अगर नए जूतों से हो गया है शू बाइट, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, कुछ समय में ही ठीक हो जाएगा घाव

जूते के काटने के बाद होने वाले घावों को कई तरह से ठीक किया जा सकता है। आपके किचन में ही कई ऐसी चीज़े हैं, जो आपके इस दर्द को काफी हद तक आराम दिला सकती हैं ।
जूता काट लें तो क्या करें ? चित्र- अडोबीस्टॉक

बाज़ार से नए जूते-चप्पल ला कर उन्हें पहनने की ख़ुशी शायद शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। वहीं, अगर वो जूते-चप्पल महंगे हो या किसी अच्छे ब्रांड के हो तो फिर तो क्या ही कहने। लेकिन नए जूतों की ख़ुशी तब धूमिल हो जाती है, जब वो जूता आपको काट ले।

अक्सर जब भी हम नया जूता लाते है और उसे पहनते है, तब उससे हमारा पैर कट जाता है, जिसे आम भाषा में हम ‘जूते का काटना’ या शू बाइट (shoe bite) कहते हैं। जूते के काटने के बाद अगले कुछ दिन तक हम वो दर्द सहते रहते हैं। जबकि हमारे लिए स्थिति काफी मुश्किल हो जाती है। लेकिन अब अगर आपका पैर जूते से कट जाता है तो, कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर आप उसे जल्द ठीक कर सकतें हैं।

पहले जानिए क्यों काटता है जूता? (Why Shoe Bite)

दरअसल, जब भी हम नए जूते पहनते हैं, तब संभव है कि वो ज्यादा सॉफ्ट न हो और पुराने जूते के मुकाबले उनकी फिटिंग भी कुछ अलग हो। जिसके कारण हमारे पैरों को उन जूतों के साथ सामंजस्य बिठाने में समय लगता है और इसमें स्किन के साथ पैर और जूते का फ्रिक्शन बढ़ता हैं, और जूता हमें काट लेता है । लेकिन यह समस्या काफी सामान्य है ।

इसके साथ ही ऐसा भी होता है कि नए जूते थोड़े टाइट होते हैं, जिसके कारण उन्हें पहन के जब भी हम चलते है, तो पैरों की स्किन और जूतों में रगड़ लगती है। ऐसा होने से पैर में छाले निकल आते है या पैर की स्किन कट जाती है।

घरेलू नुस्खों में मिल सकता है शू बाइट से आराम। चित्र- अडोबीस्टॉक

इन घरेलू नुस्खों में मिल सकता है शू बाइट से आराम (Home Remedies For Shoe Bite)

जूते के काटने के बाद होने वाले घावों को कई तरह से ठीक किया जा सकता है। आपके किचन में ही कई ऐसी चीज़े हैं, जो आपके इस दर्द को काफी हद तक आराम दिला सकती हैं ।

जूते के काटने से होने वाले घाव को घरेलू उपचारों से सावधानीपूर्वक और साफ-सुथरे तरीके से इलाज किया जा सकता है। यहां कुछ घरेलू नुस्खे हैं जो जूते के काटने से होने वाले छोटे घावों को ठीक करने में मदद करते हैं।

1 नमक पानी का इस्तेमाल

जूते के काटने पर नमक के पानी का इस्तेमाल सुनने में काफी आश्चर्यजनक लग सकता है लेकिन नमक पानी का इस्तेमाल करने से आराम मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि नमक में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो की इंफेक्शन को रोकने में मदद करते हैं, और नमक सूजन को भी कम करने में मददगार होता है।

नमक पानी का इस्तेमाल करने के लिए एक कप गर्म पानी में 1/2 छोटी चम्मच नमक मिलाएं और अच्छी तरह से मिलाएं। उसके बाद नमक पानी को एक क्लीन कॉटन बॉल या गौज पर डालें और इसे दर्द वाली जगह पर धीरे-धीरे लगाएं। उसके बाद उस घाव को पोंछ लें। याद रहे, इस नुस्खें में नमक पानी के कारण आपको थोड़ी जलन का सामना भी करना पड़ सकता है।

2 कई गुणों से लबरेज़ हल्दी करेगी मदद

हल्दी का इस्तेमाल करने से जूते द्वारा काटे गए घाव में आराम मिल सकता है क्योंकि हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो इंफेक्शन को रोकने और सूजन को कम करने में मदद करते हैं।

हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। चित्र-अडोबीस्टॉक

इसे आप अपने घाव पर कई तरह से इस्तेमाल कर सकते है। हल्दी का इस्तेमाल करने के लिए एक छोटी चम्मच हल्दी पाउडर को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें। हल्दी पेस्ट को लगाएं, इससे इंफेक्शन को रोकने में मदद मिल सकती है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

3 एलोवेरा जेल भी है अच्छी चॉइस

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से जूते द्वारा काटे गए घाव में आराम मिलता है क्योंकि एलोवेरा में सूजन को कम करने और त्वचा को ठीक करने के लिए कई गुण होते हैं। एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एलोवेरा जेल को पत्तियों से निकालें और उसका जेल वाला भाग निकालकर सीधे घाव वाली जगह पर लगाएं। आप चाहे तो बाज़ार में मिलने वाला एलोवेरा जेल भी प्रयोग कर सकते है।

4 ऑल टाइम हीलर है तुलसी की पत्तियां

इस मामले में तुलसी की पत्तिया भी काफी सहायक होती है। दरअसल, तुलसी एक प्रकार की जड़ी-बूटी होती हैं और जिसका आयुर्वेदिक और घरेलू उपचार में उपयोग किया जाता है। तुलसी की पत्तियों में कई औषधीय गुण होते हैं, जिनमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, और एंटीइन्फ्लैमेटरी प्रभाव शामिल हैं।

तुलसी की पत्तियों को प्रयोग करने के लिए सबसे पहले तुलसी की पत्तियों को धो लें और उन्हें कुचलकर उनका रस घाव पर लगा ले या उसका पेस्ट बना कर भी आप घाव पर लगा सकते है। इससे आपको आराम मिलने की पूरी संभावना है।

यह भी पढ़ें: छोटी – मोटी चोट पर खून रोकने से लेकर घाव भरने में मदद करेंगे ये 5 घरेलू उपाय

  • 123
लेखक के बारे में

पिछले कई वर्षों से मीडिया में सक्रिय कार्तिकेय हेल्थ और वेलनेस पर गहन रिसर्च के साथ स्पेशल स्टोरीज करना पसंद करते हैं। इसके अलावा उन्हें घूमना, पढ़ना-लिखना और कुकिंग में नए एक्सपेरिमेंट करना पसंद है। जिंदगी में ये तीनों चीजें हैं, तो फिजिकल और मेंटल हेल्थ हमेशा बूस्ट रहती है, ऐसा उनका मानना है। ...और पढ़ें

अगला लेख