Dear Beginners, वर्कआउट शुरू करने पर नॉर्मल है इन 4 चीजों का होना, न लें टेंशन

फिटनेस के लिए सेक्रिफाइज़ करना ज़रूरी है। मगर वर्कआउट से लौटने के बाद आप थकान से भर जाते हैं। जानते हैं एक्सपर्ट ये ऐसी 4 चीजें जिन्हें वर्कआउट के बाद करना पूरी तरह से है नॉर्मल।

सभी चित्र देखे workout ke baad follow karein yeh tips
जानते हैं एक्सपर्ट ये ऐसी ही 4 चीजें जिन्हें वर्कआउट(Workout effects) के बाद करना पूरी तरह से है नॉर्मल। । चित्र : एडॉबीस्टॉक
ज्योति सोही Published: 11 Nov 2023, 08:00 am IST
  • 141

सुबह उठकर वर्कआउट के लिए निकलना और घंटों तक जिम में पसीना बहाना आसान नहीं है। मगर फिटनेस के लिए इस तरह का सेक्रिफाइज़ करना ज़रूरी है। मगर वर्कआउट से लौटने के बाद आप थकान से भर जाते हैं। इसके अलावा मसल्स में होने वाला पेन भी कई बार असहनीय हो जाता है। ऐसे में उचित मील के साथ कुछ देर का आराम करना तो बनता है। मगर क्या ये उचित है। जानते हैं एक्सपर्ट ये ऐसी ही 4 चीजें जिन्हें वर्कआउट(Workout effects) के बाद करना पूरी तरह से है नॉर्मल।

वर्कआउट को लेकर लोगों के मन में कई भ्रांतियां घर कर जाती है। वकआउट के बाद खाना न खाएं, सोएं नहीं बॉडी को स्ट्रेच न करें और न जाने क्या क्या इन सभी सवालों के जवाब के लिए इस लेख को अवश्य पढ़ें। इस बारे में हेल्थ एंड फिटनेस एक्सपर्ट वनीता रंधाना का कहना है कि व्यायाम के बाद कुछ देर आराम करना किसी भी प्रकार से गलत नहीं है। इसके अलावा एनर्जी को रिस्टोर करने के लिए पोस्ट वर्कआउट मील्स अवश्य लें। इससे मांसपेशियों की मज़बूती बढ़ेगी और शरीर में रक्त प्रवाह नियमित होने लगता है। दरअसल, सभी लोगों का शरीर एक दूसरे से अलग होता है। ऐसे में हर व्यक्ति के शरीर के अनुसार उन्हें एक्टिविटीज़ सूट करती हैं।

Healthy diet ke sath exercise bhi zaruri hai
जानते हैं एनर्जी को रिस्टोर करने के लिए पोस्ट वर्कआउट मील्स अवश्य लें । चित्र: शटरस्टाॅक

जानें वो 4 चीजें, जो वर्कआउट के बाद हैं पूरी तरह से नॉर्मल

1. थकान या नींद महसूस होना

मेडिलाइन प्लस के अनुसार एक्सरसाइज के बाद थकान होना सामान्य है। देर तक वर्कआउट करने से आप मानसिक और शारीरिक तौर पर थक जाते है। दरअसल, व्यायाम से मसल कान्टरेक्शन बढ़ने लगते हैं। जो शरीर में आलस्य का कारण बन जाते हैं। ऐसे में कुछ देर का आराम आपके बॉडी एनर्जी को रिस्टोर करने में मदद करती है। इससे मेंटल एलर्टनेस बढ़ जाती है और आप बेहतर प्रदर्शन कर पाते है। थोड़ी देर की नेप से मसल रिकवरी होने लगती है।

2. भूख का बढ़ना

अगर आप भी ऐसा सोचती हैं कि वर्कआउट के बाद कुछ खाने से वज़न बढ़ने लगता है। तो ये पूरी तरह से गलत है। कुछ देर की एक्सरसाइज से शरीर से पसीना बहने लगता है। ऐसे में शरीर को दोबारा से ऊर्जावान बनाने और मसल्स को हेल्दी रखने के लिए मील्स लेना गलत नहीं हैं। प्रशिक्षक की सलाह से हेल्दी डाइट लें और फ्राइंड फूड खाने से बचें। एक्सपर्ट के अनुसार व्यायाम के बाद 1 घण्टे के भीतर खाना अवश्य खाएं। इससे शरीर में कमज़ोरी की समस्या का समाधान आसानी से होने लगता है।

3. मसल क्रैंप्स होना

कुछ देर एक्सरसाइज़ करने के बाद शरीर में की मांसपेशियों में खि्चाव आने लगता है। पूरी बॉडी के स्ट्रेच होने से बाजूओं से लेकर टांगों तक पूरे शरीर में दर्द का अनुभव होने लगता है। इससे शरीर खुद को कमज़ोर और थकान से भरा महसूस करने लगता है। अगर आपने बतौर फ्रैशर वर्कआउट शुरू किया है, तो ये दर्द कई दिनों तक शरीर में बना रह सकता है। एक्सरसाइज़ से मसल्स में होने वाली ऐंठन पूरी तरह से सामान्य है।

Muscle cramps ke liye yeh tips follow karein
इन टिप्स को फॉलो करके मसल्स क्रैंपस से मुक्ति पा सकती हैं। चित्र-अडोबी स्टॉक

4. ज्यादा प्यास लगना

शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए पानी अवश्य पीएं। इससे शरीर में होने वाली पानी की कमी को दूर किया जा सकता है। दरआल, वर्कआउट के समय पसीना बहने से गला सूखने लगता है। पानी पीने के बाद शरीर में दोबारा ये एनर्जी महसूस होती है। कुछ लोग वॉटर रिटेंशन के डर से वर्कआउट के बाद पानी पीने से कतराते हैं, जो पूरी तरह से गलत है।

ये भी पढ़ें- नॉक नीज़ ने तकलीफदेह बना दिया है डेली रुटीन, तो इन एक्सरसाइज़ से करें दिन की शुरुआत

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

  • 141
लेखक के बारे में
ज्योति सोही ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख