डार्क करने के कुछ खास टिप्स (tips for eyebrows growth)

1. कॉफी (coffee)

आइब्रो को डार्क करने के लिए यदि आप कुछ आसान सा ऑप्शन सर्च कर रही हैं, तो कॉफी एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। कॉफी लगभग सभी के किचन में मौजूद होता है, इसका नेचुरल ब्राउन कलर आपकी आइब्रो को एक बेहतरीन कलर प्रदान करता है और आपके आइब्रो मोटे और डार्क नजर आते हैं। एक चम्मच कॉफी में शहद डालकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें। अब इसे अपने आइब्रो पर अप्लाई करें और लगभग 20 मिनट के लिए लगा हुआ छोड़ दें। अब अपनी त्वचा को सामान्य पानी से साफ कर लें।

यह आइब्रो को घना और गहरा दिखाने का एक टेंपरेरी सॉल्यूशन है, परंतु यह पूरी तरह से नेचुरल है। इसलिए आवश्यकता पड़ने पर आप इसे अप्लाई कर सकती हैं।

home remedies to darken eyebrows
यहां आपकी भौहों को काला और घना बनाने के लिए 6 प्रभावी उपाय दिए गए हैं। चित्र एडॉबीस्टॉक।

2. मेंहदी (heena)

आइब्रो को डार्क बनाने के लिए हीना यानी की मेंहदी का इस्तेमाल एक बेहद प्रभावी उपाय साबित हो सकता है। हालांकि, इसे अप्लाई करते वक्त भी बेहद सावधान रहने की आवश्यकता होती है, क्योंकि यह आपकी स्किन पर इधर-उधर लग सकता है और त्वचा पर इसका रंग चढ़ जाता है। आपके आइब्रोज पर इसका प्रभाव लंबे समय तक बना रहता है, इसलिए लोग इसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

एक चम्मच मेंहदी में एलोवेरा और पानी मिलाएं और इसे 2 से 3 घंटे के लिए सेट होने दें, आप इसमें थोड़ी कॉफी भी मिला सकती हैं। अब इस पेस्ट को अपने आईब्रो पर अप्लाई करें। इसे लगाते वक्त अधिक सावधान रहे, ताकि ये आपकी स्किन पर इधर-उधर न लगे। अब इसे लगभग एक घंटे के लिए लगा हुआ छोड़ दे, उसके बाद इसे सामान्य पानी से साफ कर लें। यह आपकी आइब्रो में एक बेहद खूबसूरत टिंट लेकर आएगा।

3. मेथी के बीज (fenugreek seeds)

मेथी के बीज आपके बालों की सेहत के लिए कमाल कर सकते हैं। मेथी के बीज में प्रोटीन और निकोटीन एसिड की मात्रा पाई जाती है, जो हेयर ग्रोथ को बूस्ट करती है। इसके अलावा यह बालों को मोटा बनती है, जिससे की ये घने नजर आते हैं। एक चम्मच मेथी के बीज को अच्छी तरह से पीस कर इसका पेस्ट बना लें, अब इसमें कोकोनट तेल डालें और अच्छी तरह मिलाएं। तैयार किए गए मेथी के पेस्ट को अपने आइब्रोज पर अप्लाई करें और इन्हें लगभग 1 से 2 घंटे के लिए लगा हुआ छोड़ दें।

आप चाहे तो इन्हें लगाकर रात को सो सकती हैं, अब समय पूरा होने पर इन्हें अच्छी तरह से साफ कर लें। हालांकि, यह एक लंबा प्रोसेस है इसका परिणाम आपको फौरन नजर नहीं आएगा पर इसके नियमित इस्तेमाल से आपके आइब्रोज मोटे और गहरे नजर आयेंगे।

home remedies for eyebrow growth
आंखों के लिए फायदेमंद है। चित्र एडॉबीस्टॉक।

4. पेट्रोलियम जेली (petroleum jelly)

आइब्रो को घना और मुलायम दिखाना है, तो इसके लिए पेट्रोलियम जेली से बेहतर कुछ भी नहीं है। यह एक इंस्टेंट रिमेडी है, जिसकी मदद से आप एक खूबसूरत आइब्रो पा सकती हैं। इसकी हाइड्रेटिंग और नर्सिंग प्रॉपर्टी न केवल स्किन कंडीशन को ट्रीट करती है, बल्कि आपके आइब्रोज के लिए भी फायदेमंद होती है।

यह भी पढ़ें: ऑफिस टाइम में टिफिन के साथ लें ये 5 हेल्दी फूड्स, बिना वजन बढ़ाए दिन भर रहेगी एनर्जी

अपनी उंगलियों की मदद से आइब्रो को मसाज दें, अब इसे रात भर के लिए लगा हुआ छोड़ दे और सुबह गुनगुने पानी से साफ कर लें। यदि आप कहीं जा रही हैं और पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं, तो पेट्रोलियम जेली को अपने आइब्रो पर अप्लाई कर सकती हैं। इससे एक अलग सा चमक नजर आता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

5. चारकोल और एलोवेरा (charcoal and aloe vera)

चारकोल आपके आइब्रोज को एक डार्कर टोन प्रदान कर सकता है। इसमें एलोवेरा जेल, कोको पाउडर और विटामिन ई ऑयल मिलाएं और एक पेस्ट तैयार करें। अब इसे अपने आइब्रोज पर अप्लाई करें, और लगभग 20 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें। फिर इसे सामान्य पानी से साफ कर लें। इससे आपके आइब्रोज में एक डार्कर टिंट नजर आएगा साथ ही ये बेहद खूबसूरत और घनी दिखाई देंगी।

DANDRUFF FREE EYEBROWS
अपने आईब्रोज को रखें डैंड्रफ फ्री। चित्र शटरस्टॉक।

6. आइब्रोज की देखभाल करें

हम अपने बाल तथा चेहरे की देखभाल तो करते हैं, पर आइब्रोज को स्कीप कर देते हैं। ऐसे में आइब्रो की देखभाल भी बहुत जरूरी है, क्योंकि उनके आसपास की स्किन ड्राई हो सकती है और इसपर डेंड्रफ भी आ सकते हैं, जिसकी वजह से आइब्रोज के बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में नियमित रूप से आइब्रो सीरम और होममेड मास्क का इस्तेमाल करें, जिससे कि आपके आइब्रो के बाल पूरी तरह से घने और खूबसूरत नजर आयेंगे।

यदि आप मेकअप करती हैं, तो इसे लगाकर न सोए, हमेशा इसे पूरी तरह से क्लीन करें, अन्यथा आइब्रो के बाल भी प्रभावित होते हैं और यह निकलना शुरू हो सकते हैं। स्किन मॉइश्चराइजर, क्रीम और लोशन का इस्तेमाल करें, साथ ही विटामिन ई को अप्लाई करने से आइब्रोज का हेयर ग्रोथ बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें: वसंत पंचमी 2024 : सेहत, सौंदर्य और स्वाद में भी बहुत खास हैं ये 5 पीले व्यंजन, जानिए कैसे

  • 111
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख