हेल्दी, सॉफ्टलेस और ग्लोइंग स्किन की चाहत आखिर किसे नहीं होती। परंतु आजकल ज्यादातर महिलाओं को अपनी त्वचा संबंधी समस्याओं को लेकर शिकायत रहती है। ऐसे में पिंपल्स, एक्ने स्पॉट, ब्लैक स्पॉट, पिगमेंटेशन, ब्रेकआउट आदि जैसी स्थितियां स्किन टेक्सचर को रफ बना देती हैं, जिसकी वजह से त्वचा काफी डल और बेजान नजर आती है। ग्लोइंग, खूबसूरत और स्मूद स्किन के लिए हेल्दी स्किन टेक्सचर मेंटेन करना बहुत जरूरी है।
स्किन टेक्सचर को मेंटेन रखना बहुत मुश्किल नहीं है, कुछ आसान से टिप्स के साथ आप अपने स्किन टेक्सचर को सामान्य रख सकती हैं। आज हेल्थ शॉट्स आपके लिए लाया है, ऐसे 5 प्रभावी टिप्स जो स्मूद और ग्लोइंग स्किन टेक्सचर प्राप्त करने में आपकी मदद करेंगे (how to improve skin texture)।
हम सभी हमेशा से सुनते आ रहे हैं, की त्वचा स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए एसपीएफ युक्त सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बेहद महत्वपूर्ण है। वहीं बात जब स्किन टेक्सचर को मेंटेन करने की आती है, तो एसएफ और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। ऐसे में एसएफ 30 या उससे अधिक एसएफ युक्त सनस्क्रीन का नियमित इस्तेमाल करें। यह सनब्लॉक कर आपकी त्वचा पर रिंकल्स नहीं होने देता, साथ ही साथ अनइवन स्किन टोन यानी कि पिगमेंटेशन को होने से रोकता है। इस प्रकार यह आपके स्किन टेक्सचर को मेंटेन रखने में आपकी मदद कर सकता है।
एक्सफोलिएशन डेड स्किन और लूज़ सेल्स को रिमूव करता है और नए सेल्स को पुनर्जीवित होने में मदद करता है, जिससे स्किन सर्फेस स्मूद नजर आती है। वहीं प्राकृतिक तत्वों का इस्तेमाल कर त्वचा को एक्सफोलिएट करने के अलावा आप केमिकल एक्सफोलिएट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ग्लाइकोलिक एसिड, लैक्टिक एसिड और सैलिसिलिक एसिड जैसे केमिकल एक्सफोलिएंट का इस्तेमाल करें। यह सभी डेड स्किन को रिमूव करने के साथ ही स्किन पोर्स को खोल देते हैं और कोलेजन प्रोडक्शन को भी बूस्ट करते हैं।
यह भी पढ़े : सर्दियों में ये 4 तरह के DIY फेस सीरम आपके बहुत काम आने वाले हैं, जानिए इन्हें बनाने और इस्तेमाल का तरीका
विटामिन सी एक महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट है, जो स्किन टेक्सचर को इंप्रूव करने के साथ-साथ आपकी त्वचा की कांप्लेक्शन को भी बढ़ा देती हैं। आप इसे नियमित रूप से इस्तेमाल कर सकती हैं, परंतु इसे अप्लाई करने के बाद ऊपर सनस्क्रीन लगाना न भूले। विटामिन सी सिरम आपकी त्वचा को सन सेंसिटिव बना देती है, वहीं कोशिश करें इसे अप्लाई करने के तुरंत बाद सूरज के संपर्क में न जाएं।
विटामिन सी जैसे एंटीऑक्सीडेंट सन और एनवायरमेंटल डैमेज से स्किन को प्रोटेक्ट करते हैं और स्किन टेक्सचर को इंप्रूव करते हैं। इसके अलावा यह डार्क स्पॉट को हल्का कर देते हैं। साथ ही साथ कोलेजन का प्रोडक्शन को भी बढ़ाते हैं, जिससे की त्वचा स्मूद नजर आती है।
रात को सोने से पहले अपनी त्वचा पर रेटिनॉल अप्लाई करें। यह स्क्रीन सेल के टर्नओवर को बढ़ा देता है, साथ ही साथ कोलेजन प्रोडक्शन को भी इंप्रूव करता है। रेटिनॉल आपकी त्वचा को स्थाई रखता है और स्किन इरिटेशन जैसी स्थिति को उत्तपन होने से रोकता है। यह संवेदनशील त्वचा के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। आप रेटिनॉल क्रीम या सीरम दोनों को अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकती हैं।
ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट या कोई भी एसेंशियल ऑयल, कोकोनोट ऑयल यहां तक की मस्टर्ड ऑयल भी आपकी त्वचा के लिए कमाल कर सकता है। यह सभी सीबम प्रोडक्शन को रेगुलेट करते हैं, जिससे त्वचा बाउंसी और अल्ट्रा स्मूद नजर आती है। खासकर सर्दियों के मौसम में स्किन में मॉइश्चर स्टोर करना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है, जिसके लिए आप तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यदि आप अपनी त्वचा पर दिन के समय तेल इस्तेमाल नहीं करना चाहती, तो रात को सोने से पहले इसे अप्लाई करें। यह आपकी स्किन टेक्सचर को बेबी सॉफ्ट बना सकता है।
यह भी पढ़े : एक योगा एक्सपर्ट बता रहीं हैं अनियमित पीरियड को ठीक करने वाले 5 खाद्य पदार्थों के बारे में
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।