Dehydration : तेज गर्मी और पसीना बन सकता है डिहाइड्रेशन का कारण, ये 7 क्विक रेमेडीज करेंगी काम

गर्म मौसम में अत्यधिक पसीना आने के कारण डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। इससे पहले कि यह खतरनाक हो जाए, कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर इससे उबरना जरूरी हो जाता है।
dehydration hone par paani ki khapat badhayen
डिहाइड्रेशन होने पर घर में तैयार ओआरएस घोल तुरंत खोए हुए पानी और खनिजों की भरपाई करता है। चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Updated: 9 Jun 2023, 03:07 pm IST
  • 126

मानव शरीर का लगभग 60% हिस्सा पानी से बना है। शरीर में सही मात्रा में पानी का लेवल रहने पर जॉइंट्स, आईज और अन्य अंग को पर्याप्त नमी मिलती है। यह अपशिष्ट और विषाक्त पदार्थों को हटाने में मदद करता है। यह उचित पाचन और हेल्दी स्किन के रखरखाव में भी मदद करता है। शरीर से पानी की अत्यधिक हानि निर्जलीकरण यानी डिहाइड्रेशन (Dehydration) के रूप में जाना जाता है। इसमें नमक (Deficiency of sodium chloride in dehydration) की भी कमी हो जाती है।

क्यों होता है डिहाइड्रेशन (Dehydration) 

बुखार, दस्त, शराब का सेवन और कैफीन के सेवन के कारण डिहाइड्रेशन हो सकता है। कम पानी पीना और पसीना अधिक चलने पर भी यह हो जाता है। निर्जलीकरण सभी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है । यह बुजुर्गों, शिशुओं और छोटे बच्चों में आम है।

यहां हैं निर्जलीकरण को ठीक करने के 7 प्राकृतिक उपचार (Home remedies to cure Dehydration)

डिहाइड्रेशन होने पर सबसे पहले पानी की खपत को बढ़ाना जरूरी है। नियमित अंतराल पर छोटे-छोटे घूंट पानी या अन्य साफ तरल पदार्थ लेने से पानी के स्तर को बनाए रखने और शरीर को फिर से हाइड्रेट करने में मदद मिल सकती है।
न्यूट्रीएंट जर्नल के एक अध्ययन के अनुसार, खिलाड़ियों ने डिहाइड्रेशन के बाद पानी और फ्लूइड लेना शुरू किया। निष्कर्ष बताते हैं कि निर्जलीकरण के बाद तरल पदार्थ का सेवन गर्मी और तनाव को कम किया। शरीर में पानी की आपूर्ति को बढ़ाया।

1 इलेक्ट्रोलाइट युक्त या कार्बोहाइड्रेट युक्त पेय पदार्थों का सेवन (Electrolyte) 

जिस ड्रिंक से इलेक्ट्रोलाइट की पूर्ति हो, डिहाइड्रेशन के बाद पीना चाहिए। कार्बोहाइड्रेट युक्त पेय पदार्थों, स्पोर्ट्स ड्रिंक का भी सेवन किया जा सकता है। गर्मी के दिन में ककड़ी, तरबूज, खीरा के पानी को पिया जा सकता है। शरीर को फिर से हाइड्रेट करने, ताज़गी देने और ऊर्जा से भरने के लिए नींबू पानी पिएं।

2 घर में बने ओआरएस (Home made ORS)

ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (Oral Rehydration Solution) में नमक की एक निश्चित मात्रा होती है, जिसकी जरूरत शरीर को होती है। यह तुरंत खोए हुए पानी और खनिजों की भरपाई करता है। 6 चम्मच चीनी, आधा चम्मच नमक, 1 लीटर उबला और ठंडा किया हुआ पानी को मिक्स कर लिया जा सकता है। 2 से 4 घंटे के अंतराल पर 50-100 मिली / किग्रा ओआरएस का सेवन किया जा सकता है।

3. पानी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं

पानी पीने और पानी से भरपूर सब्जियां और फल खाने से शरीर के जल स्तर को बनाए रखा जा सकता है। ब्रिटिश मेडिकल जर्नल के अनुसार, फलों और सब्जियों का दैनिक सेवन बच्चों में भी पानी के स्तर को सुधार सकता है। सब्जियों और फलों में मौजूद मिनरल, नेचुरल शुगर और हाइड्रेटिंग लवण आइसोटोनिक पेय के समान कार्य करते हैं। इससे हल्के निर्जलीकरण से राहत पाई जा सकती है। संतरे, तरबूज, अंगूर, ब्लूबेरी, सेब, टमाटर, पालक, टमाटर, खीरा और स्प्राउट्स रिहाइड्रेट करने में मदद कर सकते हैं।

poshan me bharpoor hain hari sabjiyan
पानी से भरपूर सब्जियां और फल खाने से शरीर के जल स्तर को बनाए रखा जा सकता है।चित्र: शटरस्टाॅक

4 नारियल पानी पिएं (Coconut Water for Dehydration)

नारियल पानी का सेवन डिहाइड्रेशन से राहत दिलाने में मदद कर सकता है। इसमें पर्याप्त मात्रा में इलेक्ट्रोलाइट्स, कम कैलोरी और कम शुगर होती है। यह बहुत अधिक हाइड्रेटिंग है। रोजाना नारियल पानी का सेवन करें।

5. छाछ का सेवन करें (Buttermilk cure Dehydration)

अत्यधिक पसीने के कारण खो जाने वाले आवश्यक मिनरल्स की आपूर्ति करता है छाछ। यह हल्के निर्जलीकरण से राहत दिला सकता है। छाछ का नियमित सेवन गर्मी के तनाव को कम करने में मदद कर सकता है। 1 कप छाछ में आधा चम्मच सोंठ मिलाएं। इस मिश्रण को दिन में कई बार पिएं

6. बर्फ के टुकड़े चूसें (Ice Chips Sucking)

एक बार में बहुत अधिक मात्रा में तरल पदार्थ पीने से पहले की तुलना में ब्लॉटेड महसूस किया जा सकता है। इसलिए तरल पदार्थ का सेवन कम कर दें। पानी के छोटे घूंट लें। पानी की बजाय आइस चिप्स पर स्विच किया जा सकता है। मुंह में बर्फ पिघलने पर इसे सूखने से बचाती है

Icy Tricks for summer sex
पानी की बजाय आइस चिप्स पर स्विच किया जा सकता है। चित्र : अडॉबी स्टॉक

7 वेजिटेबल सूप का सेवन (Soup for Dehydration)

सूप शरीर को फिर से हाइड्रेट और सक्रिय कर सकते हैं। यह तरल पदार्थ के सेवन में विविधता ला सकता है। सूप में इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन ठीक होना जरूरी है। इसमें सही मात्रा में नमक और चीनी होनी चाहिए। समय-समय पर बीन्स, टमाटर, पालक, गाजर का एक बाउल वेजिटेबल सूप लिया जा सकता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़ें :-प्रोटीन और विटामिन्स का खजाना है बत्तख का अंडा, बस एक अंडा आपकी सेहत को दे सकता है ये 4 फायदे

  • 126
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख