scorecardresearch facebook

लेमन जूस और मेथी भी दिला सकते हैं शरीर की दुर्गंध से छुटकारा, जानिए ऐसे ही 5 घरेलू नुस्खों के इस्तेमाल का तरीका

क्या आप महीने में परफ्यूम पर हजारों रुपए खर्च देती हैं तो इसकी जरूरत नहीं है क्योंकि आप अपने शरीर के गंध को प्राकृतिक नुस्खों की मदद से कम कर सकती हैं। एक्सपर्ट बता रही हैं कुछ प्रभावी उपाय।
kinhi khas karnon se bhi durgandh aati hai.
मोटापे से ग्रस्त लोगों और मधुमेह होने पर शरीर से दुर्गंध आने की संभावना अधिक हो जाती है। चित्र : शटरस्टॉक
Published On: 9 Jun 2023, 07:51 pm IST

सभी के शरीर का अपना प्राकृतिक गंध होता है। गर्मी में अधिक पसीना आने के कारण कई लोगों के शरीर का गंध काफी बढ़ जाता है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके शरीर से हर मौसम एक अजीब सी गंध आती है। हालांकि, इसके पीछे हॉर्मोन्स, जेनेटिक, खानपान जैसे कई फैक्टर हो सकते हैं। अमूमन लोग इसे छिपाने के लिए महंगे महंगे परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं, परंतु इनकी अधिकता से बचना चाहिए।

आपके शरीर का गंध नेचुरल है और इसे लेकर झिझकना नहीं चाहिए। आपको इसके लिए ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है, कुछ सामान्य घरेलू उपचार उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप चाहे तो अपने शरीर के गंध को कम कर सकती हैं। खासकर गर्मी में इसकी अधिक आवश्यकता होती है।

भारतीय योगा गुरु, योगा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर और टीवी की जानी-मानी हस्ती डॉक्टर हंसाजी योगेंद्र ने शरीर के गंध को कम करने के कुछ प्रभावी घरेलू उपचार सुझाए हैं (how to avoid body odor naturally)। तो चलिए जानते हैं आखिर इसे कैसे कम किया जा सकता है।

यहां जानें कुछ प्रभावी उपाय

1. लेमन जूस

एक्सपर्ट के अनुसार लेमन जूस आपके बॉडी ओडोर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। इसके लिए आपको एक कप पानी में आधा नींबू निचोड़ना है और इसे स्प्रे बॉटल में भर लेना है। अब इसे अपने अंडर आर्म और उन हिस्सों में स्प्रे करें जहां आपको अधिक पसीना आता है। फिर लगभग 1 मिनट के बाद इसे किसी सूती कपड़े की मदद से साफ कर लें।

नींबू के रस में मौजूद प्रॉपर्टी आपके शरीर के पीएच लेवल को कम कर देती है जिससे कि बैक्टीरियल ग्रोथ सीमित रहते हैं। वहीं शरीर से पसीना आने पर खराब गंद नहीं आती है।

nimbu ka istemal kren.
फायदेमंद है निम्बू का रस। चित्र शटरस्टॉक.

2. नीम की पत्तियां

नीम की पत्तियां भी इस समस्या से उबरने में आपकी मदद कर सकती हैं। इसके लिए आपको नीम के पत्तों को अच्छी तरह से क्रश कर लेना है और इसे पानी में डाल देना है। अब उस पानी को छान कर स्प्रे बोतल में भर लें। अंडर आर्म्स और अन्य जगहों पर स्प्रे करें और फिर 30 से 40 सेकंड के बाद सूती कपड़े से साफ कर लें।

नीम में मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टी इसे बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करती है। जिससे कि आपके शरीर पर बैक्टीरिया नहीं पनपते और पसीना आने पर खराब गंध नहीं आता।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

3. फिटकिरी (Alum)

एक्सपर्ट के अनुसार फिटकिरी बॉडी ओडोर को कम करने में आपकी मदद कर सकती हैं। इसमें एंटीसेप्टिक और एस्ट्रिंजेंट प्रॉपर्टी पाई जाती है। इसकी प्रॉपर्टी गंध पैदा करने वाले बैक्टीरियल ग्रोथ को कम कर देती हैं।

आप चाहे तो फिटकरी को पानी में मिलाकर स्प्रे के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही फिटकिरी को सीधे अपने अंडर आर्म्स गर्दन के आसपास के हिस्सों पर अप्लाई करें और इसे टैप कर कर छोड़ दें।

यह भी पढ़ें : Dehydration : तेज गर्मी और पसीना बन सकता है डिहाइड्रेशन का कारण, ये 7 क्विक रेमेडीज करेंगी काम

4. खान-पान पर ध्यान देना है जरूरी

यदि आपके शरीर से अधिक गंध आता है तो आपको सल्फर युक्त खाद्य पदार्थ जैसे कि प्याज और लहसुन से परहेज रखना चाहिए। इसके साथ ही ब्रोकली, गोभी, बंद गोभी, आदि में भी सल्फर मौजूद होता है। इसलिए इनके सेवन को भी सीमित रखना जरूरी है।

जब शरीर में सल्फर की मात्रा अधिक होती है, तो बैक्टीरिया और अधिक मात्रा में सल्फर कंपाउंड प्रोड्यूस करते हैं। जिसकी वजह से शरीर से तेज गंध आना शुरू हो जाता है। कॉफी, हार्ड ड्रिंक्स, स्मोकिंग भी शरीर में गंध पैदा करती हैं।

diabetes ko control karein ye ayurvedic herbs
इन्हे अपनी डाइट में शामिल किया जा सकता है। चित्र:शटरस्टॉक

5. मेथी के बीज

नियमित रूप से मेथी के बीज का सेवन करें। यदि मेथी का बीज पसंद नहीं है तो मेथी से बनी चाय भी आपकी मदद कर सकती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज बॉडी टॉक्सिंस को बाहर निकालती हैं साथ ही साथ एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी बैक्टीरियल ग्रोथ को कम कर देती हैं।

एक कप पानी में एक चम्मच मेथी के बीज डालें और इसमें अच्छी तरह से उबाल आने दें। उसके बाद इसे खाली पेट पिएं यह न केवल आपके शरीर के गंध को कंट्रोल करेगा बल्कि आपके समग्र सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है।

यह भी पढ़ें : अमेरिकन टेक प्रोफेशनल ने जवानी के लिए 1 साल में फूंक दिए मिलियन डॉलर्स, मेरी मम्मी के पास हैं इससे बेहतर नुस्खे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख