scorecardresearch

How to Stop Loose Motion : जानिए लूज मोशन को कंट्रोल करने के घरेलू उपाय

लूज़ मोशन यानी दस्त होने पर आपके शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इसलिए इनका तुरंत उपचार करना जरूरी है।
Published On: 10 May 2022, 12:01 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
loose motion yani dayariya se paresan hain to yahan hai usase nijat pane ka upay
डॉक्टर से पूछकर ही किसी प्रकार की दवा लें। चित्र:शटरस्टॉक

लूज मोशन यानी डायरिया बार होने वाली ढीले मल त्याग की समस्या है, जो लगातार होते हैं। आम तौर पर यह चिंता का कारण नहीं है। मगर यदि आपको दस्त के साथ उल्टियां भी हो रही हैं, तो आपको फूड पॉइजनिंग भी हो सकती है। लूज मोशन के लिए तुरंत उपचार बहुत ज़रूरी है, वरना व्यक्ति की हालत बिगड़ते देर नहीं लगती है। इसका कारण गर्मी, मिर्च मसाले वाला खाना या फूड फूड पॉइजनिंग कुछ भी हो सकता है। इनका तुरंत उपचार करना जरूरी है, वरना शरीर में पानी की कमी हो जाती है और वह अपने साथ और बहुत सारी समस्याएं लेकर आता है। यहां जानिए क्या हैं लूज़ मोशन रोकने (How to stop loose motion) के घरेलू उपाय।

तो दस्त का कारण क्या है?

आमतौर पर डायरिया एक वायरस के कारण होता है, जो आपके पेट में चला जाता है। कुछ लोग इसे “फ्लू” का नाम भी देते हैं।

इसके अन्य कारणों में शामिल हैं:

शराब का ज़्यादा सेवन
कुछ खाद्य पदार्थों से एलर्जी
मधुमेह
आंतों का रोग (जैसे क्रोहन रोग या अल्सरेटिव कोलाइटिस)
पाचन तंत्र को खराब करने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन
दवाओं का साइड इफैक्ट
थायराइड (हाइपरथायरायडिज्म)
कैंसर

यह भी पढ़ें :- ब्रेन को पॉज़िटिव बनाना है, तो उसे इन 5 तरीकों से करें ट्रेन

यदि आपको लूज मोशन हो रहे हैं तो इन उपायों को अपनाएं

उपाय 1 : BRAT डाइट अपनाएं

सबसे अच्छा लूज मोशन डाइट BRAT डाइट है जिसमें केले (B- Banana), चावल (R- Rice), सेब (A- Apple) और टोस्ट (T- Toast) शामिल हैं। दस्त को रोकने के लिए इन नरम और आसानी से पचने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करना सबसे अच्छा है। यह मल को बांधने में मदद करते हैं।

उपाय 2 : खुद को हाइड्रेटेड रखें

हाइड्रेशन लूज मोशन उपचार की कुंजी है। इलेक्ट्रोलाइट वॉटर जैसे नारियल पानी, विटामिन वॉटर, जूस, क्लियर सूप दस्त के कारण होने वाले डिहाइड्रेशन का इलाज करने के लिए सबसे अच्छे फूड्स हैं। तो आप बॉडी में डिहाइड्रेशन को रोकने के लिए इन तरल पदार्थों का सेवन करें।

उपाय 3 : प्रोबायोटिक्स का सेवन करें

प्रोबायोटिक्स सूक्ष्मजीव हैं जो हमारी गट में अच्छे बैक्टीरिया के संतुलन को बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ऐसी दवाएं हैं जो प्रोबायोटिक्स प्रदान करती हैं, लेकिन कुछ खाद्य पदार्थों जैसे कि पनीर, किमची, कोम्बुचा, हरी जैतून और दही भी प्रोबायोटिक्स में उच्च हैं।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

उपाय 4 : कैफीन का सेवन न करें

जिन खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों में कैफीन होता है, उनका हल्का रेचक प्रभाव हो सकता है, जो आपके दस्त को बदतर बना सकता है। कैफीन वाले खाद्य पदार्थों और पेय में कॉफी, सोडा, ग्रीन टी, और यहां तक कि चॉकलेट भी शामिल है।

उपाय 5 : गैस बनाने वाले फूड से रहें दूर

उन खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों से परहेज करें जो आपको गैस बनाते हैं। यदि आप दस्त के साथ अपने पेट में ऐंठन का अनुभव करते हैं, तो यह गैस पैदा करने वाली चीजों को कम करने में मदद कर सकता है। इनमें बीन्स, गोभी, ब्रसेल्स स्प्राउट्स, बीयर और कार्बोनेटेड पेय शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :- बर्नआउट से बचाकर, आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकती है एक छोटी सी झपकी , जानिए इसके फायदे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख