scorecardresearch

क्या आपने कभी खाई है कदंब और बाजरा की इडली, हमारे पास हैं इडली की 6 टेस्टी और हेल्दी रेसिपीज

इडली दक्षिण भारतीय लोगों का स्टेपल फूड है। जिसे पूरे भारत में नाश्ते के रूप में पसंद किया जाता है। आइए जानते है कई फ्लेवर में इडली की रेसिपी।
Published On: 25 Oct 2023, 08:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
idli apki sehat ke liye acchi hai
इडली बनाने में जितना कम समय और सामान लगता है उतना ही ये आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है। चित्र- अडोबी स्टॉक
Preparation Time
Preparation Time 20 mins
Cook Time
Cook Time 15 mins
Total Time
Total Time 35 mins
Serves
Serves 3

साउथ इंडिया के खाने की बात आए और उसमें इडली का नाम न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। इडली अब केवल दक्षिण भारत तक ही सीमित नही रह गई है परंतु जब से लोगों को पता चला है कि कि इस सफेद से दिखने वाले उबले हुए बन को बनाना इतना आसान है तब से ये पूरे देश में प्रसिद्ध हो चुकी है।

इडली बनाने में जितना कम समय और सामान लगता है उतना ही ये आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है। इडली में काफी कम कौलोरी होता है इसलिए इसे खाने के बाद आपको बिल्कुल भी गिल्ट नही होगा। वेट लॉस जर्नी में भी आप इडली का सेवन कर सकते है। तो आज आपको बताते है कि इडली के क्या अलग अलग फ्लेवर होते है।

जानते है अलग-अलग तरह की इडली रेसिपी

1 रवा इडली

रवा इडली बनाने के लिए आपको चाहिए

सूजी (रवा)
दही
पानी
बेकिंग सोडा
सरसों के बीज
करी पत्ता
काजू
तेल और नमक

kaise banaye rava idli
इडली के कई अलग अलग फ्लेवर होते है। चित्र- अडोबी स्टॉक

ऐसे बनाएं रवा इडली

सूजी और दही को एक साथ मिलाकर घोल तैयार कर लें
सरसों के बीज, करी पत्ता और काजू डालें, बेकिंग सोडा डालें
इडली के सांचों डालकर भाप दें
यह पारंपरिक इडली की तुलना में जल्दी बन जाती है

2 ओट्स इडली

ओट्स इडली बनाने के लिए आपको चाहिए

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

रोल्ड ओट्स
दही
पानी
सरसों के बीज
करी पत्ता
तेल और नमक

ऐसे बनाएं ओट्स इडली

ओट्स को पीसकर दरदरा पाउडर बना लें
ओट्स पाउडर को दही के साथ मिलाएं
सरसों और करी पत्ता डालें, इडली के साँचे में भाप लें
यह एक स्वस्थ और तुरंत बनने वाली इडली विकल्प है

3 कांचीपुरम इडली

कांचीपुरम इडली बनाने के लिए आपको चाहिए

चावल और उड़द दाल (काले चने)
मेथी के बीज
कसा हुआ नारियल
काली मिर्च
काजू
घी और मसाले

idli apke liye healthy hai
इडली का नाश्ता आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है। चित्र- अडोबी स्टॉक

ऐसे बनाएं कांचीपुरम इडली

चावल, उड़द दाल और मेथी के बीज के साथ एक मसालेदार घोल तैयार करें
घोल में मसाले डालें, कसा हुआ नारियल, काजू और घी डालें
इडली के सांचों में भाप के लिए डाले दें
इसका स्वाद काफी अलग होता है

4 सब्जी इडली

सब्जी इडली बनाने के लिए आपको चाहिए

चावल और उड़द दाल
मिश्रित सब्जियाँ (गाजर, मटर, बीन्स)
सरसों के बीज
करी पत्ता
तेल और मसाले

ऐसे बनाएं सब्जी की इडली

चावल और उड़द दाल के साथ इडली बैटर तैयार करें
इसमें बारीक कटी सब्जियां और मसाले मिलाएं
इडली के सांचों में भाप लगाने के लिए डाल दें
यह अतिरिक्त सब्जियों इसे और पौष्टिक और स्वादिष्ट बनाती है

5 कदंब इडली

कदंब इडली बनाने के लिए आपको चाहिए

चावल और उड़द दाल
मिश्रित दाल (तूर दाल, चना दाल)
मेथी के बीज
कसा हुआ नारियल
हरा धनिया और मसाले

ऐसे बनाएं कदंब इडली

चावल, उड़द दाल और मिक्स दाल का घोल बनाएं
मसाले डालें, कसा हुआ नारियल और हरा धनिया डालें
इडली के सांचों में भाप के लिए डाल दें
यह इडली प्रोटीन से भरपूर होती है और इसे नाश्ते और लंच में लिया जा सकता है

bajre ki idli recipe
बाजरे की इडली सेहत के लिए फायदेमंद है। चित्र- अडोबी स्टॉक

6 बाजरा इडली

बाजरा इडली के लिए आपको चाहिए

फॉक्सटेल बाजरा
उड़द दाल
मेथी के बीज
पानी और नमक

ऐसे बनाएं बाजरा इडली

फॉक्सटेल बाजरा और उड़द दाल को अलग-अलग भिगोएं
उन्हें एक घोल बनाने के लिए पीस लें
रात भर खमीर होने के लिए छोड़ दें
इडली के सांचे में भाप देने के लिए घोल को डालें
यह एक पौष्टिक और ग्लूटेन-मुक्त इडली है

ये भी पढ़े- हाइपोथायरॉइड की समस्या है, तो ट्राई करें ‘जौ’ की ये 2 टेस्टी और हेल्दी डिशेज़

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख