मेकअप के लिए करना चाहती हैं परफे्क्ट बेस तैयार, तो स्‍टेप बाई स्‍टेप इन टिप्स को फॉलो करना न भूलें

अगर आप पार्लर के मेकअप से संतुष्ट नहीं है, तो आज हम आपके लिए एक ऐसी स्टेप बाई स्टेप गाइड लेकर आए है। इससे आप बिना किसी चूक के आसानी से परफे्क्ट मेकअप बेस तैयार कर सकती है। आइए जानते हैं, स्टैप्स।
ubtan
मेकअप करने से पहले अपनी त्वचा को इसके लिए तैयार करना भी बहुत जरूरी है। चित्र शटरस्टॉक।
ज्योति सोही Published: 26 Jan 2023, 06:30 pm IST
  • 141

खुद को सजाने, संवारने और खूबूसूरत बनाने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्टस को चेहरे पर अप्लाई करते है। इससे चेहरा कई बार खूबूसरत दिखता है, तो कभी कभार मेकअप हम पर सूट नहीं करता है। कारण मेकअप स्टेप्स (makeup steps) को फॉलो न करना। मेकओवर(makeover) करने के लिए अगर स्टेप्स का पालन नहीं करते हैं, तो चेहरा न केवल बदसूरत लगने लगता है बल्कि स्किन को नुकसान होने की भी संभावना रहती है। फेशियल ब्यूटी (facial beauty) को चाहती है बढ़ाना, तो इन मेकअप बेस स्टेप्स (steps of makeup base) को फॉलो करना न भूलें ।

चेहरे पर मेकअप के लिए परफे्क्ट बेस (perfect base for makeup) को उचित तरीके से लगाने के लिए स्टेप बाय स्टेप डिटेल्स को फॉलो करना ज़रूरी है। इस बारे में हेल्थशॉटस के साथ बातचीत में रेखा मेकओवर्स की फाउंडर ब्यूटी एक्सपर्ट रेखा कुमारी हमें कुछ ऐसी दिलचस्प टिप्स बता रही है, जिससे आप सूचीबद्ध तरीके से बेस तैयार कर पाएंगें।

Apni skin ke according makeup product chune
अपनी त्वचा के अनुसार मेकअप प्रोडक्ट चुनें। चित्र : शटरस्टॉक

1. क्लींजर, टोनर, मॉइश्चराइज़र

मेकअप प्रोडक्टस को चेहरे पर अप्लाई करने से पहले स्किनकेयर रूटीन को फॉलो करना न भूलें। इससे स्किन पर जमा बैक्टीरिया और गंदगी को आसानी से क्लीन जा सकता है। सबसे पहले अपनी स्किन टाइप के हिसाब से अच्छे क्लींजर का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को धोंए। उसके बाद चेहरे पर टोनर को रूई के फाहे से डैप डैप करने लगाएं। जो ओपन पोर्स में कसावट लाने का काम करता है। इसके बाद चेहरे पर माइश्चराइज़र को अच्छी तरह से लगाएं।

2. बेस है ज़रूरी

चेहरे को माइश्चराइज करने के बाद स्किन पर मेकअप बेस को लगाना न भूलें। इसे आप मौसम अैर चेहरे के टेक्सचर के हिसाब से ही सिलेक्ट करें। इसके लिए अपनी स्किन टोन को पूरा ख्याल रखें। जहां पाउडर बेस चेहरे को मैट फिनिश देता है। वहीं क्रीमी बेस भी फेस में आसानी से समा जाता है।

3. प्राइमर का रोल है खास

मेकअप की फ्रेशनेस प्राइमर पर टिकी रहती है। अगर आप लॉंग लास्टिंग मेकअप की तलाश में हैं, तो प्राइमर को चेहरे पर अप्लाई करना न भूलें। प्राइमर की मदद से चेहरे की फाइन लाइंस और ओपन पार्स को छुपाने में मदद मिलती है। इसे लगाने के लिए मटर के आकार के प्राइमर को मेकअप ब्रश या स्पंज पर रखें और चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। इसे आप चेहरे के टी ज़ोन से आरंभ करें और फिर पूरे चेहरे पर ब्लैण्ड करें।

primer apply zarur karein
मेकअप की फ्रेशनेस प्राइमर पर टिकी रहती है। अगर आप लॉंग लास्टिंग मेकअप की तलाश में हैं, तो प्राइमर को चेहरे पर अप्लाई करना न भूलें। चित्र अडोबीस्टॉक

4. फाउंडेशन को स्किन टोन के हिसाब से चुनें

अब स्किन को एकसार करने और छोटे दाग धब्बों को छुपाने के लिए चेहरे पर फाउंडेशन अप्लाई करें। इसमें भी स्किन टोन को ख्याल में रखकर ही फाउंडेशन के रंग का चयन करें। अगर आपका स्किन रूखी है, तो आप क्रीमी फाउंडेशन को चुनें। वहीं अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो मैट फिनिश आपके चेहरे को ज्यादा सूट करेगी। अगर प्रोडक्टस किसी अच्छे ब्राण्ड का हो, तो वो 8 से 10 घंटों तक चेहरे पर बना रहता है।

5. कंसीलर का रोल है खास

फाउनडेशन के बाद कंसीलर का इस्तेमाल डार्क सर्कल को छुपाने या चेहरे पर उभरे हुए दाग धब्बों के लिए किया जाता है। इसे भी आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही चुनें। इसे आप स्पॉटस बनाकर चेहरे पर अप्लाई करें। ध्यान रखें कि मर्ज करने के लिए स्पंज का ही इस्तेमाल करें। बाज़ार में स्पंज हर साइज में आसानी से उपलब्ध होते है। इसकी मदद से कंसीलर चेहरे में आसानी से समा जाता है।

6. ट्रांसलूसेंट पाउडर है ज़रूरी

चेहरे पर चमक लाने और मेकअप को सेट करने के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी मदद से मेकअप घंटों तक टिका रहता है। चेहरे पर शाइन एड करने के लिए आप हल्का ग्लीटरी पाउडर भी अप्लाई कर सकती है। साथ ब्लशऑन चेहरे के मेकअप को एक नया रूप और पहचान देता है। आखिर में ब्लशऑन का प्रयोग करना न भूलें। आप अपने कॉस्टयूम के हिसाब रंगों का चयन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- आपकी स्किन में नेचुरल निखार ला सकता है संतरे का छिलका, इन 4 तरह से कर सकती हैं इस्तेमाल

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख