scorecardresearch

Foot Tanning : इन 5 घरेलू उपायों को आजमाकर खत्म की जा सकती है पैरों की टैनिंग

गर्मी में तेज धूप के कारण चेहरे, हाथ-गर्दन के अलावा, पैरों की स्किन भी टैन होने लगती है। इन पांच घरेलू उपायों को आजमाकर पैरों की टैनिंग खत्म की जा सकती है और स्किन टैनिंग से बचाव किया जा सकता है।
Published On: 10 Apr 2024, 09:30 am IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
सभी चित्र देखे janiye foot care tips
घरेलू उपचार पैरों की टैनिंग दूर कर बचाव में भी मदद कर सकते हैं। चित्र : शटरस्टॉक

गर्मियां शुरू हो चुकी हैं। इसलिए हम बिना सॉक्स के खुले स्लीपर्स और सैंडल का उपयोग करने लगे हैं। सूरज की सीधी किरणें पैर पर पड़ने के कारण वहां की स्किन टैन होने लगती हैं। गर्मी के मौसम में न केवल हमारे चेहरे पर, बल्कि पैरों पर भी जिद्दी टैन की समस्या हो जाती है। ऐसे में बार-बार टैन हटाने के सेशन में शामिल होना जरूरी हो जाता है। सैलून में पेडीक्योर के अलावा कुछ घरेलू उपचार भी हैं। मां कहती है कि ये घरेलू उपचार पैरों की टैनिंग दूर कर बचाव में भी (foot tanning) मदद कर सकते हैं।

क्यों होती है पैरों पर टैनिंग (cause of foot tanning)

पैरों की कोशिकाओं में कुछ रेड पिगमेंट होता है, जो समय के साथ काले रंग में बदल सकता है। ये कोशिकाएं स्किन के रंग को गहरा करने में योगदान कर सकती हैं। ब्लड फ्लो की कमी भी पैरों के रंग गहरा होने के कारण बन सकते हैं।

यहां हैं पैरों की टैनिंग दूर करने के 5 घरेलू उपाय (5 home remedies to cure foot tanning)

1. दही और बेसन (Dahi and besan)

दही और बेसन काले धब्बों और टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए एक भरोसेमंद कॉम्बो है। जहां बेसन स्किन साफ़ कर चमकदार बनाने वाले गुणों के लिए जाना जाता है। वहीं दही में मौजूद लैक्टिक एसिड माइल्ड एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है। यदि इस घरेलू डी-टैन का उपायोग चेहरे और हाथों के लिए करती आई हैं, तो पैरों के लिए भी आज़माएं।

कैसे करें इस्तेमाल
1 बड़ा चम्मच बेसन और 3 बड़े चम्मच दही लें। एक बाउल में बेसन और दही मिलाकर चिकना गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं। लगभग 30 मिनट तक सूखने दें। धीरे से उंगलियों से रगड़ें और गुनगुने पानी से धो लें। थपथपाकर सुखाएं और उसके बाद फुट क्रीम लगा लें।

2. आलू और नींबू का रस (Potato juice and lime juice)

काले घेरे जैसे दाग-धब्बों के इलाज के लिए आलू में कैटेकोलेज़ नामक एंजाइम होता है। यह टैन हुए पैरों के दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है। विटामिन सी से भरपूर नींबू का रस डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए एक प्राकृतिक एस्ट्रिंजेंट के रूप में काम करता है।

aloo juice ke fayde
आलू का रस और नींबू का रस टैन हुए पैरों के दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है। चित्र : शटरस्टॉक

कैसे करें इस्तेमाल
1 आलू बारीक कसा हुआ और 1 नींबू का रस लें। आलू का रस और नींबू का रस एक साथ अच्छी तरह मिला लें। इसे अपने पैरों पर लगाएं। 20-30 मिनट तक लगा रहने दें। इसे ठंडे पानी से धो लें।

3. कॉफी और नारियल तेल स्क्रब (coffee and coconut oil scrub)

कॉफी और नारियल तेल स्क्रब एक्सफ़ोलीएटिंग पावर वाला होता है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर कॉफ़ी का उपयोग सिर से लेकर पैर तक किया जा सकता है। कॉफी में नारियल तेल की एक बूंद मिलाएं और इसे पैरों पर लगाएं।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

कैसे करें इस्तेमाल
2 बड़े चम्मच कॉफी पाउडर के साथ 2 बड़े चम्मच नारियल तेल मिला लें। यह DIY स्क्रब को अपने पैरों पर लगाएं। 10-15 मिनट तक अपनी उंगलियों से धीरे-धीरे स्क्रब करें। गुनगुने पानी से धो लें और पैरों को सुखा लें।

4. नींबू और चीनी (lime and sugar)

पैरों की टैनिंग दूर करने के लिए नींबू और चीनी के इस स्क्रब को अवश्य आज़माना चाहिए। एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर नींबू का साइट्रिक एसिड प्राकृतिक त्वचा को साफ़ करने वाले एजेंट के रूप में कार्य करता है। चीनी एक माइल्ड एक्सफोलिएटर है, जो डेड स्किन को हटाने में मदद करता है।

कैसे करें इस्तेमाल
1 नींबू का रस और 3 बड़े चम्मच चीनी लें। इसे अच्छे से मिलाएं और अपने पैरों पर लगाएं। लगभग 5-7 मिनट तक गोलाकार गति में रगड़ने से पहले इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें। पानी से धोकर सुखा लें।

5. चंदन और शहद (Chandan powder and honey)

यह चेहरे, हाथों और पैरों पर टैन से निपटने में मदद कर सकता है। भद्दे टैन निशानों को अलविदा कहने के लिए चंदन और शहद का मास्क मिलाकर लगाएं। जहां चंदन में स्किन को आराम देने वाले और साफ़ करने वाले गुण होते हैं। वहीं शहद गहरा पोषण प्रदान करता है और पैरों को हाइड्रेटेड और नमीयुक्त रखता है।

shahad aur sandal skin saaf karte hain.
चंदन और शहद का मास्क चेहरे, हाथों और पैरों पर टैन से निपटने में मदद कर सकता है।  चित्र : अडोबी स्टॉक

कैसे करें इस्तेमाल
2 बड़े चम्मच चंदन पाउडर के साथ 1 बड़ा चम्मच शहद मिला लें। एक अच्छा पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को टैन वाले क्षेत्रों पर लगाएं। 30 मिनट तक लगा रहने दें। गुनगुने पानी से धो (foot tanning) लें।

यह भी पढ़ें :- गर्मी में चमकदार स्किन पाना चाहती हैं, तो अपनी डेली डाइट में शामिल करें ये 5 सुपरफूड्स

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख