फिजूल खर्च से बचना है तो घर पर मौजूद इन चीजों से करें बालों पर केराटीन ट्रीटमेंट

बालों को मुलायम बनाने के लिए कई केमिकल्स को बालों पर अप्लाई किया जाता है। जानते हैं कि बालों का रूखापन दूर करने के लिए आप किस प्रकार इन इंगरीडिएंटस का इस्तेमाल करके घर पर केराटीन ट्रीटमेंट ले सकती हैं।
Home keratin treatment ka iss tarah karein prayog
होम केराटीन ट्रीटमेंट के लिए इन उत्पादों का करें प्रयोग। चित्र- अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 10 Aug 2023, 09:30 am IST
  • 141

बालों को मुलायम और शाइनी बनाए रखने का सपना हर किसी का होता है। इसके लिए अधिकतर लोग कैराटीन ट्रीटमेंट लेने लगते हैं। कैमिकल्स से भरपूर इस ट्रीटमेंट को लेने से न केवल आपके बालों का रूखापन दूर होता है बल्कि बालों के टैक्सचर में भी सुधार महसूस होने लगता है। मगर बालों में ये रौनक केवल तीन महीनों तक ही टिकी रहती है। उसके बाद बाल दोबारा से रूखे और फ्रीजी नज़र आने लगते हैं। जानते है कि किस प्रकार इन इंगरीडिएंटस का इस्तेमाल करके आप घर पर केराटीन ट्रीटमेंट (DIY keratin hair treatment )ले सकती हैं।

इस बारे में पायल हबर्स की फाउंडर और ब्यूटी एक्सपर्ट पायल सिन्हा का कहना है कि सूखे आंवले, शिकाकाई, दही, शहद और एलोवेरा जेल बालों को हेल्दी बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। इससे बाल शाइनी बनते हैं। साथ ही बालों के टूटने की समस्या कम होने लगती है। इन जड़ी बूटियों और नेचुरल इंग्रीडिएंटस का नियमित प्रयोग स्कैल्प इचिंग और बैक्टीरियल इंफैक्शन से राहत पहुंचाता है। अगर आप घर पर कैरोटीन लेना चाहती है, तो इन चीजों का इस्तेमाल करके अपने बालों को मुलायम और ग्लोई बना सकती हैं।

होम केराटीन ट्रीटमेंट के लिए इन उत्पादों का करें प्रयोग

1. जड़ी बूटियों का पाउडर

सबसे पहले एक बाउल में दो चम्मच भृंगराज पाउडर, 1 चम्मच हिबिस्कस पाउडर और 1 चम्मच आंवला पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

अगर आपको बालों पर स्कैल्प इंफेक्शन है, तो उसके लिए आधा चम्मच नीम का पाउडर भी मिला सकती है। इससे संक्रमण पनपने का खतरा कम होने लगता है।

baalon ke liye faydemand hai amla
आंवला का उपयोग बालों के लिए फायदेमंद है। चित्र शटरस्टॉक

2. तेल का इस्तेमाल

इसके बाद अब पाउडर को पेस्ट की फॉर्म में लाने के लिए बाउल में दो चम्मच नारियल का तेल और दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिक्स कर दें। इसे अच्छी तरह से हिलाकर पेस्ट बना लें।

अगर आपके बालों में रूखापन बहुत ज्यादा है, तो इस लेप में कुछ बूंदे कैस्टर ऑयल की भी मिक्स कर लें। इससे आपके बालों का नरिशमेंट होता रहेगा।

पोल

टैनिंग से बचने का आपका विश्वसनीय तरीका क्या है?

3. व्हे वॉटर करें इस्तेमाल

अब इस घोल को हेल्दी बनाने के लिए व्हे वॉटर डालें। व्हे वॉटर उस पानी को कहते हैं, जो दूध फटने के बाद पनीर को अलग करके पानी बच जाता है।

इसे तैयार करने के लिए आप दूध उबलने के बाद उसमें 1 चम्मच दही मिला दें। इससे दूध का पनीर बनने लगता है। साथ ही कुछ पानी भी अलग होने लगता है।

उस पीले पानी को व्हे वॉटर कहा जाता है। इसके स्थान पर आप एक अण्डा भी लेप में एड कर सकते हैं।

4. एलोवेरा जेल

अब हेल्दी लेप तैयार करने के बाद उसमें 2 चम्मच ताज़ा एलोवेरा जेल को भी मिक्स कर दें।

एलोवेरा जेल बालों के टैक्सचर को बेहतर बनाती है और इसमें मौजूद प्रापर्टीज बालों को भी मज़बूत करते हैं।

पूरी तरह से तैयार होने के बाद इसे बालों में लगाएं। इससे बालों को नई जान मिल जाती है।

Hair avashya laraayein
हेयर मास्क बालों को हेल्दी रखता है और नमी बरकरार रहता है। चित्र अडोबी स्टॉक

इस तरह से करें बालों पर अप्लाई

इस लेप को अप्लाई करने के लिए बालों में ऑयलिंग करें और फिर 40 से 50 मिनट के बाद अच्छी तरह से धो लें।

बालों को ड्राय करने के बाद उन्हें सेक्शंस में डिवाइड कर ले। इससे केराटीन ट्रीटमेंट सभी बालों पर एक जैसी होती है।

इसके बाद लेप को बालों के अंदर तक अच्छी तरह से लगा लें। आप चाहें, तो ब्रश की मदद से इसे बालों पर अप्लाई कर सकते हैं।

बालों की मज़बूती को बढ़ाने के लिए इस लेप को बालों पर लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें। इससे बालों में चमक बढ़ने लगती है।

अब बालों को धो लें और किसी प्रकार के हीटिंग टूल के इस्तेमाल से अपने बालों को बचाकर रखें।

ये भी पढ़ें- बालों में डैंड्रफ की समस्या से हैं परेशान, तो इन नुस्खों का करें प्रयोग

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख